आज सुबह ही ऐसी खबर आई जिसने सभी को चौकने पर मजबूर कर दिया। खबर है कि सीआईडी ने आन्ध्रा प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को अरेस्ट कर लिया है। उनको करप्शन के मामले में गिरफतार किया गया है। अभी उनको चिकित्सीय जाँच के लिए एयरलिफ्ट करके नंद्याल हॉस्पिटल ले जाया गया है।
चंद्रबाबू ने मेडिकल जाँच के लिए जाने से इंकार किया है तब कैम्प उनकी चिकित्सीय जाँच कर रही है। इसके बाद वे विजयवाड़ा के कोर्ट में पेशी देंगे। चंद्रबाबू को कौशल विकास निगम स्कैम्प के केस में अरेस्ट हुए है। आपराधिक जाँच विभाग (CID) ने उनको लेकर गैर-जमानती वारण्ट निकलकर आज सुबह ही 6 बजे नंदयाल सिटी से अरेस्ट किया है।
पहले मामले में दर्ज़ FIR में नाम नहीं था
सीबीआई की ओर से 9 दिसम्बर 2021 में कौशल विकास निगम घोटाले को लेकर एफआईआर की गई थी। दर्ज़ रिपोर्ट में 25 अभियुक्तों पर आरोप लगाए गए थे। वैसे दर्ज़ एफआईआर में चंद्रबाबू (Chandrababu Naidu) का नाम नहीं है किन्तु अभी सीआईडी का पक्ष है कि जाँच-पड़ताल में जो तथ्य उनको पता चले है उन्ही के अनुसार चंद्रबाबू को अरेस्ट किया गया है।
चंद्रबाबू के बेटे भी अरेस्ट हुए
इसी बीच आंध्र प्रदेश की पुलिस ने भी चंद्रबाबू के पुत्र पारा लोकेश को भी ईस्ट गोदावरी जिले से अरेस्ट किया है। वो यहाँ पर पदयात्रा के लिए आए हुए था और पुलिस ने उनको विजयवाड़ा जाने की अनुमति नहीं दी। सीआईडी पुलिस उपाधीक्षक एम धनुंजयूडु के द्वारा जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि चंद्रबाबू को सिर्फ कोर्ट से बेल माँगने का हक है।
गैर-जमानती धाराओं में अरेस्ट किया – डीआईजी
डीआईजी ने जानकारी दी है कि पहले उनको एक नोटिस भी दिया गया था जोकि आपराधिक प्रक्रिया संहिता की सेक्शन 50 (1) (2) के अंतर्गत दिया गया है। चंद्रबाबू नायडू को जानकारी दी गई है कि उन्हें सेक्शन 1208, 166, 167, 418, 420, 465, 468, 471, 409, 201, 109 RW 34 एवं 37 IPC एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के दूसरे सेक्शन के अंतर्गत अरेस्ट किया गया है। ये सभी एक गैर-जमानती क्राइम है।
बिना सबूत दिखाए अरेस्ट किया – चंद्रबाबू नायडू
अब चंद्रबाबू की पार्टी के अन्य नेताओं का कहना है कि पुलिस चंद्रबाबू को ओरवाकल हवाई अड्डे से विजयवाड़ा ले जाने की तैयारी में है। इस बीच नायडू अपने अरेस्ट होने की घटना पर आपत्ति जाहिर कर रहे है। वे कहते है उनको बिना सबूतों को दिखाए ही अरेस्ट कर लिया गया है। नायडू के अनुसार, यदि उनको सबूत दिखाए जायेंगे तो वे लॉ के अनुसार सहयोग देने को राजी है।
सभी सबूतों को कोर्ट को सौपा गया – CID
इस मामले को लेकर CID विभाग के अधिकारीयों ने बताया है कि उनके पास इस केस को लेकर पर्याप्त सबूत है जिसको कोर्ट को सौप दिया गया है। ये सभी सबूत और अन्य वस्तुएं रिमाण्ड रिपोर्ट में मौजूद है और उसको विजयवाड़ा ले जाने से पूर्व एक रिमाण्ड रिपोर्ट देंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू किया
चंद्रबाबू के अरेस्ट होने की खबर फैलते ही तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के बड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने तिरुपति के अन्नापूर्णा सरूकुल केंद्र में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वे इस गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बता रहे है। चन्द्रबाबौ के बेटे नारा लोकेश ने भी CID की इस तरह से गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी आपत्ति जाहिर की।
पार्टी कार्यकर्ताओं की भी गिरफ्तारी
नायडू के अरेस्ट होने का विरोध करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की भी पुलिस से झड़प होने लगी। प्रदेश की पुलिस ने माहौल ख़राब न होने के उद्देश्य से TDP नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया है। इसके बाद इस क्षेत्र के डीआईजी रघुराम रेड्डी ने यहाँ पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्ट की तैनाती कर दी है।