न्यूज़

ग़दर 2 का सन्डे में रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, KGF 2 के रिकॉर्ड को पीछे किया

बहुचर्चित ग़दर 2 मूवी का हिट शो अभी भी जारी है, रविवार के दिन भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लोगो से अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। इस तरह से रिलीज़ के तीसरे ही दिन यानी संडे को मूवी से सबसे ज्यादा कमाई कर ली। अब ग़दर 2 वो कारनामे कर रही है जिसकी शायद कम ही लोगो को उम्मीदे होंगी।

बॉलीवुड की सर्वाधिक क्लासिक मूवी में से एक रही ग़दर के दूसरे पार्ट का लोगो के बीच आने पर इसका रिकॉर्ड तोड़ होना एकदम सुनिश्चित ही था। इस बात की सबसे बड़ी वजह तो पहले पार्ट का ब्लॉकबस्टर होना है। पिछले ही हफ्ते शुक्रवार को मूवी के रिलीज़ होने से पहले ही दर्शको की एडवांस बुकिंग ने कुछ कमाल होने के संकेत देकर सभी को हैरानी में डाला दिया था।

रिलीज़ के पहले दिन ग़दर 2 को 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन मिल गया था। इसके अगले दिन यानी कि शनिवार में ग़दर 2 ने 43 करोड़ रुपए कमाकर बढ़ोत्तरी जारी रखी। किन्तु छुट्टी के दिन रविवार में मूवी के लिए लोगो की एडवांस बुकिंग पिछले 2 दिनों से अच्छी रही। वैसे सभी को अनुमान था कि छुट्टी के दिन ये मूवी उछाल लेने वाली है। लेकिन तीसरे दिन अकल्पनीय एवं अनुमान से अलग ही हुआ चूँकि ग़दर ने कलेक्शन के मामले में दूसरी बड़ी-बड़ी फिल्म्स को पीछे कर दिया।

रविवार में बॉलीवुड की दूसरी सवार्धिक कमाई का दिन

अपने पहले संडे में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली 2 ही मूवी रही है – पठान और केजीएफ 2 (हिंदी)। शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने अपने पहले रविवार में 60.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ऐसे ही यश की मास्टर पीस मूवी केजीएफ 2 (हिंदी) ने अपने पहले रविवार ने 50.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। इस लिस्ट में तीसरी बड़ी फिल्म का नाम है बाहुबली 2 जिसने कि अपने पहले रविवार में 46.50 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली थी।

लेकिन अभी के समय में ग़दर 2 ने अपने पहले रविवार में बॉक्स ऑफिस में सर्वाधिक कलेक्शन के मामले में दूसरा स्थान पा लिया है। तो इस प्रकार से अपने तीन दिनों के प्रदर्शन में ग़दर 2 ने 132 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके दिखा दी है। इस तरह से पहली ग़दर का तारा सिंह 20 साल बाद भी दर्शको के बीच में पहले जितना ही लोकप्रिय है। ग़दर 2 के कमाल ने थिएटर्स में भी रौनक ला दी है और अभी सभी थिएटर्स के शो हाउसफुल जा रहे है।

पहले तीन दिनों में ग़दर 2 का कलेक्शन

पहला दिन [शुक्रवार]- ₹40.10 Cr    
दूसरा दिन [शनिवार]- ₹43.08 Cr    
तीसरा दिन [रविवार]- ₹50 Cr

आजादी के दिन ज्यादा कलेक्शन की उम्मीदे

अब मूवी के भविष्य की बात करे तो एक दिन बाद ही आजादी का पर्व यानी 15 अगस्त है। फिल्म से जुड़े सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस में देशभक्ति के माहौल के बीच दर्शको का थिएटर्स में भारी संख्या में आने की उम्मीदे है। अगर मंगलवार का दिन ग़दर 2 को बेहतरीन कलेक्शन का मौका देता है तो सभी देखना चाहेंगे कि ये फिल्म और कौन-सी फिल्मो के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।

क्या 200 करोड़ का कलेक्शन करेगी ग़दर 2

फिल्म की रिलीज़ की शुरुआत से ही दर्शक अपना भरपूर प्यार लुटा रहे है। अब सनी देओल और अमीषा पटेल की प्रमोशन में की गई मेहनत रंग लाती दिख रही है। अपने 3 दिनों में ही मूवी ने 133.18 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। आगे की बात करें तो फिल्म के चौथे दिन में 34 करोड़ के कलेक्शन के अनुमान लगाए जा रहा है, इस हिसाब से मूवी की टोटल कमाई 169.18 करोड़ रुपए हो जाती है। फिल्म की इस सुनामी में बहुत सम्भावनाएँ है कि फिल्म 200 करोड़ का आँकड़ा 1 हफ्ते में ही छू लेगी।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते