कर्मचारियो और पेंशनधारकों के लिए पेन्शन को लेकर केंद्र सरकार CPAO, महंगाई भत्ता, से 3 महत्वपूर्ण आदेश जारी

कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं हैं: CPAO ने पेंशन में चार नई श्रेणियां जोड़ी हैं, महंगाई भत्ता 53% होने की संभावना है, और हाईकोर्ट ने पेंशन को रोकना संविधान का उल्लंघन बताया है, जिससे पेंशनभोगियों को राहत मिली है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

कर्मचारियो और पेंशनधारकों के लिए पेन्शन को लेकर केंद्र सरकार CPAO, महंगाई भत्ता, से 3 महत्वपूर्ण आदेश जारी

कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए तीन महत्वपूर्ण सूचनाएं आई हैं। पहली सूचना के अनुसार, केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) ने पेंशन व्यवस्था में कुछ प्रमुख बदलाव किए हैं। दूसरी सूचना महंगाई भत्ते से संबंधित है और तीसरी सूचना में कर्मचारियों और पेंशनधारकों के पक्ष में हाईकोर्ट का एक महत्वपूर्ण फैसला शामिल है। आइए इन सभी सूचनाओं को विस्तार से समझते हैं।

CPAO द्वारा जारी नया आदेश

केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसे सभी बैंकों को भेजा गया है। इस आदेश के अनुसार, पेंशन में चार नई श्रेणियां जोड़ी जाएंगी:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
क्रम संख्याश्रेणी नामश्रेणी कोड
1अनिवार्य सेवानिवृत्ति (Compulsory Retirement)Q
2इनवेलिड पेंशन केस (Invalid Pension Case)I
3अनुकंपा भत्ता के आधार पर (Compassionate Allowance Case)R
4प्रो-राटा पेंशन (Absorption Pension Case)P
  1. अनिवार्य सेवानिवृत्ति (Compulsory Retirement): जिन कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाती है, उनके पेंशन पेपर पर ‘Q’ लिखा जाएगा।
  2. इनवेलिड पेंशन केस (Invalid Pension Case): सेवा के दौरान चोट के कारण काम करने में असमर्थ हो जाने वाले कर्मचारियों के पेंशन पेपर पर ‘I’ लिखा जाएगा।
  3. अनुकंपा भत्ता के आधार पर (Compassionate Allowance Case): बर्खास्त या हटाए गए कर्मचारियों को अनुकंपा भत्ता के आधार पर पेंशन दी जाती है, इनके पेंशन पेपर पर ‘R’ लिखा जाएगा।
  4. प्रो-राटा पेंशन (Absorption Pension Case): केंद्रीय सेवा छोड़कर अन्य संस्थानों में जाने वाले कर्मचारियों के पेंशन पेपर पर ‘P’ लिखा जाएगा।

सर्कुलर यहाँ देखें: Addition of some new pension categories under OPS

महंगाई भत्ते की खबर

आपका महंगाई भत्ता (DA) AICPI के आंकड़ों के आधार पर बढ़ता है। जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50% हो चुका है। अब जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता बढ़कर 53% होने की संभावना है। यह आंकड़ा लेबर ब्यूरो ऑफ शिमला द्वारा जारी किया गया है।

संबंधित खबर [Domicile] राजस्थान मूल निवास प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें आसानी से

[Domicile] राजस्थान मूल निवास प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें आसानी से

हाईकोर्ट का निर्णय

हाईकोर्ट ने पेंशन से संबंधित एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है, जिसमें कहा गया है कि पेंशन को रोकना संविधान के अनुच्छेद 301 का उल्लंघन है और इसे किसी भी स्थिति में रोका नहीं जा सकता। पेंशनभोगियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण राहत है।

सर्कुलर यहाँ से देखें:  HIGH COURT OF JHARKHAND AT RANCHI 

संबंधित खबर Sign Out of Your Google Account : फोन खो गया सभी डिवाइस से जीमेल लॉगआउट कैसे करें एक ही बार में? जानें

Sign Out of Your Google Account : फोन खो गया सभी डिवाइस से जीमेल लॉगआउट कैसे करें एक ही बार में? जानें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp