मोहम्मद शमी ने परिवार के साथ मनाया अर्जुन अवॉर्ड मिलने का जश्न, लिखा ये भावनात्मक नोट

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया। शमी (Mohammed Shami) को यह अवॉर्ड उनके पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 में शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया। शमी ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए थे। ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया। शमी (Mohammed Shami) को यह अवॉर्ड उनके पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 में शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया। शमी ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए थे।

शमी ने मंगलवार को अपने गांव अमरोहा में परिवार और दोस्तों के साथ अर्जुन अवॉर्ड मिलने का जश्न मनाया। इस अवसर पर उन्होंने एक भावनात्मक नोट (Shami wrote a note on the award) भी लिखा।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह अवार्ड मेरे लिए बड़ा सम्मान – मो. शमी

शमी ने अपने नोट में लिखा, “मैं आज बहुत खुश हूं कि मुझे अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। यह अवॉर्ड मेरे परिवार, दोस्तों, कोच और सभी प्रशंसकों के लिए है। मैं उन सभी का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की।”

शमी ने आगे लिखा, “मैं अपने माता-पिता और भाई-बहनों का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया। मैं अपने गांव अमरोहा और उत्तर प्रदेश का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे हमेशा प्यार और समर्थन दिया।”

शमी ने आगे भी अच्छा खेलने की बात कही

शमी ने कहा कि वह इस अवॉर्ड को अपने देश और अपने गांव के लिए समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। शमी के परिवार और दोस्तों ने भी उनके अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर उन्हें बधाई दी।

संबंधित खबर लोन ही नहीं इस नौकरी के लिए जरूरी है सिबिल स्कोर, खराब है तो ऐसे सुधारें

लोन ही नहीं इस नौकरी के लिए जरूरी है सिबिल स्कोर, खराब है तो ऐसे सुधारें

शमी के पिता ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा कि शमी ने अपने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।

Mohammed Shami
Mohammed Shami

शमी का यह नोट उनकी मेहनत, समर्पण और खेल के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है। उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार को गर्वित किया है, बल्कि पूरे देश को भी। उनकी इस उपलब्धि पर उनके प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों ने भी बधाई और प्रशंसा की। शमी की यह सफलता आने वाले युवा क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।

अन्य खबरें भी देखें:

संबंधित खबर Kisan Credit Card में अब किसानों को मिलेगा 5 लाख तक का लोन

Kisan Credit Card में अब किसानों को मिलेगा 5 लाख तक का लोन

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp