इस समय अंतरराष्ट्रीय राजनीति में काफी अहम मुद्दा बन चुका भारत-कनाडा विवाद नए-नए मोड़ लेता जा रहा है। इसमें अब भारत का पडोसी देश श्रीलंका भी कूद पड़ा है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी (Ali Sabry) ने बयान दिया है कि कनाडा में कुछ आतंकियों को सुरक्षित टिकाना मिल गया है।
विदेश मंत्री के अनुसार कनाडा के पीएम (Justin Trudeau) के पास अब सबूतों के बगैर किन्ही अपमानित करने वाले आरोपों के लगाने का यही तरीका है। वे कहते है कि ट्रुडो श्रीलंका के लिए भी यही कहेंगे कि श्रीलंका में भी काफी नरसंहार हुआ है जोकि एकदम झूठ है। ये बात सभी को मालूम है कि श्रीलंका में कोई नरसंहार नहीं हुआ है।
ट्रुडो के आरोप अपमानजनक
साबरी ने आगे कहा है कि हमने देखा कि कल ही कनाडाई पीएम किसी नाजी व्यक्ति का भी जोरशोर से स्वागत कर रहे थे। उनके अनुसार ये काफी संदेह का विषय है और हम सभी इसको बीते समय में भुगत भी चुके है। मुझको इसे लेकर कोई आश्चर्य नहीं होता है कि प्रधानमंत्री ट्रुडो कभी-कभी अपमानित करने वाले आरोप लगाते दिखते है।
श्रीलंका का भारत को समर्थन – श्रीलंकन उच्चायुक्त
भारत में मौजूद श्रीलंका के उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा ने कहा है कि कनाडा के आरोपों के बारे में भारत जवाब काफी कड़ा एवं बिना लावलपेट का रहा है। इस मसले पर श्रीलंका भारत को अपना समर्थन देता है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनका देश (श्रीलंका) भी आतंकवाद की वजह से लोगो की हानि देख चुका है और इसको लेकर जीरो टॉलरेंस रखता है।
हम आतंक को लेकर स्पष्ट है – उच्चायुक्त मिलिंडा
भारत की प्रतिक्रिया एकदम सही है और हम इसका समर्थन करते है। मैं अभी 60 वर्ष आयु का हूँ और बीते 40 वर्षो से हम श्रीलंका में आतंक के बहुत से रूप को देख चुके है। हमने अपने बहुत से मित्रो एवं साथियों को इस आतंक में खोया है। मिलिंडा के मुताबिक़ हम सभी मानते है कि आतंक के अकारण से बहुत से लोगो की जाने गई है और इसको लेकर हमारी स्थिति काफी साफ़ है।
भारत पर आरोप से अमेरिका परेशान – अमेरिका
अमेरिका के विदेश मंत्री एन्टनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने भारत पर कनाडा की ओर से लग रहे आरोपों पर गंभीर चिंता जताई है। उनके अनुसार वाशिंगटन भी इस मामले को लेकर ओटावा से सूक्ष्मता से तालमेल बनाए हुए है। वे इस मामले पर जवाबदेही देखने को इच्छुक है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि इस मामले पर अमेरिका ने सीधे भारत से वार्ता की है और इस जाँच को पूर्ण करना है।
कनाडा ने कोई जानकारी नहीं दी – भारत
कनाडाई पीएम ट्रुडो ने कहा है कि उनका देश निज्जर मर्डर केस के सबूत कई हफ्तों पहले ही भारत को दे चुका है। उनके अनुसार कनाडा की इच्छा है कि भारत इस गंभीर मसले में साक्ष्यों की स्थापना के लिए कनाडा की जाँच में भी सहयोग दें।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के दावे को नकारा है और उनके मुताबिक कनाडा से इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिली है। हम साफ़ कर चुके है कि हम किसी भी विशेष जानकारी को देखना चाहते है।
यह भी पढ़ें :- चीन बोर्डर पर भारत सड़क मार्ग का नेटवर्क तैयार कर रहा है, आने वाले 5 सालों में चीन को पीछे होगा
अमेरिका ने जाँच होने की बात दोहराई
कनाडा के खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले पर अमेरिका ने फिर से अपनी बात रखी है कि ये जाँच आगे बढ़ानी होगी और अपराधियों को कड़घरे में लाने की जरूरत है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर के मुताबिक़ पीएम ट्रुडो के आरोप हमे चिंता में डालते है और कनाडा के साथ संपर्क स्थापित किये हुए है।