Gadar 2 : 6वे दिन फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन, तोड दिया ‘द केरल स्टोरी’ का रिकॉर्ड

कोरोना महामारी के बाद से ही हिंदी फिल्मो की हालत ख़राब रही है। ज्यादातर मूवी किन्ही कारणों से फ्लॉप ही रही। 2023 में फिल्मो की स्थिति को शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' ने ठीक किया। अब ग़दर 2 ने देशभर में अपनी धूम मचाई है

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

gadar-2-record-box-office-collection-of-250cr-beats-the-kerala-story-business

अपनी रिलीज़ के छठें ही दिन ग़दर 2 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए और बुधवार को भी अपना जादू बरक़रार रखते हुए 34.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया। इसी के साथ ही ग़दर 2 ने बहु चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के लाइफटाइम कलेक्शन (242.20 करोड़) को भी पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। अब सनी दियोल भी काफी खुश है।

सनी और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा बुलंद कर रखा है। अभी फिल्म हर एक दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने अपने 6वे दिन में ही 250 करोड़ की कमाई के आंकड़े को तो छू लिया है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ग़दर 2 की छठवें दिन का कलेक्शन

निर्देशक अनिल शर्मा की ‘ग़दर-2 : द कथा कन्टीन्यूज’ के सभी एक्टर्स जैसे सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा आदि ने अच्छा अभिनय किया है। इसी का नतीजा है कि फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो रही है। वैसे ग़दर 2 से सभी को यही आशा थी कि यह फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी किन्तु फिल्म ने जिस तरह का बिज़नेस किया है उसकी किसी को जरा भी उम्मीद नहीं थी।

पठान के कलेक्शन से मात्र 15 प्रतिशत पीछे

इस समय ग़दर 2 सिंगल स्क्रीन पर ऐतिहासिक तरीके से कब्ज़ा करने के बाद कलेक्शन के मामले में धूम मचा रही है। अब बिज़नेस के मामले में ग़दर 2 के सामने सिर्फ पठान के रिकॉर्ड को ब्रेक करना ही रह गया है। अपने 6 दिनों की परफॉरमेंस के बाद शाहरुख़ खान की फिल्म पठान से 15 प्रतिशत ही पीछे है। पठान (हिंदी) से ग़दर 2 के कलेक्शन के आँकड़े है – 6वे दिन पठान का कलेक्शन 306.50 करोड़ और ग़दर 2 की 6वे दिन कलेक्शन 262.48 करोड़, यानी 15% पीछे।

2023 में सर्वाधिक कमाई वाली दूसरी फिल्म

बॉलीवुड फिल्मो के लिए साल 2023 कुछ खास अच्छा तो नहीं गया है। इसी बीच गदर 2 ने इस साल अच्छा ख़ासा बिज़नेस करके कमाई के नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। अभी तक फिल्म ने 262.48 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। अभी तक इस साल 3 फिल्मो ने ही 200 करोड़ के कलेक्शन के आंकड़े को छुआ है। इसमें सबसे आगे है शाहरुख खान की ‘पठान’ (543.05 करोड़), अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ (242.20 करोड़) और इनके बाद सनी दियोल की ‘ग़दर-2’ (261.35 करोड़)।

बॉलीवुड और सनी दोनों का कमबैक

कोरोना महामारी के बाद से ही हिंदी फिल्मो की हालत ख़राब रही है। ज्यादातर मूवी किन्ही कारणों से फ्लॉप ही रही। 2023 में फिल्मो की स्थिति को शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ ने ठीक किया। अब ग़दर 2 ने देशभर में अपनी धूम मचाई है और हालत यह है कि दर्शको को खाली शो की टिकट भी नहीं मिल पा रही है। देश के अधिकांश सिनेमाघर फुल ही है और सभी लोगो पर ग़दर 2 का जूनून दिख रहा है।

ऐसी सफलता के बाद सनी देयोल भी काफी खुश है और 200 करोड़ का आँकड़ा पार करने पर उन्होंने फिल्म की टीम के साथ सेलिब्रेशन भी किया। खास बात यह भी है कि सनी की यह पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ इस साल थिएटर्स में भी फिल्म के कारण रौनक लौट आई है और सनी के करियर को कुछ संजीवनी भी मिली है।

300 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीदे

अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन से गदर 2 ने रिकॉर्ड कलेक्शन करके दिखाया है। 15 अगस्त के दिन फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन किया था। अब सभी को फिल्म के दूसरे वीकेंड का इंतज़ार है जिसमे फिल्म के अच्छे कलेक्शन की काफी उम्मीदे है। ऐसा लगता है कि ग़दर 2 इसी तरह से कमाई करके 300 करोड़ के आँकड़े को भी काफी आसानी से पार कर लेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp