T20 WC 2024 के लिए जल्द हो सकती है टीम इंडिया का ऐलान! यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में से एक का होगा पत्ता साफ!

T20 WC 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान बहुत उत्साहिता से देखा जा रहा है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन​ गिल के बीच एक का चयन होगा, जो निर्णय क्रिकेट प्रेमियों को उत्साहित कर रहा है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

T20 WC 2024 : जैसा की आप सभी जानते है की 1 जून 2024 से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. जिसके लिए सभी की तैयारियां चल रही है. जिसके लिए अभी तक टी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड की घोषणा नही हुई है. तो कौन कौन इस टीम में शामिल होगा. यह बता पाना अभी मुश्किल है परंतु इस समय सभी खिलाड़ी इस बात को लेकर चिंतित है की वह टीम में सिलेक्ट हो पाएंगे या नही. मई की शुरुआत में इस टीम की घोषणा की जा सकती है. बीसीसीआई के भीतर चर्चा जोरों पर है। सबसे कठिन सवालों में से एक सवाल सलामी जोड़ी के आसपास घूमता है की शुभमन गिल और यशस्वी जैसवाल में से कौन टीम में अपनी जगह बना पाता है.

प्रारंभिक पहेली:

यह तो सभी जानते है की टीम के कप्तान रोहित शर्मा तो इस वर्ल्ड कप में खेलेंगे ही. लेकिन बात यह है की उनके साथ ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर कौन खेलेगा. जिसको लेकर यशवी जैसवाल और शुभमन गिल इन दोनो के बीच में एक को चुन पाना थोड़ा मुश्किल होगा. वैसे तो दोनो ने ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है. लेकिन आप को यह भी बता दे की रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए एक और नाम आगे आया है जिसका नाम विराट कोहली है. 

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मिडिल ऑर्डर को ठीक करना:

संबंधित खबर Chris Gayle: क्रिस गेल का पूरा नाम क्या आप जानते हैं? आज है यूनिवर्स बॉस का जन्मदिन, जानें

Chris Gayle: क्रिस गेल का पूरा नाम क्या आप जानते हैं? आज है यूनिवर्स बॉस का जन्मदिन, जानें

अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करते है तो इसे में मिडिल ऑर्डर में हमे सूर्यकुमार यादव भी देखने को मिल सकते है. जिससे संभावित रूप से रिंकू सिंह के लिए अंतिम ग्यारह में जगह पक्की करने का मौका बनेगा. इस समय में सबसे अधिक कन्फ्यूजन शुभमन गिल और यशस्वी जैसवाल के बीच बना हुआ है. 

फैसले का इंतजार:

अंतिम निर्णय चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है, टीम की घोषणा 1 मई को होनी है। तब तक दोनो का ही नाम कन्फर्म नही है. अब देखा यह जाएगा की आखिर कौन अपनी जगह टीम में बना पाता है.  

संबंधित खबर KKR vs RR Pitch Report: ईडन गार्डन में आज कौन होगा हावी? गेंदबाजों का होगा दबदबा या बल्लेबाजों की होगी धूम?

KKR vs RR Pitch Report: ईडन गार्डन में आज कौन होगा हावी? गेंदबाजों का होगा दबदबा या बल्लेबाजों की होगी धूम?

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp