PPF या FD :- PPF (Public Provident Fund) और FD (Fixed Deposite) टैक्स सेविंग और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर विकल्प है। बाजार में वैसे तो बहुत सी इन्वेस्टमेंट स्कीम मौजूद है लेकिन निवेश के लिए एक बेहतर और भरोसेमंद स्कीम का चयन करना थोड़ा कठिन काम होता है। इसलिए अधिकतर लोग PPF या FD जैसे सरकारी स्कीम्स पर भरोसा करते है। क्योंकि ये दोनों ही स्कीम बाजार जोखिम से दूर है। अगर आप भी निवेश का प्लान बना रहे हो तो आज हम आपको बतायेगे PPF या FD किस में होगा ज्यादा फायदा :-
यह भी जाने :- EPFO के ब्याज का पैसा कब आएगा? PF अकाउंट में जमा पूरी रकम पर नहीं मिलेगा कुछ भी Interest? जानें ऐसा क्यों होता है
PPF या FD किस में होगा ज्यादा फायदा, यहाँ जानिए पूरी डिटेल
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF)
पीपीएफ में आप 15 साल तक निवेश कर सकते है। 15 वर्ष के समय अवधि पूरी होने के बाद आप स्कीम को 5 साल के लिए 3 बार तक ब्लॉक में बढ़ा सकते है। इसमें निवेश की न्यूनतम सीमा 500 और अधिकतम सीएम 1.5 लाख रूपए होती है। वर्तमान समय में इस स्कीम में 7.1% का ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम में कुछ नियम और शर्तो के साथ PPF को प्रीमैच्योर क्लोज़र किया जा सकता है। इस स्कीम में इनकम और मैच्योरिटी अमाउंट दोनों ही आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स फ्री है। PPF में 15 साल का लॉकिन पीरियड होता है अगर आप मैच्योरिटी से पैसे निकालना चाहते हैं तो, आप निवेश के 6 साल ही पैसे निकाल सकते है।
फिक्स्ड डिपोसिट (FD)
बैंको का फिक्स्ड डिपोसिट (FD) इन्वेस्टमेंट प्लान एक भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्पों में से एक है। एफडी में आप 7 दिन से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते है। बाजार की कंडीशन चाहे जो भी हो इसमें निवेश करने पर आपको तय ब्याज मिलता है। FD में सेविंग अकाउंट से अधिक ब्याज मिलता है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में आम आदमी को 3% से 7.10% और सीनियर सिटीजन को 3.50% से 7.60% तक का ब्याज मिलता है।
PPF या FD किसमें होगा अधिक मुनाफा
इन्वेस्मेंट के लिए दोनों ही बेहतर विकल्प है। लेकिन यदि हम ब्याज दर को देखते है तो वर्तमान समय में PPF स्कीम FD से अधिक ब्याज दे रही है। यदि आप टैक्स बेनिफिट के साथ लॉन्ग टर्म सेविंग करना चाहते है तो आपके लिए PPF बेहतर ऑप्शन है। लेकिन अगर आप फ्लेक्सिब्लिटी के साथ गारंटीड रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तो FD एक बेहतर विकल्प है। वैसे तो आपके गोल्स और सेविंग्स पर निर्भर करता है कि आपके लिए PPF या FD क्या विकल्प ज्यादा बेहतर रहेगा।
यह खबरे भी देखें :
- ये हैं दुनिया के सबसे अमीर एक्टर इंडिया से कौन कौन है इस लिस्ट में देखें (Top Richest Actors in the World)
- BRICS Summit: ब्रिस्क सम्मेलन में पीएम मोदी ने सम्बोधन में इन देशों को सदस्यता देने का समर्थन किया
- Skin Care Tips: सर्दियों में चाहिए ग्लोइंग त्वचा? तो इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, डल स्किन से मिलेगा छुटकारा
- Skin Care Tips: चेहरे के दाग और मुहासों से हैं परेशान? तो इन चीजों में नींबू मिलाकर चेहरे को मिलेगा निखार, ऐसे करें इस्तेमाल
- PM Kisan Scheme: 2000 रूपये चाहिए तो आपके लिए काम की है मोदी सरकार की ये स्कीम, ऐसे उठाएं फायदा