PIB Fact Check: फ्री इंटरनेट डाटा और रिचार्ज का लालच पड़ सकता है भारी, PIB ने किया बड़ा खुलासा

ऑनलाइन फ्री रिचार्ज ऑफर के जरिए लोगों से ठगी के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में ऐसे फ्रॉड लिंक से बचने के लिए पीआईबी ने इन ऑफर के चक्कर में न पढ़ने का संदेश लोगों को दिया है। इसके लिए यह आवश्यक है की आप ऐसे लिंक पर क्लिक न करें।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

PIB Fact Check: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे आज के बढ़ते डिजिटाइजेशन और टेक्नोलॉजी ने डिजिटल कामों को और भी आसान कर दिया है, लेकिन इस डिजिटल जमाने में टेक्नोलॉजी के जितने फायदे देखने को मिल रहे हैं उतना ही इसके नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते हैं।

जिनमे साइबर क्राइम करने वाले बहुत से ठग ऑनलाइन मोबाइल पर लोगों को लिंक भेजकर चोरी और ठगी को अंजाम देते हैं। आजकल देश में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, दरअसल बहुत सी टेलीकॉम कंपनियाँ इंटरनेट यूजर्स के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आती है, ऐसे में यह देखने को मिल रहा है की आकर्षक ऑफर के चक्कर में कई उपभोक्ता धोखा-धड़ी का भी शिकार बन रहे हैं,

यह भी जानिए :- Fact: क्या हाथी भी रखते हैं एक दूसरे का नाम, जानें रिसर्च में क्या आया सामने

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

PIB Fact Check

इसके लिए लोगों को मुफ्त डाटा का ऑफर मैसेज के जरिए मिल रहे हैं, जिनके जरिए उन्हें फ्री इंटरनेट डाटा प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करने को कहकर उनसे ठगी की जा रही है। जिसे लेकर पीआईबी की फैक्ट चेक टीम का कहना है की मुफ्त इंटरनेट ऑफर भले ही आकर्षक हो सकते हैं लेकिन यह चीजें आपको बेहद ही बुरा नुक्सान पहुँचा सकती हैं।

PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुफ्त इंटनेट डाटा को लेकर आजकल लोगों के मोबाइल पर आए मेसेजस से सतर्क करने के लिए पीआईबी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से एक मैसेज आम जनता को जारी कर इस तरह के संदेशों से दूर रहने को कहा है।

संबंधित खबर elon-musk-tesla-proposes-of powerwall-battery-storage-plant-in-india to government

एलन मस्क की टेस्ला कम्पनी का 'Powerwall' सूरज की रोशनी से कार और घर को इलेक्ट्रिसिटी देगा

पीआईबी ने अपने बनाए वीडियो को शेयर करते हुए लोगों को संदेश दिया है कि, इस तरह की मुफ्त रिचार्ज ऑफर की फेर में ना पड़े साथ ही इस तरह के मामले में सामने आए किसी भी तरह के रहस्मयी लिंक पर क्लिक ना करें, इससे आपके डाटा चोरी के साथ-साथ लिंक की मदद से धोखाधड़ी को भी अंजाम दिया जा सकता है। यह लिंक एक तरह के मालवेयर होते हैं जो आपकी जानकारी हाईजैक कर सकते हैं।

फ्रॉड से बचने के लिए ये काम करें

ऑनलाइन फ्री रिचार्ज ऑफर के जरिए लोगों से ठगी के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में ऐसे फ्रॉड लिंक से बचने के लिए पीआईबी ने इन ऑफर के चक्कर में न पढ़ने का संदेश लोगों को दिया है। इसके लिए यह आवश्यक है की आप ऐसे लिंक पर क्लिक न करें।

ऐसे किसी तरह के लिंक में अपनी कोई भी निजी जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स आदि शेयर ना करें और इस तरह के मैसेजस को दूसरों को फॉरवर्ड न करके इसे समय रहते डिलीट कर दें ऐसा करके पर आप ठगी और धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकते हैं।

संबंधित खबर reliance-jiomotive-get-smart-features-in-old-car-with-jiomotive

JioMotive से पुरानी कार में स्मार्ट फीचर्स पाए, गाड़ी की लोकेशन मिलेगी और चोरी में कमी आएगी

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp