Disadvantages of Hair Color: अगर बना रहे हैं बालों में कलर का विचार, तो इससे पहले जान ले इसके कई नुक्सान

हेयर कलर लगाने से बालों को काफी नुकसान पहुँचता है, हेयर कलर में इस्तेमाल कैमिकल्स से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। ज्यादातर हेयर कलर या डाई में अमोनिया का उपयोग होता है जो बालों को नुक्सान पहुँचाता है, इससे बालों की ग्रोथ रुक जाती है और बाल टूटने लगते हैं।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Disadvantages of Hair Color: आज मार्किट में बालों के लिए कई तरह के हेयर कलर या डाई दुकानों में मिल जाती हैं, जिन्हे लोग अपने सफेद बालों को छुपाने या बालों का नया कलर पाने के लिए उपयोग करते हैं, कई लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं जिसका मुख्य कारण उनकी खराब लाइफस्टाइल या बालों की बेहतर केयर ना करना होता है। ऐसे में बालों को फिर से काला करने के लिए लोग डाई या हेयर कलर यूज करते हैं, मगर अब बाल कलर करना एक फैशन सा बन गया है, जिसके चलते लोग अलग-अलग कलर से अपने बालों को रंगने लगे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं हेयर कलर में कई तरह के ऐसे कैमिकल्स होते हैं जो बालों के साथ आपकी सेहत को भी काफी नुकसान पहुँचा सकते हैं। अगर नहीं तो बालों को कलर करवाने से पहले इससे होने वाले नुक्सान के बारे में भी अच्छे से जान लें।

बालों में हेयर कलर लगाने के कई नुक्सान

बालों की ग्रोथ प्रभावित

हेयर कलर लगाने से बालों को काफी नुकसान पहुँचता है, हेयर कलर में इस्तेमाल कैमिकल्स से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। ज्यादातर हेयर कलर या डाई में अमोनिया का उपयोग होता है जो बालों को नुक्सान पहुँचाता है, इससे बालों की ग्रोथ रुक जाती है और बाल टूटने लगते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एलर्जी

कई लोगों के बालों में हेयर कलर और डाई का इस्तेमाल करने से ज्यादातर एलर्जी की समस्या देखने को मिलती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाल कलर कराने के लिए रंगों का ज्यादा इस्तेमाल करने पर एलर्जी हो सकती है। यह समस्या तुरंत नजर नहीं आती, लेकिन बाद में इसका असर शरीर के कई हिस्सों में दिखाई देने लगते हैं, इसलिए कलर या डाई से एलर्जी होने पर इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।

सांस लेने में परेशानी

अस्थमा के मरीजों को कैमिकल वाले हेयर कलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि हेयर कलर में ‘परसल्फेट’ नाम का एक कैमिकल पाया जाता है जो अस्थमा रोगियों के लिए घातक हो सकता है, इसकी गंध से ही रोगी को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।

आँखों को नुक्सान

बालों में उपयोग होने वाला हेयर कलर और डाई बालों पर लगाने से इसका कलर न सिर्फ आपके बालों और स्कैल्प को नुक्सान पहुँचता है, बल्कि यह आपकी आँखों को भी नुक्सान पहुँचाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हेयर कलर लगाने पर यह आँखों में जा सकता है, जिससे आँखों की रौशनी में कम होने लगती है।

संबंधित खबर Eating these things with eggs will cause harm to these body parts

अंडे के साथ कभी भी न खाएं यह चीजें, शरीर के इन अंगों को कर सकता है डैमेज

कैंसर का बढ़ता है खतरा

हेयर कलर और डाई को कई तरह के कैमिकल्स से मिलाकर बनाया जाता है, यह कैमिकल्स हमारी सेहत के लिए बेहद ही हानिकारक हो सकते हैं। इससे जुडी में कई स्टडी में यह गया है की हेयर कलर या डाई में पाए जाने वाले कैमिकल्स कैंसर की वजह बन सकते हैं।

LPG Price: सरकार ने बनाया खास प्लान, इतने रूपये सस्ती हो जाएगी गैस, आम जनता को जल्द मिलेगी खुशखबरी

हेयर डाई या कलर से बचाव

हेयर कलर एयर डाई से होने वाली कई समस्या आपके सहित के लिए नुकसानदायक साबित होती है, ऐसे में अगर आप केवल शौक के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको ऊपर बताई गई कई समस्याओं का समाना करना पड़ सकता है इसलिए यह जरुरी है की बालों पर इसका इस्तेमाल कम किया जाए लेकिन अगर आप सफेद बालों को छुपाने के लिए इसे उपयोग करते हैं तो बिना कैमिकल के हेयर कलर या मेहंदी की पत्तियों और एलोवेरा या नरियल तेल जैसे घरलू नुस्खे भी अपना सकते हैं।

संबंधित खबर Health Tips Thyroid patients should not consume these things even by mistake, otherwise they may have to repent

Health Tips for Thyroid Patients: थायराइड के मरीज भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, वरना पड़ सकता है पछताना

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp