Stomach Pain: अगर आपको भी होता है पेट के बीच हिस्से में दर्द? तो भूलकर भी न करें अनदेखा, ये हो सकते हैं कारण

आजकल लोगों की खराब लाइफस्टाइल और ज्यादा अन्हेल्थी फूड का सेवन ही इसका एक कारण बनता है, वैसे तो पेट में दर्द की समस्या को हर उम्र के लोगों से लेकर बच्चों में भी देखा जाता है

Photo of author

Reported by Shivam Nanda

Published on

Stomach Pain If you also have pain in the middle of the stomach So don't ignore it even by mistake, this could be the reason

Stomach Pain: कई बार बाहर का खाना खाने से पेट में दर्द की समस्या हो जाती है, ऐसे में कई बार हम पेट से जुडी परेशानी को छोटा समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन पेट में दर्द की समस्या केवल गलत या अन्हेल्थी डाइट के अलावा भी और भी किसी बीमारी के कारण हो सकती हैं, जिसका हमे अक्सर पता नहीं चलता। आजकल लोगों की खराब लाइफस्टाइल और ज्यादा अन्हेल्थी फूड का सेवन ही इसका एक कारण बनता है, वैसे तो पेट में दर्द की समस्या को हर उम्र के लोगों से लेकर बच्चों में भी देखा जाता है। कई लोगों को पेट के बीच में हल्का दर्द महसूस होता है, लेकिन वह इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, मगर उन्हें इस बात को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह समस्या आगे चलकर शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकती है, तो चलिए जानते हैं पेट के बीच हिस्से में दर्द होने की असली वजह।

जाने पेट के बीच हिस्से में दर्द होने की वजह

गॉलब्लैडर पथरी

कई बार पेट के बीच हिस्से में दर गॉलब्लैडर पथरी की वजह से भी हो सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि पित्त की थैली में पथरी होने पर पेट में काफी ज्यादा गैस बन जाती है। गॉलब्लैडर पथरी की वजह से आपके पेट के ऊपरी हिस्से में बहुत ज्यादा दर्द महसूस हो सकता है, इसलिए पेट में होने वाले दर्द की समस्या पर एक बार डॉक्टर के पास जाँच के लिए आवश्यक जाएं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Fact Check: क्या 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे सभी सिम कार्ड, जाने पूरा सच

एपेंडिसाइटिस

एपेंडिसाइटिस की वजह से भी पेट के बीच में दर्द हो सकता है, बता दें एपेंडिसाइटिस की वजह से आंतों में इन्फेक्शन, कब्ज पेट में पलने वाले खराब बैक्टेरिया के बढ़ने के कारण अपेंडिक्स में सूजन या इसकी नली में रुकावट आ जाती है। जो पेट के दाहिने निचले हिस्से तक महसूस होता है, यह दर्द लगातार बढ़ता जाता इसे एक मेडिकल एमरजेंसी भी माना जाता है, ऐसे में कई बार हालत खराब होने पर सर्जरी से अपेंडिक्स को हटाया भी जाता है।

पेनक्रियाज में समस्या

पेनक्रियाज हमारे पाचन तंत्र का बेहद ही अहम हिस्सा है, यह शरीर में खाने को ऊर्जा में बदलने का काम करता है, इसमें किसी भी तरह की परेशानी होने पर पेट में दर्द महसूस हो सकता है, इसकी वजह से पेट के बीच के हिस्से में दर्द होता है, इसलिए इसे बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

अपच की दिक्कत

पेट के बीच हिस्से में दर्द होने का एक कारण अपच की समस्या हो सकती है, क्योंकि कई बार अधिक फास्टफूड के सेवन से खाने का पाचन नहीं हो पाता, जिससे अपच होने पर पेट के ऊपरी हिस्से में काफी ज्यादा बैचनी होती है और इसकी वजह से आपका पेट हमेशा भरा हुआ महसूस करता है, इसलिए पेट में दर्द होने पर इसे बिलकुल भी नजरअंदाज न करें।

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

कई बार पेट के बीच के हिस्से में दर्द यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से ग्रसित लोगों में भी देखे जाते हैं। बता दें यह परेशानी अधिकतर महिलाओं में अधिक देखी जाती है, इसके वजह से ग्रसित व्यक्ति को न सिर्फ पेट में दर्द होता है, बल्कि इससे बुखार भी आ सकता है।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp