Bombay Meri Jaan: बम्बई मेरी जान का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, एक्शन से भरपूर मुंबई की क्राइम स्टोरी

स्टोरी का ट्रेलर शुरू में 1970 के मुंबई के जबरदस्त दृश्य दिखाता है जिसमे पूरा शहर देखने को मिल जाता है। इसमें दारा कादरी (अविनाश) की जिंदगी को दिखाते है। ये व्यक्ति के क्रिमिनल है जोकि मंबई के एक ईमानदार अधिकारी (केके मेनन) का बेटा है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

जल्द आने वाले वेब सीरीज बम्बई मेरी जान (Bombay Meri Jaan) का ट्रेलर सोमवार को मुंबई में लॉन्च कर दिया गया है। इस अपराध की दुनिया पर आधारित सीरीज में केके मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा एवं निवेदिता भट्ट्चार्य के अभिनय देखने को मिलेंगे। यदि इसका ट्रेलर देखे तो ये 1970 के मुंबई की याद दिलाता है और पूरा मुंबई शहर दिख रहा है।

भारत में पसंद किये जाने वाले एंटेरटेनिंग प्राइम वीडियो की ओर से अपकमिंग क्राइम थ्रिल सीरीज ‘बम्बई मेरी जान’ को रिलीज़ किया गया है। फिल्म को रितेश सिंधवानी, कासिम जगमगिया एवं फरहान अख्तर ने तैयार किया है और इसकी स्टोरी पर एस हुसैन जैदी ने काम किया है। फिल्म को शुजात सौदागर ने डायरेक्ट किया है।

14 सितम्बर को बहुत सी विदेशी भाषाओ के उपशीर्षक के साथ 10 एपिसोड की इस हिंदी सीरीज का प्रीमियर खास तौर प्राइम विडियो पर मौजूद रहेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

स्टोरी का ट्रेलर शुरू में 1970 के मुंबई के जबरदस्त दृश्य दिखाता है जिसमे पूरा शहर देखने को मिल जाता है। इसमें दारा कादरी (अविनाश) की जिंदगी को दिखाते है। ये व्यक्ति के क्रिमिनल है जोकि मंबई के एक ईमानदार अधिकारी (केके मेनन) का बेटा है। ट्रेलर में दारा को हाजी (प्रसिद्ध डॉन हाजी मस्ताना) से मिलते दिखाया गया है और वो क्राइम की दुनिया में एंट्री ले लेता है।

ट्रेलर में एक पिता के दर्द को भी दिखाया गया है जोकि अपनी फैमिली को खोने पर लोकलाज, लालच एवं करप्शन की वजह से बिखरते देखता है। कभी इसको देखकर अजय देवगन की ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ की भी यादें ताज़ा होती है। लेकिन इसके सभी सीन अपने ओरिजिनल आईडिया पर बेस लगते है।

केके मेनन ने पाने किरदान की जानकारी दी

अपनी इस सीरीज को लेकर केके मेनन (Kay Kay Menon) का कहना है – ‘मेरा रोल यानी इस्माइल कादरी मुश्किल है जोकि एक ईमानदार पुलिसवाला और एक प्यार करने वाला पिता है। वह मुंबई शहर को हर क्राइम से आजाद करने के लिए प्रतिबद्ध है तो साथ ही अपनी फैमिली के भी क्राइम सिंडिकेट के मोहरे के रूप में आने के लिए मजबूर है।’

संबंधित खबर heart-of-stone-review-action-movie-for-fans-alia-bhatt-won-hearts-of-indians

Heart of Stone Review: नेटपलिक्स पर एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज़, आलिया ने इंडियन का दिल जीता

अविनाश तिवारी ने अपने चरित्र को बताया

अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) के अनुसार, ‘जिस समय मैंने पहली बार स्क्रिप्ट को पढ़ा और दारा कादरी के चरित्र को पढ़ा, तो मैं एक ही टाइम में आश्चर्यचकित होने के साथ ही झिझक भी रहा था। बम्बई मेरी जान में मेरा रोल ऐसा है जिसे करके का चांस कम ही एक्टर्स को अपने शुरूआती दिनों में मिलता है।

मैंने देखा वो विलन है फिर दारा है, एक एक्टिव यंग युवा है जोकि मानता है कि ईमानदारी एवं परिश्रम से आप अमीर नहीं हो सकते है। कुछ न होने से सभी कुछ (यानी पॉवर) तक का सफर वो भूख के कारण तय कर लेता है। वो ऐसा इंसान है जिसके आगे हर कोई झुकता है और इज्जत देता है। वो अपने को खुनी राक्षस के रूप में बदलता है।

पुराने समय के मुम्बई की स्टोरी दिखेगी

इस वेब सीरीज में दर्शको को 1970 के दौर के मुंबई का समय देखने को मिलेगा। यहाँ पर इस समय की गैंगवार, क्राइम एवं विस्वासघात होना एक सामान्य सी चीज हुआ करती थी। इन सबके बीच एक ईमानदार पुलिसवाला भी है जोकि अपने बेटे को मुफलिसी एवं कठिनाई से आगे बढ़ते हुए जिंदगी में क्राइम की दुनिया का रास्ते चुनते देखता है।

14 सितम्बर को सीरीज दर्शको के बीच होगी

इस सीरीज की स्टोरी को राइटर एस. हुसैन जैदी ने लिखा है वे एक क्राइम जनर्लिस्ट है। सीरीज को रेंसिल डिसिल्वा एवं शुजात सौदागर ने तैयार किया है। सीरीज का निर्माण एक्सेल मिडिया एन्ड इंटरटेनमेंट ने किया है। 14 सितम्बर में ये जबरदस्त क्राइम स्टोरी दर्शको के बीच होगी।

संबंधित खबर Dilip Joshi Life Facts : जेठालाल पास हैं करोड़ों का घर और लग्जरी कारें, जानें क्या है सच

Dilip Joshi Life Facts: जेठालाल के पास हैं करोड़ों का घर और लग्जरी कारें, जानें क्या है सच

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp