नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई, साथ ही पेरिस ओलम्पिक में भी क्वालीफाई किया

भारत की ओर से एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार खेल दिखाया है। इस तरह से उन्होंने (Neeraj Chopra) जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल मैच में अपना स्थान बनाया है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

World Athletics Championships 2023 : भारत के नए एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर करिश्मा करते हुए वर्ल्ड एथलीट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। Neeraj Chopra ने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मी. की दूरी तक भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इसके बाद 27 अगस्त के दिन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन का फाइनल मैच का आयोजन होने वाला है।

भारत की ओर से एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार खेल दिखाया है। इस तरह से उन्होंने (Neeraj Chopra) जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल मैच में अपना स्थान बनाया है। अभी इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में नीरज के साथ विश्वभर के 37 Javelin Throw के खिलाडियों ने हिस्सा लिया था।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पेरिस ओलम्पिक के लिए भी क्वालीफाई हुए

इस सत्र में नीरज चोपड़ा ने ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और इससे पहले उनका सीजन में सर्वश्रेष्ठ परफॉरमेंस 88.67 रहा था। इस तरह से नीरज चोपड़ा ने साल 2024 में होने वाले पेरिस ओलम्पिक के लिए भी क्वालीफाई किया है। अगले साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस ओलम्पिक होने वाले है।

नीरज चोपड़ा को ग्रुप-ए में स्थान मिला था जिसमे इस समय के वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स एवं जूलियन पीटर्स भी थे। वही ग्रुप-B में पकिस्तान की ओर से अरशद नदीम एवं जैकब वाडलेच जैसे उम्दा खिलाडी भी थे। इस चैम्पियनशिप के फाइनल में स्थान पाने के लिए ऑटोमेटिक क्वॉलिफिइंग पॉइंट 83 मी. रखे गए थे। ये पॉइंट नीरज चोपड़ा के लिए काफी सरल सिद्ध हुए। उनके अतिरिक्त ग्रुप-A में कोई भी इस ऑटोमेटिक पॉइंट को पार नहीं कर पाया।

डीपी मनु का भी अच्छा प्रयास

इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा के साथ ही इण्डिया के ही डीपी मनु ने भी उनके ग्रुप से ही हिस्सा लिया था। मनु ने अपने पहले चांस में 78.1 मी.की डिस्टेंस तक ही भाला फेंका था किन्तु दूसरे ही प्रयास में बढ़ोत्तरी दिखाते हुए मनु ने 81.31 मी. की डिस्टेंस पर थ्रो किया। किन्तु नीरज ही अपने ग्रुप में शीर्ष पर आये और मनु ने तीसरा स्थान पाने में सफलता पाई। मनु से आगे जर्मनी के जूलियन वेबर ने दूसरा स्थान पाया।

संबंधित खबर Mohammed Shami celebrated receiving Arjuna Award with family

मोहम्मद शमी ने परिवार के साथ मनाया अर्जुन अवॉर्ड मिलने का जश्न, लिखा ये भावनात्मक नोट

ओलम्पिक के क्वालिफाइंग मापदण्ड ये है

नीरज वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जैवलिन थ्रो करके एक ही बारे में 2 टारगेट पा लिए है। शुक्रवार को हुए क्वालिफाइंग मैच में नीरज ने पहले ही थ्रो में 88.77 मी तक थ्रो करके अपने दोनों लक्ष्य पाए, इस दौरान उन्होंने अपने ग्रुप के सभी खिलाडियों से श्रेष्ठ थ्रो की और पेरिस में होने वाले ओलम्पिक 2024 में भी अपनी जगह सुनिश्चित कर दी है। दरअसल पेरिस ओलम्पिक के लिए क्वालिफाइंग पॉइंट 85.50 मी. रखा गया है और क्वालीफाईंग विंडो 1 जुलाई से ओपन है।

neeraj-chopra throw
neeraj-chopra throw

नीरज करेंगे अभिनव बिंद्रा की बराबरी

2022 में अमेरिका के विश्व चैम्पियन में नीरज को सिल्वर मेडल मिला था और इस बार के लिए उनका नाम गोल्ड मेडल के प्रबल दावेदार में आता है। इस प्रतियोगिता में किसी भी थ्रोअर को प्रबल दावेदार तो नहीं कह सकते है। यदि नीरज इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतते है तो वे निशनेबाज अभिनव बिंद्रा के पश्चात ओलम्पिक एवं विश्व चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत रूप से गोल्ड पाने वाले दूसरे इंडियन होंगे।

फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला हो सकता है

चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा के साथ डीपी मनु और किशोर जेना ने भी इंट्री पा ली है। तो दूसरी ओर पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में कुल 12 ही खिलाड़ी जगह बना पाए है। इस तरह से फाइनल में 3 इंडियन और 1 पाकिस्तानी खिलाड़ी पहले स्थान के लिए संघर्ष करेंगे।

वर्ल्ड चैम्पियनशिप जैवलिन थ्रो खिलाडियों की लिस्ट

नीरज चोपड़ा (भारत) – 88.77 मीटर (सीजन बेस्ट)
नदीम (पाकिस्तान) – 86.79 मी (सीजन बेस्ट) 
वाडलेज्च (चेक गणराज्य) – 83.50 मी
वेबर (जर्मनी) – 82.39 मी
माटुसेविसियस (लिथुआनिया) – 82.35 मी
मनु (भारत) – 81.31 मी

संबंधित खबर [Motera Stadium] विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, भारत में हैं जानें।

[Motera Stadium] विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, भारत में हैं जानें।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp