PNB FD Interest Rates: पीएनबी ने लाखों सीनियर सिटीजन्स को दिया तोहफा,अब से खाते में आएंगे ज्यादा पैसे, जाने क्या है खास

पीएनबी ने सीनियर सिटीजन्स के लिए कुछ खास अवधि की ब्याज दरों में इजाफा किया है, बैंक की नई दरें 13 सितंबर से लागू कर दी गई हैं, इसके साथ सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए भी बैंक ने सभी अवधि की ब्याज दारों में इजाफा किया है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

PNB FD Interest Rates: आज हर कोई अपनी सेविंग्स को सुरक्षित करने के लिए एफडी को एक बेहतर विकल्प मानता है, हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में वृद्धि के बाद बहुत से बैंकों ने बह एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की है।

जिनमे से एक पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) भी है यदि आपका भी अकाउंट पीएनबी में है तो बैंक की और से वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया गया है, बता दें बैंक ने सीनियर सिटीजन्स वाली एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है।

पीएनबी की ऑफिसियल वेबसाइट मुताबिक, बैंक द्वारा सीनियर सिटीजन्स वाली एफडी पर लागू की गई नई ब्याज दरें 13 सितंबर 2022 से लागू हो गई हैं। यदि आप भी बैंक की नई ब्याज दरों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से जानते हैं बैंक की नई ब्याज दरों की पूरी जानकारी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी जाने :- Savings Bank Account बंद करने की फीस क्या है ? जानिए 5 बड़े बैंकों में कितना है चार्ज

संबंधित खबर If you have this special note of Rs 1 then you have a chance to become a millionaire

अगर आपके पास है रु 1 का यह स्पेशल नोट, तो आपके पास है लखपति बनने का मौका

सीनियर सिटीजन्स एफडी में इतना हुआ इजाफा

पीएनबी ने सीनियर सिटीजन्स के लिए कुछ खास अवधि की ब्याज दरों में इजाफा किया है, बैंक की नई दरें 13 सितंबर से लागू कर दी गई हैं, इसके साथ सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए भी बैंक ने सभी अवधि की ब्याज दारों में इजाफा किया है।

बात करें पीएनबी की ऑफिसियल वेबसाइट की तो इसके मुताबिक बैंक ने 2 करोड़ रूपये की एफडी की ब्याज दरों पर 0.30 फीसदी का इजाफा किया गया है, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30 फीसदी अधिकतम ब्याज दिया जा रहा है, जिसका लाभ बैंक में एफडी वाले सभी वरिष्ठ और अति वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाएगा।

बता दें बैंक 2 करोड़ से कम की स्वाधि जमा पर 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 4 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, वहीं 46 से 90 दिनों मैच्योर होने वाली एफडी पर 5 फीसदी की ब्याज दर से ब्याज मिल रहा है, जानते हैं बैंक की एफडी पर नए ब्याज दर।

जाने सुपर सीनियर सिटीजन्स को कितना मिल रहा ब्याज

अवधिसीनियर सिटीजनसुपर सीनियर सिटीजन
7 से 45 दिन4.004.30
46 से 90 दिन5.005.30
91 से 179 दिन5.005.30
180 दिन से 270 दिन6.006.30
271 दिन से 1 वर्ष6.306.60
1 वर्ष7.257.55
1 साल से 443 दिन7.307.60
444 दिन7.758.05
445 दिन से 2 साल7.307.60
2 वर्ष से 3 वर्ष7.507.80
3 वर्ष से 5 वर्ष7.007.30
5 वर्ष से 10 वर्ष7.007.30

संबंधित खबर 10 साल में इक्क्ठा हो जायेगा 1 करोड़ रुपया, SIP कैलकुलेशन से समझें, बस ये करना होगा एक्‍सपर्ट ने बताया

10 साल में इक्क्ठा हो जायेगा 1 करोड़ रुपया, SIP कैलकुलेशन से समझें, बस ये करना होगा एक्‍सपर्ट ने बताया

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp