Post Office MIS Account Details: केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बचत करने के लिए Post Office के तहत कई प्रकार की स्कीम संचालित की जाती है जिसमे नागरिक निवेश करके अपनी राशि की बचत तथा भविष्य में तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते। है। ऐसी ही एक Post Office MIS स्कीम को शुरू किया गया है इसमें सरकार द्वारा 0.4 प्रतिशत का ब्याज बढ़ाया गया है तथा इसके तहत नया निवेशक राशि को निवेश करते है उनकी मासिक आय में वृद्धि की जाएगी। आज हम आपको इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस एमएसआई खाता जानकारी के बारे में बताने जा रह है, इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
पोस्ट ऑफिस एमएसआई खाता जानकारी
पोस्ट ऑफिस एमएसआई एक बचत स्कीम है जिसके तहत उम्मीदवार एक राशि का निवेश करते है जिसके बदले उन्हें ब्याज प्राप्त होता है और उनकी राशि भी सुरक्षित रहती है। इस स्कीम की maturity पांच साल के कार्यकाल में पूरी होती है तथा 5 साल के बाद नई इंट्रेंस राशि के आधार पर वृद्धि की जाती है। इस स्कीम की खाश बात यह है कि आपको बैंक से अधिक इसमें अधिक रिटर्न प्रदान किया जाता है। इसके अलावा यदि निवेशक द्वारा हर माह में पैसे नहीं निकाले जाते है तो पोस्ट ऑफिस एमएसआई में यह जमा होता है तथा जो मूल राशि होती है उसके पैसे को ज्वाइंट कर interest प्रदान किया जाता है।
पोस्ट ऑफिस एमएसआई स्कीम ब्याज
डाकघर मासिक आय स्कीम में दिसंबर तिमाही की पोस्ट में inertance 6.7 प्रतिशत वार्षिक था। इसके तहत जो ज्वाइंट खाता खोला जाता है उसमे 9 लाख रूपए तक का निवेश करके एक वर्ष में 60300 कुल interest होता है। यह जो राशि प्राप्त होती है उसे 12 माह में बांटा जाएगा। हर महीने के ब्याज का अनुमान लगाए तो 5025 रूपए राशि प्राप्त होती है। यदि आप एकल अकाउंट में 4 लाख 50 हजार की राशि जमा करते है तो आपको 2,513 का माह ब्याज प्रदान किया जाता है।
Post Office MIS स्कीम में इनकम
- ब्याज दर – 7.1 फीसदी प्रत्येक वर्ष
- एकल खाते से इन्वेस्ट – 4.50 लाख रूपए
- सालाना interest – 2,66,250 रूपए
- मासिक interest – 22,188 रूपए
- सयुंक्त खाते से मैक्सिमम इन्वेस्ट – 9 लाख रूपए राशि
- सालाना interest – 63900 रूपए
- मासिक interest – 5325 रूपए
Post Office MIS स्किम के मुख्य बातें
पोस्ट ऑफिस बचत योजना के माध्यम से जारी की गई मासिक बचत योजना के तहत इन्वेस्टर्स को प्रत्येक महीने लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत यदि आप एकमुश्त पैसा निवेश करके है तो आपको अपनी आय बढ़ाने का अच्छा opportunity प्राप्त होती है। इस स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करके आप सुरक्षित रख सकते है तथा पांच साल बाद समय अवधि पूरी होने के बाद आप पूरी राशि निकाल सकते है। इसमें आप सिंगल अकाउंट के साथ संयुक्त अकाउंट भी सकते है। डाक घर एमआईएस स्कीम में आप maximum 4.5 लाख रूपए तक इन्वेस्ट कर सकते है।