किसी भी देश की सुरक्षा और शांति को बनाये रखने के लिए खुफिया एजेंसियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आतंकी सुरक्षा और अनेको खतरों से सुरक्षा के लिए ये 24/7 कार्यरत रहती है। इन खुफिया एजेंसी के काम करने के तरीको के बारे में किसी को पता नहीं होता। इनके कार्य करने के तरीके गुप्त रहते है। तो चलिए जानते है दुनिया तो टॉप 10 खुफिया एजेंसी की लिस्ट
ये हैं दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां
देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा को बनाये रखने के लिए हर देश के पास अपनी खुफिया एजेंसी होती है जो बेहद शक्तिशाली और खतरनाक होती है। खुफिया एजेंसी बाहरी और आतंरिक आतंक को रोकने में मदद करती है। देश के नागरिको, दस्तावेजों और समस्त खुफियां बातो की रक्षा की जिम्मेदारी भी खुफिया एजेंसी की होती है और यह सीमा की आतंक से रक्षा भी करते है। सभी खुफियां एजेंसी अपना कार्य शांत तरीके से करते है। तो चलिए जानते है दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसी के बारे में :-
सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) America
सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी अमेरिका की खुफिया एजेंसी है, जिसकी स्थापना राष्ट्रपति हैरी ए टूमैन ने 18 सितम्बर 1947 में की गयी थी। यह एजेंसी 4 हिस्सों में विभाजित है। इसका मुख्यालय वाशिंगटन के निकट वर्जीनिया में स्थित है। यह एजेंसी साइबर क्राइम, आतंकवाद रोक के साथ साथ देश की सुरक्षा का अभी कार्य करती है।
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) India
रॉ की स्थापना 1968 में की गयी थी, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। भारत की ये रॉ खुफिया एजेंसी विदेशी मामलों, अपराधियों, आतंकियों के बारे में पूरी जानकारी रखती है। इस एजेंसी ने कई आतंकी हमलो को नाकाम किया है।
इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) Pakistan
इंटर सर्विस इंटेलिजेंस पाकिस्तान की एक खुफियां एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1948 में की गयी थी। इसका मुख्यालय इस्लामाबाद में है। एक अमेरिकी क्राइम रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई को खतरनाक खुफियां एजेंसी बताया गया है। वैसे तो आईएसआई पर आये दिन आतंकवाद को बढ़ावा देने आरोप लगते रहते है।
मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 (MI6) UK
मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन 6 यूनाइटेड किंगडम की एक खुफिया एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1909 में की गयी थी। यह सबसे पुराणी खुफिया एजेंसी में से एक है। यह जॉइंट इंटेलिजेंस, डिफेन्स, सरकार के साथ जानकारी साँझा करने जैसे कार्य करते है। देश की संस्थाओ पर नजर रखने का काम भी यह खुफिया एजेंसी करती है।
मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेट सेफ्टी (MSS) चीन
मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेट सेफ्टी चीन की खुफिया एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1983 में की गयी थी। यह एजेंसी काउंटर इंटेलिजेंस ऑपरेशन और विदेशी खुफिया ऑपरेशन को चलाती है।
मोसाद (Mossad) Isreal
मोसाद इजरायल की एकक खुफिया एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1949 में की गयी थी। इसका मुख्यालय इजरायल के तेल अवीव में है। यह आतंकी विरोधी घटनाओ को अंजाम देती है और सीक्रेट ऑपरेशन भी चलाती है। इसका उद्देश्य देश की रक्षा करना है।
नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) USA
नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी अमेरिका की खुफिया एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1952 में गयी थी। इसका मुख्यालय मेरीलैंड में है। एनएसए वैश्विक निगरानी एवं गुप्तचर जानकारी का संग्रह, अनुवाद और विश्लेषण करने का कार्य करती है।
फ़ेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSS) Russia
फ़ेडरल सिक्योरिटी सर्विस रूस की खुफिया एजेंसी है, जिसका गठन 12 अप्रैल 1995 में हुआ था। इसका मुख्यालय मास्को में है। खुफिया मामलों के अलावा एफएसएस बॉर्डर से जुड़े मामलों पर भी गहरी नजर रखती है।
Bundesnachrichtendienst (BND) Germany
जर्मनी की खुफिया एजेंसी Bundesnachrichtendienst का गठन 1956 में किया गया था। इस एजेंसी का नाम दुनिया की सबसे बेहतरीन खुफिया और आधुनिक तकनीकों से लैस एजेंसी में गिना जाता है। इसका मुख्यालय पुलाच में है।
ऑस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलिजेंस सर्विस (ASIS) Austrailia
ऑस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलिजेंस सर्विस ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसी है, जिसकी स्थापना 13 मई 1952 में की गयी थी। इसका मुख्यालय केनबरा में स्थित है।
दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां भारत की रॉ का कौन सा नंबर है जानें
भारत की रॉ (RAW) खुफिया एजेंसी का नाम दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसी में दूसरे नंबर पर आता है। यह खुफिया एजेंसी भारत के सभी खुफियां कार्यो को अंजाम देती है। रॉ का मुख्य कार्य जानकारी एकत्रित करना, आतंकवाद को रोकना व गुप्त ऑपरेशन आदि को अंजाम देना है। इसके साथ ही यह विदेशी सरकारों, कम्पनियों व मानवों से मिली जानकारी पर कार्य करता है।