Google Voice ने Android और iOS पर लॉन्च किया नया फीचर अब स्पैम मैसेज से मिलेगा छुटकारा! जानें

गूगल में अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर लांच किया है। Android और iOS डिवाइस यूजर्स को स्पैम मैसेज से बचाने के लिए Goggle Voice ने suspected spam message फीचर की शुरुआत की है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Google voice ने अपने suspected spam caller warning फीचर के सामान एकनया फीचर लांच किया है जो SMS मैसेज के लिए है। इस फीचर की सुविधा Android और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इस फीचर से उपयोगकर्ता suspected spam message के लिए अलर्ट प्राप्त कर सकता है। तो चलिए जानते है Google voice का नया फीचर क्या है ? ये किस किस प्रकार कार्य करता है :-

यह भी पढ़े :- Google Map: आप कब कहां गए, कितना समय बिताया, ऐसे चेक करें गूगल मैप हिस्ट्री

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Google Voice

गूगल में अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर लांच किया है। Android और iOS डिवाइस यूजर्स को स्पैम मैसेज से बचाने के लिए Goggle Voice ने suspected spam message फीचर की शुरुआत की है। Google voice का नया फीचर suspected spam caller warning जैसा है परन्तु ये फीचर केवल मैसेज के लिए है। इस फीचर की सहायता से यूजर्स को profile avtaar स्पॉट में दिखाए देना वाला एक्सक्लिमेशन मार्क के साथ सस्पेक्टेड स्पैम मैसेज के बारे में अलर्ट किया जायेगा।

Android और iOS पर लॉन्च किया नया फीचर अब स्पैम मैसेज से मिलेगा छुटकारा! जानें

गूगल में एक ब्लॉग पोस्ट में बताया था यदि आप Google voice का उपयोग करते है तो आपको हमारी suspected spam caller warning के बारे में ज्ञात होगा, हम इस सुविधा को Android और iOS उपकरणों पर एसएमएस मैसेज तक बढ़ा रहे हैं। ये फीचर Android और iOS डिवाइस यूजर्स को suspected spam message के बारे में अलर्ट करेगा। जब भी आपके डिवाइस सस्पेक्टेड स्पैम मैसेज आएगा तो प्रोफाइल अवतार स्पॉट में एक लाल Exclamation Mark (!) दिखाई देगा और मैसेज पूर्वालोकन (Preview) में आसान पहचान के लिए मैचिंग कलर में Suspected Spam भी शमिल होंगे

संबंधित खबर SMS Bombing क्या है, क्या इससे फ़ोन हैक हो जाता है? जानिए क्यों आ रहे हैं आपको OTP वाले इतने मैसेज और इससे कैसे बचें।

SMS Bombing क्या है, क्या इससे फ़ोन हैक हो जाता है? जानिए क्यों आ रहे हैं आपको OTP वाले इतने मैसेज और इससे कैसे बचें।

कैसे करे सस्पेक्टेड मैसेज ब्लॉक (Goggle voice block text messages)

इस नए फीचर में उपयोगकर्ताओं को मैसेज के साथ लेबल दिखाई देंगे और उनके पास दो ऑप्शन होंगे। पहला वे सस्पेक्टेड स्पैम मैसेज को कन्फर्म कर सकते है जो उस नंबर से आने वाले सभी मैसेज को स्पैम फोल्डर में भेज देगा या दूसरा वे लेबल मैसेज को not spam के रूप में चिन्हित कर सकते है, जिसके बाद उस नंबर से आने वाले मैसेज पर स्पैम लेबल प्रदर्शित नहीं होगा।

किसको मिलेगा ये फीचर

यह Spam Text Protection फीचर फ्री और पेड Google Voice Account के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार अभी इन्हे लांच किया जा रहा है और आने वाले कुछ समय में यह सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा।

google voice block number list कैसे चेक करे

  • google voice block number list देखें के लिए आपको गूगल वॉइस ऐप या वेबसाइट में जाना होगा।
  • वहाँ आपको Sign in करना है।
  • blocked user पेज पर जाये।
  • नंबर ढूंढ़ने के लिए खोज फंक्शन में जाये।
  • यहाँ आपको google voice block number list दिख जाएगी।

संबंधित खबर indian youtubers net worth

Indian Youtubers Net Worth : संदीप माहेश्वरी से लेकर सौरभ जोशी तक, जाने इंडियन यूट्यूबर्स की कमाई

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp