न्यूज़

ब्रिटनी स्पीयर्स की तीसरी शादी का 14 महीने में ही तलाक, पति सैम असगरी ने तलाक याचिका दायर की

मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने 14 महीने पहले ही ईरानी मूल के सेम असगरी से शादी की थी। अब बुधवार को ब्रिटनी ने कोर्ट में अपने तलाक की याचिका को दायर कर दिया है। वे अपने तलाक लेने की मुख्य वजह आपसी मतभेद बता रही है। इस समय ब्रिटनी की उम्र 29 साल और असगरी की उम्र 41 साल है। साल 2021 के सितम्बर महीने में दोनों में सगाई और अगले साल जून में शादी हुई थी।

इसी साल आई रिश्ता खराब होने की खबरे

इसी साल ही अमेरिकी टैबलॉयड में दोनों के बीच शादी को लेकर परेशानी की खबरे आ रही थी। वैसे ब्रिटनी को मात्र 16 साल की ही उम्र में सुपर स्टारडम मिला था जब उनका सांग – ‘बेबी हिट मी मोर टाइम’ ग्लोबली हिट हुआ था। हॉलीवुड की यह कामयाब गायिका ज्यादातर अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर खबरों का हिस्सा रहती है। लेकिन अब उनको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

खबरों के मुताबिक इस सिंगर की तीसरी शादी भी ख़त्म होने के कगार पर है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने मात्र 14 महीने पहले ही इस शादी को किया था, जिसमे अब तलाक तक की नौबत आ चुकी है। वैसे दोनों लोगो की ओर से इस तलाक के लिए कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इनके तलाक को लेकर अफवाहों का सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है।

5 साल डेटिंग और 14 महीने में तलाक

सिंगर के तलाक की खबरे तब से आने लगी जब उनको बिना वेडिंग रिंग के देखा जाने लगा। इस घटना के बात से ही अनुमान लगाया जाने लग कि ब्रिटनी शायद तालक लेने की तैयारी में है। ध्यान रखें 41 साल की इस हिट सिंगर और डांसर उम्र में छोटे सैम असगरी से 5 साल की डेटिंग के बाद शादी कर ली थी।

दोनों के बीच में मतभेद की खबरे

खबरे है कि इन दोनों के बीस में मार्च महीने से ही खटास आने लगी थी। एक रिपोर्ट का कहना है कि गायिका ने अपन पति पर किसी अन्य महिला के साथ रिलेशन में होने की बात कही है। इस वजह से ही दोनों के बीच में दूरियाँ पैदा होने लगी। एक अन्य खबर के अनुसार दोनों के बीच किसी धोखाधड़ी के कारण से भी काफी मतभेद पैदा हुए है। ब्रिटनी ने तलाक के दावे को दाखिल करते समय पति असगरी से ‘समझौते के अयोग्य मतभेद’की बात कही है।

सैम असगरी ने सफर ख़त्म होने की पोस्ट लिखी

ब्रिटनी ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट अपर शादी ख़त्म होने को लेकर कुछ बाते भी शेयर की है। उनके पति सैम असगरी ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर लिखा था – “उन्होंने और ब्रिटनी ने शादी के 14 माह बाद अपना ‘एक साथ सफर’ ख़त्म करने का निर्णय किया है। 6 सालो के प्यार और एक-दूसरे के लिए कमिटमेंट के बाद उन्होंने और उनकी पत्नी ने एक साथ अपनी यात्रा ख़त्म करने एक फैसला लिया है।”

तलाक की खबरों के बीच में ही पति सैम ने दोनों के बारे में आ रही खबरों को लेकर हो रही परेशानी की बात भी कही है। वे कहते है कि इस बारे में कोई भी बकवास बाते न करें। वे मिडिया से अपील करते है कि इस बात को लेकर गोपनीय एवंदयालु विचार की सोच रखें। ब्रिटनी ने अभी ज्यादा कुछ न कहते हुए एक पोस्ट से बताया कि वो एक नया घोडा खरीद रही है।

ब्रिटनी की 2 शादियाँ टूट चुकी है

ब्रिटनी ने अपनी पहली शादी साल 2004 में एलन एलेक्जेंडर से की थी और इसी साल दोनों अलग हुए। फिर उनकी शादी केविन से 2004 में ही हो गई किन्तु ये शादी 2007 तक ही चली।

इन सभी खबरों के बीच ब्रिटनी के प्रशंसक बहुत दुःखी भी है और लोगो ने सभी कुछ ठीक होने के लिए प्रार्थनाएँ भी की है। काफी लोग सोशल मिडिया पर उनके समर्थन में पोस्ट और फोटो साझा कर रहे है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते