Chris Gayle : जैसा की हम सभी जानते है, क्रिकेट को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। क्रिकेट एक मात्र ऐसा खेल है, जिसे सभी देशों के क्रिकेट प्लेयर्स के द्वारा नेशनल, इंटरनेशनल वर्ल्ड कप के रूप में खेला जाता है।
सभी देशों की टीम मैच खेलती है, उन्ही टीमों में एक टीम का हिस्सा क्रिस गेल भी है। क्रिस गेल वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाडी है, और आईपीएल में क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते है।
यह भी देखें >>>[Motera Stadium] विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, भारत में हैं जानें।
Chris Gayle Birthday
क्रिस गेल का जन्म 21 सितम्बर 1979 को किंग्स्टन जमैका में हुआ था, इनके पिता पेशे से पुलिस थे, और क्रिस गेल की माता पड़ोस में मूंगफली आदि बेचती थी। क्रिस गेल का क्रिकेट करियर 23 साल का रहा। क्रिस ने इन 23 सालों में बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये और सेनचुरी भी बनाई है। वर्तमान समय में क्रिस पूरी दुनिया में यूनिवर्स बॉस के नाम से जाने जाते है।
क्रिस गेल का बचपन बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा है, उन्होंने अपने बचपन में बहुत गरीबी का सामना किया है। बताया जाता है, उन्होंने बचपन में कूड़े की बोतलें चुगने का काम भी किया है।
It's his universe, we're just living in it 🤷♀️
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 21, 2023
Happy 44th birthday to the incredible Chris Gayle!
One of a kind ✨ pic.twitter.com/bHHhBCwsDO
क्रिस गेल का पूरा नाम क्या आप जानते हैं?
Chris Gayle को उनके खेल की वजह से यूनिवर्स बॉस कहाँ जाता है, क्रिस गेल का पूरा नाम क्रिस्टोफर हेनरी गेल है, क्रिस गेल ने अपने कार्यकाल में 483 इंटरनेशनल मैच खेलें है। Gayle का नाम टी20 के बड़े रिकॉर्ड में दर्ज है, गेल ने T20 क्रिकेट में 14 हज़ार रन बनाए है। यह दुनिया के पहले क्रिकेटर है, जिन्होंने इतने रन बनाए है।
आईपीएल में क्रिस गेल ने 4965 रन बनाये है, और इसके अलावा क्रिस गेल का स्ट्राइक रेट लगभग 149 का रहा है। क्रिस गेल कुछ चुनिंदा खिलाडियों में से एक है, जिन्हे सभी क्रिकेट लीग में फैन्स का जमकर प्यार मिला है। क्रिस गेल क्रिकेट के साथ साथ अपनी लक्ज़री लाइफ स्टाइल के लिए भी बहुत फेमस है।
घर चलाने के लिए उठाया कचरा
क्रिस ने अपना जीवन बहुत ही गरीबी में बिताया है, उन्होंने अपना पेट पालने के लिए कूड़ा कचरा भी उठाया है। क्रिस ने यह सब बातें अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। क्रिस ने 1999 में बनाम इंडिया के खिलाफ टी20 से डेब्यू किया और उसके बाद उनकी बल्लेबाजी इतनी खास नहीं थी। परन्तु कुछ समय बाद वो एक चमकते खिलाडी की तरफ उभरते हुए आये, और अपने हुनर और कौशल के दम से उन्होंने लाखों फेन्स का प्यार भी मिला।
गेल को यूनिवर्स बॉस क्यों बोला जाता है –
गेल को यूनिवर्स बॉस उनके पावर हिटिंग गेम खेलने की वजह से यह नाम मिला, वह पिछले कुछ सालों से ऐसे बल्ले से खेलते थे जिसके ऊपर द बॉस का एक स्टीकर लगा हुआ था।
गेल के बल्ले पर यह नाम आईसीसी को पसंद नहीं आया, दरअसल बीते विगत वर्षों में गेल ने बताया की आईसीसी को उनके बल्ले पर यूनिवर्स बॉस लिखा हुआ पसंद नहीं था। जिसके चलते उन्होंने द बॉस लिखवाया था।