ये हैं दुनिया के सबसे अमीर एक्टर इंडिया से कौन कौन है इस लिस्ट में देखें (Top Richest Actors in the World)

दुनिया में सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट जारी की गयी है। जिसमे एक्टर्स की कुल संपत्ति के आंकड़ों को शेयर किया गया है। भारत के लिए गर्व की बात है कि टॉप रिचेस्ट एक्टर्स की सूची में भारत के भी एक अभिनेता का नाम शामिल है

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में सबसे टॉप पर अमेरिकी एक्टर का नाम है, जिनकी नेटवर्थ 8200 करोड़ रूपए है। पूरी दुनिया के अमीर एक्टर की लिस्ट में इंडिया के भी सुपरस्टार एक्टर का नाम शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के टॉप 5 अमीर एक्टर में भारत के किंग खान यानि शाहरुख़ खान का नाम शामिल हो गया है।

ये हैं दुनिया के सबसे अमीर एक्टर इंडिया से कौन कौन है इस लिस्ट में देखें (Top Richest Actors in the World)
Top Richest Actors in the World

ये हैं दुनिया के सबसे अमीर एक्टर इंडिया से कौन कौन है इस लिस्ट में देखें

दुनिया में सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट जारी की गयी है। जिसमे एक्टर्स की कुल संपत्ति के आंकड़ों को शेयर किया गया है। भारत के लिए गर्व की बात है कि टॉप रिचेस्ट एक्टर्स की सूची में भारत के भी एक अभिनेता का नाम शामिल है। चलिए देखते है सबसे अमीर एक्टर की सूची।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जेरी सीनफेल्ड (Jerry Seinfeld)

हॉलीवुड के जाने माने सुपर स्टार जेरी सीनफेल्ड इस लिस्ट में सबसे अव्वल पर है। इनके पास एक बिलियन डॉलर (8200 करोड़ रूपए ) की नेटवर्थ है। एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में भी यह काफी मशहूर है।

टेलर पैरी (Tyler Perry)

रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के एक्टर टेलर पैरी दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इनकी नेटवर्थ 8200 करोड़ रूपए है। ये एक्टर एक्टिंग के साथ साथ गाने लिखने और फिल्म मेकिंग के लिए विख्यात है वैसे तो टेलर पैरी और जेरी सीनफेल्ड की नेटवर्थ समान ही है लेकिन ये दूसरे स्थान पर है।

डेन जॉनसन (Dwayne Johnson)

द रॉक के नाम से फेमस यह एक्टर दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है। डेन जॉनसन नेटवर्थ 800 मिलियन डॉलर (6612 करोड़ रूपए) है।

शाहरुख़ खान (shahrukh khan)

बॉलीवुड में बादशाह नाम से फेमस सुपरस्टार शाहरुख़ खान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। यह भारत के एक मात्रा ऐसे एक्टर है जिनका नाम दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में शामिल हुआ है। शाहरुख़ खान की नेट वर्थ 770 मिलियन डॉलर (6364 करोड़ रूपए) है। शाहरुख़ खान इस लिस्ट में टॉम क्रूज को पीछे छोड़ते हुए लिस्ट में शामिल हुए है। शाहरुख़ खान वर्ल्ड में सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर और एशिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में अव्वल पर है।

संबंधित खबर gadar-2-record-box-office-collection-of-250cr-beats-the-kerala-story-business

Gadar 2 : 6वे दिन फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन, तोड दिया 'द केरल स्टोरी' का रिकॉर्ड

टॉम क्रूज (Tom Cruise )

61 वर्षीय अमेरिकी एक्टर टॉम क्रूज ने भी सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में इन्होने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। टॉम क्रूज की नेटवर्थ 620 मिलियन डॉलर (5125 करोड़ रूपए) है।

जैकी चैन (Jackie Chan)

जैकी चैन एक चायनीज एक्टर है जिन्होंने हॉलीवुड में एक्टिंग करके काफी नाम कमाया है। 69 वर्षीय जैकी चैन इस लिस्ट में छठे स्थान पर है। इनकी नेटवर्थ 520 मिलियन डॉलर (4298 करोड़ रूपए ) है।

जॉर्ज क्लूनी (George Clooney)

हॉलीवुड के अभिनेता जॉर्ज क्लूनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस लिस्ट में इनका नाम सातवे नंबर पर है। इनकी नेटवर्थ 500 मिलियन डॉलर (4132 करोड़ रूपए) है।

रोबर्ट डी नीरो (Robeert De Niro)

दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में आठवे नंबर यानि सबसे नीचे रोबर्ट डी नीरो का नाम है। बॉलीवुड के इस एक्टर की नेटवर्थ 500 मिलियन डॉलर (4132 करोड़ रूपए) है।

संबंधित खबर Kantara Hindi OTT Release Date Watch on Amazon Prime, Netflix

कांतारा मूवी ओटीटी रिलीज डेट - Kantara Hindi OTT Release Date: Watch on Amazon Prime/Netflix

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp