JioMotive से पुरानी कार में स्मार्ट फीचर्स पाए, गाड़ी की लोकेशन मिलेगी और चोरी में कमी आएगी

रिलायंस जियो भारत की पुरानी कारो को भी स्मार्ट गाड़ियों के बराबर लाने के लिए एक नयी डिवाइस लेकर आए है। जियो मोटिव नाम के इस उपकरण से कारों को एडवांस टेक्नोलॉजी से जोड़ा जायेगा और इसका मूल्य 4,999 रुपए रहेगा। इस डिवाइस से कारों की चोरी की रोकथाम के अलर्ट और लोकेशन ट्रैकर के ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

रिलायंस जियो भारत की पुरानी कारो को भी स्मार्ट गाड़ियों के बराबर लाने के लिए एक नयी डिवाइस लेकर आए है। जियो मोटिव नाम के इस उपकरण से कारों को एडवांस टेक्नोलॉजी से जोड़ा जायेगा और इसका मूल्य 4,999 रुपए रहेगा। इस डिवाइस से कारों की चोरी की रोकथाम के अलर्ट और लोकेशन ट्रैकर के काम होंगे।

रिलांयस जियो के इस खास डिवाइस से पारम्परिक कारो में भी कनेक्टेड कार के अनुभव देनी की कोशिशें हो रही है। इस डिवाइस की मदद से वे कारें भी स्मार्ट होंगी जिनमें फीचर्स इन-बिल्ड नहीं है।

वर्तमान समय की कारो में से अधिकतर इंटरनेक्ट कनेक्टिविटी एवं ब्ल्यूटूथ कनेक्शन आदि से युक्त रहती है। इनके द्वारा यूजर अपनी कारो को बड़ी सरलता से फ़ोन से जोड़कर एडवांस फीचर्स यूज़ कर लेते है। जियो का कहना है कि इस नए जियो मोटिव ओबीडी अडाप्टर की मदद से इस प्रकार के अनुभव पुरानी कारो में भी मिलेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसी के साथ ही ये डिवाइस कार की लोकेशन, इंजन की हालत एवं ड्राइविंग के प्रदर्शन इत्यादि अन्य जरूरी चीजों को अच्छा बनाने में सहायक होगा। खबर है कि ये डिवाइस पुराने समय की कारों एवं बेस मोडल की कारो के लिए अच्छा रहेगा। यह डिवाइस 200 से अभी धिक् इंजन डायग्नोस्टिक कोड को देता है जिससे यूजर इंजन एवं प्रदर्शन पर ध्यान रख पाते है।

JioMotive की कार्य प्रणाली जाने

यह (JioMotive) एक प्लग एन्ड प्ले उपकरण की तरह है और इसको वाहन में लगाने के लिए कोई विशेष मेकेनिकल परिवर्तन की भी जरूरत नहीं होती है। इसके विपरीत इसको यूजर बहुत सरलता से अपनी कारों में इनस्टॉल कर सकते है।

संबंधित खबर Best Online Work From Home Jobs Without Investment

Best Online Work From Home Jobs Without Investment: बिना एक भी रुपया खर्च करें घर बैठे ये ऑनलाइन काम, होगी छप्पर फाड़ कमाई?

इसके बाद गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल ऐप स्टोर से Jio Things App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेने के बाद ये डिवाइस अपनी गाडी में जोड़ सकेंगे। इन काम के लिए जियो के नम्बर से एक बार Sign In करने की जरूरत होगी।

डिवाइस खरीदने की जानकारी

कम्पनी ने JioMotive को देशभर के डिजिटल स्टोर के साथ अपनी कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए जारी कर रखा है और इस डिवाइस का मूल्य 4,999 रुपए देना होगा।

JioMotive के ऐप इनस्टॉल करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले यूजर अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल ऐप स्टोर से JioThings App को इनस्टॉल कर लें।
  • इसके बाद अपने जियो मोबाइल नम्बर से इस ऐप में साइन-अप की प्रक्रिया करें।
  • फिर ऐप में “+” विकल्प को चूंकि JioMotive को चुनना है।
  • जियोमोटीवे बॉक्स में दिए हुए IMEI संख्या को टाइप करके “आगे बढ़ें” बटन दबाए।
  • इसके बाद अपनी कार की जानकारी जैसे – पंजीकरण संख्या, कार का नाम, गाडी की मेन्युफेक्चरिंग, मॉडल, ईंधन प्रकार, मॉडल का साल आदि को देकर “Save” को चुने।
  • इसके बाद अपनी गाडी के OBD पोर्ट में जियो मोटिव को प्लग-इन करना है और इस कार्य वो वहां करना है जहाँ पर स्ट्रांग नेटवर्क आ रहा हो।
  • मोबाइल ऐप में मिले नियम एवं शर्तों को सहमति देने के लिए टिक करके “Save” बटन दबा दें।
  • इसके बाद ‘JioJCR1440’ को चुनकर अगले पेज में “आगे बढ़ें” विकल्प चुने।
  • आपके फ़ोन पर जियो की और से मिले एक्टिवेशन रिक्वेस्ट का स्वीकृति सन्देश प्राप्त होगा।
  • इस उपकरण को सक्रीय करने में आपको अपनी गाडी को 10 मिंटो तक चालू रखनी है।
  • इसके करीबन 60 मिनट बाद जानकारियाँ JioThings ऐप में नजर आने लगेगी।
reliance-jiomotive
reliance-jiomotive

यह भी पढ़ें :- उमंग एप से पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें?

जियो ने ऐप के लिए हेल्पलाइन नम्बर दिया

जियों कम्पनी ने अपने यूजर को Jiothings ऐप के इंस्टालेशन प्रोसेस में कोई परेशानी आने पर एक टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। साथ ही इस डिवाइस की मेन्युअल में यह हेल्पलाइन नम्बर रहेगा। कम्पनी का जियो मोटिव हेल्पलाइन नम्बर है – 1800-896-9999।

संबंधित खबर बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो बनवा लीजिए, 1 अक्टूबर से सिंगल डॉक्यूमेंट की तरह होगा इस्तेमाल

बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो बनवा लीजिए, 1 अक्टूबर से सिंगल डॉक्यूमेंट की तरह होगा इस्तेमाल

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp