भारत सरकार ने कनाडा को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए कनाडा के नागरिको का वीजा सस्पेंड किया

भारत और कनाडा के बीच तनाव का दौर जारी है। खालिस्तान अलगाववाद के कारण से उपजे तनाव के बाद दोनों देशों ने अपने यहाँ से राजनयिकों को निष्कासित किया है। नई खबर के अनुसार भारत ने कनाडा के नागरिको की वीजा सर्विस को अनिश्चित समय के लिए ससपेंड कर दिया है।

भारत ने कनाडा को लेकर अभी तक का सबसे बड़ा फैसला लिया है और यह सब तब शुरू हुआ था जब कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो (Justin Trudeau) ने भारत सरकार पर जगदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने के आरोप लगाए थे। खबरों के अनुसार अभी वीजा सर्विस के लिए किसी ऑफिसियल अलाउंसमेंट की बात नहीं हुई है।

कनाडा में वीजा की रजिस्ट्रेशन का सेंटर चलाने वाली BLS इंटरनेशनल ने इस बात को लेकर अपनी कनाडा की वेबसाइट पर सन्देश जरूर लिखा है। उनके अनुसार, ‘परिचालन कारणों से गुरुवार 21 सितम्बर 2023 से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली लिस्ट तक सस्पेंड किया गया है।’

भारतीय अधिकारी ने बयान नहीं दिया

इस मामले को लेकर एक भारतीय अधिकारी ने सस्पेंड को लेकर पुष्टि तो की किन्तु इस बारे में कुछ भी बयान देने से मना किया है। उनके अनुसार, इसकी भाषा साफ है और ये वही कहना चाहती है जो वह कहना चाहती है। कोरोना महामारी के बाद से ये पहली बार है जब वीजा सस्पेंड हुआ है।

भारत ने एडवायजरी भी जारी की

कुछ समय पहले भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक एडवायजरी जारी की थी जिसके अनुसार कनाडा जाने वाले भारतीयों को सावधान होने की सलाह दी है। उनको ऐसे किसी भी स्थान पर जाने से बचना है जहाँ भारत विरोधी घटनाएँ हो रही हो या होने के अनुमान हो। कनाडा में घृणा के अपराध बढ़ चुके है और जाने में सावधानी रखे।

कनाडा के भारतीय काफी चिंतित

इस खबर के बाद कनाडा में रहने वाले भारतीय परिवार भी चिंतित हो चुके है। उनको भय है कि तनाव बढ़ने से आने वाले समय में विजिटर एवं शिक्षा का वीजा पाने में देर होगी या फिर भारत के छात्रों के वीजा का टाइमपीरियड तय कर दिया जाए।

दोनों सरकारे समाधान खोजे – सुखबीर सिंह बादल

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने प्रतिक्रिया दी है कि बहुत से पंजाबी परिवार कनाडा में जाकर बसे है। पंजाब में भी डर का वातावरण है इस वजह से दोनों देशो की सरकारों को इस मामले पर रास्ता खोजना चाहिए। इनका भारत एवं कनाडा के सम्बन्धो पर असर पड़ रहा है और सिखो को आतंकवाद से जोड़ा जा रहा है।

भारत ने कनाडा से सबूत माँगे

भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी बुधवार को संसद के विशेष सत्र के समय ही गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे। इसके बाद से ही भारत की ओर से कनाडा को लेकर फैसले ले रहा है। अब भारत ने कनाडा को स्पष्ट कह दिया है कि उसने जो भी आरोप भारत की सरकार पर लगाए है उसके सबूत दें।

कनाडा के आरोपों पर भारत का जवाब

भारत ने कनाडा द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप को बेतुका एवं प्रेरित करार देकर अस्वीकृत कर दिया है। इसके बाद कनाडा में भारतीय अधिकारी को निकालने की कार्यवाही की प्रतिक्रिया में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को भी निलंबित किया है। इसी माह में G-20 समिट के दौरान पीएम मोदी और कनाडाई पीएम ट्रुडो के बीच मीटिंग के बाद दोनों देशों के रिश्ते तनाव का शिकार रहे है।

यह भी पढ़ें :- Tech Museum: भारत के इस शहर में खुलेगा टेक म्यूजियम, दिखेगी भविष्य की तस्वीर, सरकार की है ये तैयारी, देखें

कनाडा ने भी एडवायजरी जारी की

इस हफ्ते ही कनाडा सरकार ने भी भारत की यात्रा को लेकर अपने नागरिको के लिए एडवायजरी जारी की है। उन्होंने इसमें सीधे तौर पर जम्मू-कश्मीर एवं पूर्वोत्तर के राज्यों के नाम लिए है। इसके बाद बुधवार में ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर भारतीयों के कनाडा यात्रा पर ‘अत्यधिक सावधानी’ बरतने की बात कही है।

Leave a Comment