ई एस आई (ESI) क्या होता है, ESI में किन बिमारियों का इलाज करा सकते हैं, जानें

यह एक प्रकार की स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसका लाभ प्राइवेट सेक्टर कंपनियों, कारखानों तथा फैक्ट्रियों के employees को दिया जाता है। इसमें कर्मचारी के लिए ई एस आई कार्ड बनाया जाता है। यह एक प्रकार का स्वास्थ्य बीमा है जिसके तहत मुफ्त में कर्मचारियों को लाभ प्रदान किया जाता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कई भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए कई तरह की स्वास्थ्य योजनाएं चलाई जाती है। परन्तु कई बार अलग-अलग वर्गों के लोगो के लिए योजनाएं संचालित की जाती है जिसके तहत उन्हें लाभ प्राप्त हो सके। ऐसी ही एक ई एस आई (ESI) योजना को शुरू किया गया है यह एक प्रकार की स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसका लाभ प्राइवेट सेक्टर कंपनियों, कारखानों तथा फैक्ट्रियों के employees को दिया जाता है। इसमें कर्मचारी के लिए ई एस आई कार्ड बनाया जाता है।

यह एक प्रकार का स्वास्थ्य बीमा है जिसके तहत मुफ्त में कर्मचारियों को लाभ प्रदान किया जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ESI क्या है? इसका लाभ किन्हे प्रदान किया जाता है? ESI रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है? आदि से सम्बंधित प्रत्येक प्रकार की जानकारी को साझा करने वाले है जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ESI क्या होता है?

ESI एक प्रकार का हेल्थ insurance scheme है। इस स्कीम को प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे अधिकारियों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई है। यदि किसी कर्मचारी के साथ दुर्घटना घट जाती है और वह ESI स्कीम से जुड़े हुए है तो उनको इस स्कीम के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। ESI का फुल फॉर्म Employees State Insurance है। देश में सभी प्राइवेट संस्थानों में इस योजना को जारी किया जाएगा जहां पर 10 अथवा 20 से अधिक कर्मचारी काम करते हो। उनको ही इस योजना के माध्यम से मुफ्त में मेडिकल सुविधा दी जाएगी। ESI scheme के तहत कर्मचारियों को चिकत्सा के लाभ के साथ नकद लाभ भी दिया जाता है।

ई एस आई से उपचार

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कुछ राशि Employees State Insurance में जमा करनी होती है। इसके तहत 1948 ESI एक्ट का उपयोग किया जाता है। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन Employees State Insurance काम करता है।

इस योजना के तहत आप छोटी से लेकर बड़ी बीमारी तक का इलाज फ्री में करवा सकते है इसके लिए आपको अपनी कंपनी का कार्ड दिखाना होता है। आप सर्दी, जुखाम की दवाई भी ले सकते है और यदि गंभीर इलाज के लिए ऑपरेशन कराना चाहते है तो वो भी करवा सकते है इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा ई एस आई हॉस्पिटल में भर्ती हो सके।

संबंधित खबर Health Tips Thyroid patients should not consume these things even by mistake, otherwise they may have to repent

Health Tips for Thyroid Patients: थायराइड के मरीज भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, वरना पड़ सकता है पछताना

ई एस आई कार्ड की मदद से आप अपने अलावा अपने परिवार के सदस्यों का भी इलाज करवा सकते है।

ई एस आई रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

योजना के तहत कर्मचारियों को एवं उनके परिवार के सदस्यों को कई प्रकार के लाभ दिए जाएंगे जो नीचे निम्न प्रकार से दिए हुए है।

  • शारीरिक पुनर्वास – कार्य करने के दौरान यदि किसी दुर्घटना में चोट की स्थिति में डिसेबल होने की स्थति में कर्मचारी को कृतिम अंग केंद्र में भर्ती किया जाता है।
  • अंत्यष्टि व्यय – यदि बीमाधारक की मृत्यु होती है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए इस स्कीम के तहत 15 रूपए प्रदान किए जाएंगे।
  • बेरोजगारी भत्ता – यदि बीमाधारक को चोट लगती है और वह अपंग हो जाता है जिसके कारण उसका रोजगार छूट जाता है तो इस स्थिति में उसे 24 माह तक मासिक भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण – यदि कर्मचारी को काम करने के समय में चोट लगती है जिसके कारण वह विकलांग हो जाता है तो इस स्थिति में उसे प्रतिदिन 123 रूपए दिया जाएगा।
  • निशक्तता लाभ – यदि कर्मचारी कुछ समय के लिए अपंग हो जाता है तो उसे ठीक होने के समय तक हार माह पेंशन, तथा हमेशा के लिए विकलांग होने पर मासिक पेंशन दी जाएगी।
  • प्रसूति व्यय- गर्भवती महिलाओं को इस स्कीम के दौरान 7500 रूपए दिए जाएंगे इसका लाभ महिला को दो बार प्रदान क्या जाएगा।
  • वृद्धावस्था चिकित्सा लाभ- बीमाधारक जब रिटायर होता है तो उसे ESI हॉस्पिटल एवं औषधालयों में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाएगा।
  • चिकित्सीय लाभ – योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बीमाधारक और उसके परिवार को चिकत्सा लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • बीमारी का लाभ – यदि बीमाधारक अपनी बीमारी का इलाज कराता है और रोजगार से छुट्टी लेता है तो उसे 91 दिन का नगद भुगतान प्रदान किया जाएगा।

यदि आप भी Employees State Insurance का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा जो नीचे निम्न प्रकार से दी हुई है जिसे आपको फॉलो करना होगा।

  • आवेदक को सबसे पहले ESI की ऑफिसियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमे आपको Employee Login के सेक्शन पर जाकर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Employer Login के लिए username/lin, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को दर्ज करना है। तथा लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा यहां पर आपको employee कॉलम के अंदर एक Register New Ip का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद कंपनी की Employer/Subunit Code Number दिखाई देगा।
  • यदि अधिकारी का पुरानी कंपनी में ESI अकाउंट पहले से है तो आपको Is Ip Already Registration के विकल्प पर yes क्लिक है या फिर no पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको employee’s registration form-1 खुलकर आएगा।
  • अब इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी को ध्यान से भरना है।
  • जानकारी को सही से भरने के बाद declaration के सामने दिए check box के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप ई एस आई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।

ई एस आई सूची देखने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सर्वप्रथम esic की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा वहां पर आपको मैनूबार पर health services के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको esic hospitals (run by ESIC) के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा यहां पर आपको विभिन्न राज्यों के नाम तथा उस राज्यों के Esic द्वारा जो चलाये गए अस्पताल है उनकी लिस्ट खुलकर आएगी।
  • इस तरह से आप ई एस आई सूची देखने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

संबंधित खबर High Cholesterol These important symptoms appear in the nails when cholesterol increases, do not ignore even by mistake

High Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर नाखूनों में दिखते हैं ये जरुरी लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp