CG Bhuiya: छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा B1 खसरा पी-II ऑनलाइन निकालें, पूरी प्रक्रिया देखें

राज्य के नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न आएं उसके लिए सभी सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। सरकार ने जमीनी प्रक्रिया को दो भागों भुइया और भू नक्शा में बांटा गया है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

CG Bhuiya : छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र(NIC) द्वारा ऑनलाइन माध्यम से CG Bhuiya सुविधा बनायीं गई है। अब आप ऑनलाइन सेवा से डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा B1 खसरा पी-II ऑनलाइन निकाल सकते है। यह एक कंप्यूटराइज्ड माध्यम द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in पर जाना होगा।

इसे भी पढ़े :- HR old age pension list: हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट ऐसे चेक करें

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CG Bhuiya

राज्य के नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न आएं उसके लिए सभी सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। सरकार ने जमीनी प्रक्रिया को दो भागों भुइया और भू नक्शा में बांटा गया है। राज्य के सभी नागरिक भुइयां डिजिटल द्वारा भू-नक्शा B1 खसरा पी-II संबंधी जानकारी उपलब्ध की गई है।

छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित ऑनलाइन रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

राज्य के नागरिक अब घर बैठे अपनी खसरा, खतौनी का विवरण ऑनलाइन देख सकते है।

संबंधित खबर Toll Tax News Big news for those traveling on the highway, these people will not have to pay toll tax, know what the government said

Toll Tax News: हाइवे पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, इन लोगों को नहीं देना होगा टोल टेक्स, जाने सरकार ने क्या कहा

  • छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिसियल वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर डिजिटल डिजिटल हस्ताक्षरित B1/पी-II आवेदन ऑप्शन पर जाएं।
  • खसरा रिपोर्ट देखने या डाउनलोड करने के लिए अपना ग्राम/ ग्राम क्रमांक चुने।
  • ग्राम चुनने के बाद पूछी गई सभी जानकारी भरे।
  • अब आपको खसरा ‘वार’ या ‘नाम वार’ ऑप्शन में से एक को भरना है।
  • आगे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर रिपोर्ट पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ पर B1 और पी-II फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा। जिसे डाउनलोड कर लीजिए।

छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा B1, खसरा पी-II ऑनलाइन निकाले

भू-नक्शा B1, खसरा पी-II खसरा रिपोर्ट और खसरा नक्शा देखने के लिए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिसियल वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/ पर जाएं।
  • नए पेज पर भू-नक्शा पर क्लिक करें /
  • पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • आगे दिखाई गए नक़्शे में अपने खसरा नंबर पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने खसरा नक्शा की जानकारी आ जाएगी।
  • अब इसे डाउनलोड कर लीजिए।

खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया

नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करके आप खसरा विवरण को आसानी से देख सकते है :-

  • छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर भूमि सम्बंधित जानकारी विकल्प पर जाकर खसरा विवरण के ऑप्शन पर क्लिक कर ले।
  • अगले पेज पर अपने डिस्ट्रिक्ट, तहसील, ग्राम का चयन कर ले।
  • इसके बाद ‘खसरा वार या नाम वार’ के ऑप्शन में से एक को भर लें।
  • इसके बाद आप खसरा विवरण देख सकते है।

संबंधित खबर

'क्या दिन थे ... अमिताभ बच्चन ने 'मील-लंबी कतारों' की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की, 'पहनें' 44 साल की हो गई

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp