NPS Pension Scheme: NPS से मिलेगी 50 हजार रुपये महीना पेंशन, हर महीने करें इतना निवेश, सरकार भी करेगी सहयोग

NPS Pension Scheme: आज हम बात करेंगे एक ख़ास पेंशन योजना की जिसे नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS कहते हैं। ये खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो सरकारी नौकरी करते हैं। अब, जब नौकरी के दिन पूरे हो जाते हैं, तो हर कोई चाहता है कि आराम के दिनों में पेंशन मिलती रहे। ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Updated on

NPS Pension Scheme: आज हम बात करेंगे एक ख़ास पेंशन योजना की जिसे नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS कहते हैं। ये खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो सरकारी नौकरी करते हैं। अब, जब नौकरी के दिन पूरे हो जाते हैं, तो हर कोई चाहता है कि आराम के दिनों में पेंशन मिलती रहे। लेकिन यहीं पर चिंता होती है कि पेंशन कितनी मिलेगी। इसी चिंता को दूर करने के लिए कुछ लोग पुरानी पेंशन वापस चाहते हैं। तो चलिए समझते हैं कि अगर आपको हर महीने 50 हजार रुपये की पेंशन चाहिए, तो आपको अभी से कितना पैसा NPS में डालना होगा।

आपको बता दें NPS में जो खाते हैं, वह ज्यादातर सरकारी नौकरी करने वालों के होते हैं, बहुत सारे सरकारी लोग इसमें अपना पैसा जमा करते हैं और अपनी तनख्वाह का 10 प्रतिशत हिस्सा इस खाते में डालते है, और फिर सरकार भी उसकी तनख्वाह का 14 प्रतिशत उसी खाते में डालती है।

अब सोचिए, हर महीने आपकी कमाई का 24 प्रतिशत बिना किसी झंझट के बचत में जुड़ जाता है। और जब यह रकम बढ़ती है, तो आपको बढ़िया पेंशन की रकम मिलना आसान हो जाता है। मान लीजिए, अगर आपको हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन चाहिए, तो आपको खुद से बहुत कम रकम जमा करनी होगी, क्योंकि बाकी का ज्यादा हिस्सा सरकार डाल रही होती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हर महीने करें इतने पैसा जमा

NPS योजना के अंतर्गत आपको भविष्य के लिए कितना जमा करना होगा, यह जानने के लिए कल्पना कीजिए, आपने 30 साल की उम्र में काम शुरू किया है और आप चाहते हैं कि जब आप 60 के हों, तो आपको हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन मिले। तो, यह जानना चाहेंगे कि इस सपने को सच कैसे किया जा सकता है? बहुत सीधी सी बात है, अगर आप NPS में हर महीने 12 हजार रुपये जमा करेंगे, तो ये मुमकिन हो सकता है।

चलिए, इसका हिसाब किताब समझते हैं। मान लो, आप 30 साल की उम्र से काम पर लग गए हैं और आप 60 साल तक नौकरी करने के बाद विश्राम चाहते हैं। तो इस तरह आपको 30 साल तक काम करना है। अगर हर महीने 12 हजार रुपये आप NPS में डालते हैं, तो 30 सालों में आपका कुल योगदान 43 लाख 20 हजार रुपये होगा और सोचिए, अगर इस पर हर साल 10% का ब्याज भी मिलता रहे, तो रिटायरमेंट तक आपके पास एक बड़ी रकम जमा हो जाएगी। इस तरह, अपनी मेहनत की कमाई को सोच-समझकर निवेश करने से आप अपने बुढ़ापे के लिए एक सुरक्षित आर्थिक तकिया तैयार कर सकते हैं।

जाने रिटायरमेंट पर कितना पैसे बनेगा

अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है की NPS के तहत रिटायरमेंट पर आपका कितना पैसा बनेगा तो आपको बता दें अगर आप हर महीने सिर्फ 12 हजार रुपये एक जगह जमा करें, और वो भी पूरे 30 साल तक और फिर सोचिए, उस पर हर साल 10 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिल रहा है। तो 30 साल बाद आपका जमा पैसा बढ़कर 2 करोड़ 68 लाख से ज्यादा हो जाएगा! NPS की खास बात ये है कि जब आप नौकरी से रिटायर होते हैं, तो आप उस बड़ी रकम का 60 प्रतिशत हिस्सा एक ही बार में निकाल सकते हैं। यानी, आपके हाथ में लगभग 1 करोड़ 61 लाख रुपये आ जाएंगे।

संबंधित खबर central-government-call-special-session-in-parliament

एक देश, एक चुनाव का बिल लाने की तैयारी में सरकार, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समिति की अध्यक्षता करेंगे

जब आप एक बड़ी रकम एक साथ अपने NPS खाते से निकाल लेंगे, तो भी आपके पास पेंशन के लिए कुछ पैसे बच जाएंगे। सोचो, जब आप एक मोटी रकम हाथ में लेंगे, तो बाकी के 40 प्रतिशत पैसों से आप एक खास किस्म की योजना में निवेश कर सकते हैं, जिसे ‘एन्युटी’ कहते हैं।

एन्युटी वो जादुई चाबी है, जो आपको हर महीने पैसा देती रहेगी। आप ये पैसा बीमा कंपनी में लगाते हैं और वो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ब्याज देती है। मान लीजिए अगर आपको 6 प्रतिशत ब्याज मिलता है, तो साल के अंत में आपको करीब 6 लाख 45 हजार रुपये मिलेंगे, बस ब्याज के तौर पर। और जब इसे 12 महीनों में बांट दें, तो हर महीने आपको 53 हजार 752 रुपये की पेंशन मिलेगी। अब आप सोचिए, हर महीने इतनी अच्छी-खासी रकम मिलने से आपकी जिंदगी कितनी आसान और चिंता-मुक्त हो जाएगी।

टैक्स पर मिलेगी राहत

NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम एक कमाल की बचत योजना है जो आपके टैक्स बचाने में भी मदद करती है। सोचिए, आप जब इसमें पैसा लगाते हैं तो आपको टैक्स में बड़ी राहत मिलती है। अगर आप साल भर में 1.5 लाख रुपये तक इसमें निवेश करते हैं, तो इनकम टैक्स के नियम 80C के हिसाब से आपको टैक्स में छूट मिलती है और सोचिए, अगर आप इस तरह 30 साल तक बचत करते हैं, तो आप अपने टैक्स में लगभग 12 लाख 96 हजार रुपये बचा लेते हैं।

अब बात करें ब्याज की, तो NPS में जो ब्याज आपको मिलता है, उस पर भी आपको टैक्स की छूट होती है। मतलब जब आप रिटायर होंगे और आपके NPS खाते में जमा पूरी राशि आपको मिलेगी, तो उस पर भी टैक्स नहीं लगेगा। तो ये स्कीम ना सिर्फ आपके बुढ़ापे के लिए बचत करती है, बल्कि आपके टैक्स बचाने में भी आपका साथ देती है।

संबंधित खबर Neat Handwriting People were surprised to see this beautiful handwriting, users said, beyond this even the printing machine has failed

Neat Handwriting: इस सुंदर हैंडराइटिंग को देख कर लोग हुए हैरान, यूजर्स बोले इसके आगे तो प्रिंटिंग मशीन भी फेल है

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp