न्यूज़

आजादी के दिन ग़दर 2 ने इतिहास बनाया, फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई

ग़दर 2 का बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करने का सिलसिला जारी है और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तो फिल्म को और भी ज्यादा अच्छा रिस्पॉस मिल गया है। इसी मूवी के साथ ही ओएमजी 2 ने भी 15 अगस्त के दिन अच्छा कलेक्शन करके दिखा दिया है। अभी ये दोनों ही फिल्मे रिकॉर्ड कलेक्शन करके दिखा चुकी है। लेकिन यहाँ हम बात करेंगे ग़दर 2 मूवी की।

ग़दर 2 की आंधी बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से दिख रही थी। अभी इस मूवी ने 4 दिनों में 173.58 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। वैसे ग़दर 2 और ओएमजी 2 के एक साथ ही रिलीज़ होने पर अनुमान लग रहे थे कि फिल्मो का आमना सामना होने पर कुछ नुकसान हो सकता है। लेकिन इस तरह की बाते सही न हो सकी।

15 अगस्त का दिन रहा फिल्म के नाम

सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अभिनय से भरपूर मूवी ग़दर 2 ने 15 अगस्त के दिन कमाल दिखाते हुए इतिहास में नया ही कीर्तिमान बनाया है। फिल्म ने अपने 5वें दिन उतना कलेक्शन किया है जितना पठान ने अपनी रिलीज़ के दिन किया था। अभी तक फ़िल्मी दुनिया की हिस्ट्री में किसी भी मूवी ने 15 अगस्त के दिन ग़दर 2 जितना कलेक्शन नहीं किया है।

200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ग़दर 2

वैसे तो ग़दर 2 के मेकर्स और स्टार सोमवार के दिन फिल्म की कामयाबी को सेलिब्रेट कर ही रहे थे। किन्तु तब वे नहीं जानते थे कि मंगलवार का दिन उनके लिए एक और सेलिब्रेशन का मौका लेकर आने वाले है। खबरों के अनुसार ग़दर 2 को बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त के दिन बंम्पर 55 करोड़ रुपयों का कलेक्शन मिल गया। इस दिन की कमाई के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर ग़दर 2 ने 228.58 करोड़ रुपयों का कारोबार कर लिया है।

ऐसी सफलता की उम्मीदे नहीं थी – सनी दिओल

ग़दर 2 की कामयाबी से सनी काफी खुश है। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा – ‘मैं सच में काफी खुश हूँ, ग़दर का दूसरा पार्ट करते समय हमने यह नहीं सोचा था कि इसको दर्शक इतना पसंद करेंगे। पहली ग़दर करने के बाद हमारी 2 पीढ़ियाँ गुजर गई और अभी भी लोग पहली बार जितने ही उत्साहित है।

पिता धर्मेंद्र की शोले भी 15 अगस्त में रिलीज़ हुई

बॉलीवुड के इतिहास को देखें तो 15 अगस्त के ही दिन साल 1975 में सनी देओल के पिता अभिनेता धर्मेंद्र की मूवी ‘शोले’ भी रिलीज़ हो चुकी है। लेकिन ग़दर 2 के विपरीत इस मूवी को शुरूआती दिनों में तो कोई खास रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा था। लेकिन अपने दूसरे हफ्ते के बाद शोले मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाना शुरू कर दिया और इसके बाद जो हुआ वो एक हिस्ट्री बन गया।

अभी की बात करें तो 15 अगस्त में सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ साल 2012 और अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ भी साल 2019 में रिलीज़ हो चुकी है। वैसे अक्षय कुमार की ही फिल्मे 15 अगस्त के आसपास ज्यादा रिलीज़ हुई है।

गदर 2 के एक्टर्स और कृ मेंबर की पार्टी

फिल्म की कामयाबी को देखते हुए ग़दर 2 के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स ने मुंबई में एक पार्टी भी रखी। इस पार्टी में सनी देओल, अमीषा पटेल, डायरेक्टर अनिल शर्मा और सह कलाकार उत्कर्ष शर्मा, सिमरन कौर मुख्य रूप से दिखें। यहाँ पर सभी लोगो ने ख़ुशी के साथ फोटो खींचने और खिचवाने का मौका दिया। उनके सेलिब्रेशन में मिडिया से जुड़े लोग शामिल हुए और मिठाइयाँ बाँटी गई।

ग़दर 3 को बनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले – ‘आपको इसके लिए इंतज़ार करना होगा……एकदम इस वाली (ग़दर 2) के जैसा। मेरे और शक्तिमान (फिल्म के राइटर) के मन में कुछ आईडिया आए है। आप इंतज़ार करे सभी कुछ होगा।”

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते