Recurring Deposit Plan: ₹5000 के निवेश पर जबरदस्त मुनाफा जानिए

निवेशक एक महीने में न्यूनतम 100 रूपये तक जमा कर सकता है और अधिकतम 10 के गुणांक में राशि जमा कर सकते हैं। जिन लोगो ने महीने की 15 तारीख या इससे पहले अकाउंट खुलवाया हैं उन्हें 1 से 15 तारीख के बीच एसआईपी डिपॉजिट करनी होगी

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

हालाँकि निवेश करने के लिए बहुत से विकल्प है लेकिन निवेश करने का कौन-सा माध्यम सुरक्षित है यह सबसे बड़ा सवाल है। लेकिन आरडी -प्लान निवेश करने के सुरक्षित विकल्पों ने से एक माना गया है। रेकरिंग डिपॉजिट के अंतर्गत निवेश करने में किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है। इस प्लान में सेविंग अकाउंट से अधिक ब्याज प्राप्त होता है जबकि एफडी के मुकालबे इस प्लान में निवेशक को कम ब्याज प्राप्त होता है। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम निवेशकों को लखपति बना देगी। जानिए कैसे आरडी -प्लान में 5000 रूपये निवेश करके आप जबरदस्त मुनाफ़ा कमा सकते हैं –

जानिए कितने प्रकार के होते है Recurring Deposit – Plan

Recurring Deposit – Plan मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. नियमित आवर्ती जमा – नियमित आवर्ती जमा के तहत एक निश्चित समय के लिए निश्चित राशि जमा की जाती है। उदाहरण के लिए – राम को 5 साल तक 3000 रूपये महीना आरडी-प्लान में जमा करने हैं।
  2. फ्लेक्सी आवर्ती जमा –फ्लेक्सी आवर्ती जमा में अपने अनुसार जमा की जाने वाली मासिक क़िस्त को घटाया बढ़ाया जा सकता है।

Recurring Deposit – Plan की विशेषताएं

  • रेकरिंग डिपॉजिट-प्लान में बचत खाते से अधिक ब्याज मिलता है।
  • आरडी प्लान में एफडी से कम ब्याज प्राप्त होता है।
  • रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश करने से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
  • आरडी-प्लान में निवेश करना सुरक्षित है।
  • आरडी के माध्यम से बैंको से ऋण लिया जा सकता है।
  • आरडी-प्लान में निवेश करने से निवेशक को मूल राशि और ब्याज दोनों प्राप्त होते है।

जानिए क्या है Post Office RD में ब्याज की गणना करने का फॉर्मूला ?

पोस्ट ऑफिस में आरडी के ब्याज की गणना करने के लिए निम्न फार्मूला का उपयोग किया जाता है। ये फार्मूला निम्न प्रकार है –

म = आर [(1+आई)एन – 1] को 1-(1+आई)(-1/3) से विभाजित किया गया

जानकारी के लिए बता दें इस फॉर्मूले में का मतलब है मच्योरिटी, आर का मतलब है भुगतान की गई मासिक किस्तों की कुल संख्या, एन का मतलब है रेकरिंग डिपॉजिट की अवधि और आई का मतलब है Interest Rate यानी ब्याज दर।

संबंधित खबर पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी! बढ़ेगी पेंशन, खत्म होगा भेदभाव, आ गई बड़ी सौगात

पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी! बढ़ेगी पेंशन, खत्म होगा भेदभाव, आ गई बड़ी सौगात

महीने में न्यूनतम इतना निवेश करें

निवेशक एक महीने में न्यूनतम 100 रूपये तक जमा कर सकता है और अधिकतम 10 के गुणांक में राशि जमा कर सकते हैं। जिन लोगो ने महीने की 15 तारीख या इससे पहले अकाउंट खुलवाया हैं उन्हें 1 से 15 तारीख के बीच एसआईपी डिपॉजिट करनी होगी और जिन्होंने महीने की 16 तारीख के बाद अकाउंट खुलवाया है उन्हें महीने के अंतिम वर्किंग डे तक किश्त जमा करनी होगी। अगर कोई व्यक्ति समय से क़िस्त जमा नहीं कर पाता है तो ऐसी स्थिति में हर महीने 1 रूपये के हिसाब से पेनेल्टी जमा करनी होगी। किसी महीने किश्त का भुगतान न किया गया हो तो अगले महीने पहले शेष किश्त जमा करनी होगी उसके बाद ही अगली किश्त की राशि स्वीकारी जाएगी।

ऐसे पाएं ₹5000 के निवेश पर जबरदस्त मुनाफा

रेकरिंग डिपॉजिट प्लान के मुताबिक़ हर महीने 6.2 % ब्याज दर पर 5000 रूपये निवेश करने पर 5 वर्षों के बाद आपको 3.52 लाख रूपये रिटर्न मिलेगा। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें 10 सालों बाद यह रकम बढ़कर 8.32 लाख रूपये हो जायेंगे। इस तरह से आप कुछ सालो के लिए 5000 रूपये निवेश करके जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं। आरडी-प्लान में निवेश करने में कोई जोखिम नहीं है यह पूर्ण रूप से सुरक्षित प्लान है। इस प्लान का फायदा दुनिया भर के लोगो द्वारा उठाया जा रहा है।

उपर्युक्त जानकारी में हमने आपसे Recurring Deposit – Plan : ₹5000 के निवेश पर जबरदस्त मुनाफा जानिए के विषय में सूचना प्रदान की है। इस टॉपिक से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को बुकमार्क कर सकते हैं। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

संबंधित खबर central-government-call-special-session-in-parliament

एक देश, एक चुनाव का बिल लाने की तैयारी में सरकार, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समिति की अध्यक्षता करेंगे

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp