eCourt Case Status: ऐसे चेक करें कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन, घर बैठे

भारत सरकार द्वारा लॉन्च पोर्टल की सहायता से अब court case से संबंधित सभी सेवाओं और जानकारीयों को देख सकते है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

eCourt Case Status: देश में छोटे से छोटे विवाद और बड़े से बड़े विवादों का हाल निकालने के लिए कोर्ट का सहारा लिया जाता है। देश में न्याय व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ऑनलाइन सुविधा को उपलब्ध कर दिया गया है जैसे – पेशी ,सुनवाई ,और कोर्ट केस स्टेटस आदि।

कई बार नागरिकों को cash से जुड़े कई कार्यो को करने के लिए कई बार कोर्ट के चक्कर लगाने होते है, जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए court case से जुड़े कार्यो को करने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल पर लॉन्च कर दिया है।

यहाँ जानें : जानिए कार्तिक आर्यन ने कितनी फीस ली थी भूल भुलैया के लिए

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संबंधित खबर Adani Electric Vehicles

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कारोबार में आएंगे अडानी! उबर से मिलाएंगे हाथ, क्या है प्लान?

eCourt Case Status क्या है ?

देश में आय दिन हजारों अपराध होते है, जिसका समाधान निकालने के लिए लोग कोर्ट की मदद लेने है। लेकिन कोर्ट में कई केस आने के बाद cash की सुनवाई/फैसले लेने में अधिक समय लग जाता है। ऐसे में लोगो को अपने cash के फैसले को जानने के लिए कई घंटो तक इंतजार करना पड़ता है। जिस वजह से कोर्ट में कार्य कर रहे अधिकारियों को काम करने में परेशानी होती है। इसी समस्या को देखते हुए नागरिकों का कार्य आसान बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा को उपलब्ध कर दिया गया है। भारत सरकार द्वारा लॉन्च पोर्टल की सहायता से अब court case से संबंधित सभी सेवाओं और जानकारीयों को देख सकते है।

कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर ‘case status’ के विकल्प पर क्लिक कर लीजिए।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां पर आपको ‘6 चरण’ दिए जाएँगे आप अपने अनुसार किसी भी विकल्प का चयन कर लें। और पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरने के बाद ‘submit’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यदि आप ‘case number’ का चयन करते है तो case type,number,year को सही से भर के सबमिट कर लेना है।
  • इस प्रकार से आप कोर्ट केस से संबंधित सभी जानकारी को आसानी से चेक कर सकते है।

सभी राज्यों के कोर्ट के लिंक ऐसे देखें

  • सबसे पहले आपको e -court की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर ‘eCourt Case’ के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां पर आपको देश के सभी राज्यों के हाई कोर्ट के लिंक की सूची दिखाई देगी।
  • अब आप जिस राज्य के court case status को देखना चाहते है या उस कोर्ट के बारें में जानकारी प्रदान करना चाहते है, तो उस लिंक पर क्लिक कर लीजिए।
  • नीचे दिए गए लिंक की सहायता से आप किसी भी राज्य के लिंक पर क्लिक करके court case status देख सकते है।
High CourtWebsite के लिंक
Allahabad High Courtallahabadhighcourt.in
Andhra Pradesh High Courthc.ap.nic.in
Bombay High Courtbombayhighcourt.nic.in
Calcutta High Courtcalcuttahighcourt.gov.in
Chhattisgarh High Courthighcourt.cg.gov.in
Delhi High Courtdelhihighcourt.nic.in
Gauhati High Courtghconline.nic.in
Gujarat High Courtgujarathighcourt.nic.in
Himachal Pradesh High Courthphighcourt.nic.in
Jammu & Kashmir High Courtjkhighcourt.nic.in
Jharkhand High Courtjharkhandhighcourt.nic.in
Karnataka High Courtkarnatakajudiciary.kar.nic.in
Kerala High Courthighcourtofkerala.nic.in
Madhya Pradesh High Courtmphc.gov.in
Madras High Courthcmadras.tn.nic.in
Manipur High Courthcmimphal.nic.in
Meghalaya High Courtmeghalayahighcourt.nic.in
Orissa High Courtorissahighcourt.nic.in
Patna High Courtpatnahighcourt.gov.in
Punjab & Haryana High Courthighcourtchd.gov.in
Rajasthan High Courthcraj.nic.in
Sikkim High Courthcs.gov.in
Telangana High Courttshc.gov.in
Tripura High Courtthc.nic.in
Uttarakhand High Courthighcourtofuttarakhand.gov.in

संबंधित खबर story-behind-celebrating-teachers-day-and-hindi

Teachers Day 2024: शिक्षक दिवस को मनाने की कहानी, इस दिन का महत्व और भाषण देना जाने

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp