Hero Karizma XMR 210: हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर लीच की आइकॉनिक करिज़्मा बाइक

20 साल पहले हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को पहली बार भारतीय बाजार में उतारा था। वैसे ही इस साल भी कम्पनी ने नई करिज्मा की लॉन्चिंग कर दी है और बाइक में कुछ अन्य फीचर भी जोड़े है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

भारत की जानी मानी दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की जबरदस्त आइकॉन बाइक Karizma XMR 210 लॉन्च हो चुकी है। काफी टाइम के बाद कम्पनी इण्डिया के मार्किट में ये बाइक लेकर आ रही है। मांग में कमी देखने के बाद कम्पनी ने इस बाइक के निर्माण में ब्रेक लगा दिया था। किन्तु अब 2023 में कंपनी बाइक के नए मॉडल, कलेवर और सुविधाओं में लेकर आई है।

20 साल पहले हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को पहली बार भारतीय बाजार में उतारा था। वैसे ही इस साल भी कम्पनी ने नई करिज्मा की लॉन्चिंग कर दी है और बाइक में कुछ अन्य फीचर भी जोड़े है। आकर्षक लुक के साथ आ रही इस जबरदस्त बाइक का शुरुआत मूल्य 1,72,900 रुपए (एक्स-शोरूम) में निर्धारित की गई है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एक बार से करिज़्मा नाम मार्किट लाई कम्पनी

कम्पनी ने फिर से करिज्मा नाम को कैश करने की तैयारी कर दी है। कंपनी ने बाइक में कुछ अच्छे बदलाव भी किये है। इच्छुक ग्राहकों के पास कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर गाडी को बुक करने की सुविधा है। बाइक में 210 cc की पावर का नया 4V, DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन को लगाया है। ये 25.5PS की पावर और 20.4Nm के टॉर्क को पैदा करेगा। बाइक का इंजन 6-स्पीड गियर बॉक्स से तैयार है। साथ ही बाइक में स्लिप एन्ड असिस्ट्स क्लच भी मिलेगा।

 Hero Karizma XMR 210 की बुकिंग

जैसे कि अभी कंपनी ने बाइक का शुरुआत मूल्य 1,72,900 रुपए निर्धारित किया है। कम्पनी ने बाइक की खरीद के लिए बुकिंग विंडो को भी ओपन कर दिया है। अभी बाइक के 3 रंगो के वैरिएंट मिल सकते है जोकि लाल, पीले और काले है।

बाइक में कुछ खास फीचर्स होंगे

कम्पनी ने बाइक को नए डायनमिक एयरो-लेयर्ड डिज़ाइन में तैयार किया है। बाइक में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप समेत सेग्मेंट में फर्स्ट टाइम एडजेस्टबल विंडशील्ड मिलेगा। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को टोटल डिजिटल LCD से युक्त किया है। खास बात यह है कि बाइक में ब्लूटूथ सहित टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन की फैसिलिटी मिल रही है।

संबंधित खबर covid-19-new-variant-ba286-aka-pirola-highly-mutated

COVID-19 New Variant: कोरोना का नया वैरिएंट BA.2.86 मिला, वैक्सीन इम्युनिटी को भी मात दे सकता है।

करिज्मा बाइक में हल्के वजन क्लिप-ऑन हैंडलबार मिलता है जोकि स्लीप असिस्ट क्लच एवं सिक्स-स्टेप मोनोशॉक सस्पेंशन के युक्त होगा। अच्छे ब्रेक की सुविधा के लिए बाइक में डबल चैनल एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है।

Hero Karizma 210
Hero Karizma 210

टीजर में बाइक का खास डिज़ाइन

कंपनी का करिज्मा बाइक को लेकर जारी किया गया लेटेस्ट टीजर बताता है कि इस वाली करिज़्मा में कुछ विशेष एलिमेंट जरूर मिल रहे है। कम्पनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ही लॉन्चिंग से पहले करिज़्मा 210 जारी किया है। ये वाली करिज़्मा 210 भी बहुत से अट्रैक्टिव डिज़ाइन सहित एकदम नए मॉडल में दिख रही है।

बाइक के जारी नए टीजर में करिज्मा 210 बाइक में अट्रैक्टिव फ्रंट फेसिया, अलग स्टाइल, अट्रैक्टिव फेयरिंग एवं LED हेडलाइट है। बाइक में एक बाद और पूरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिल रहा है इससे डिस्प्ले में बहुत सी डिटेल्स मिलती है। डिस्प्ले में कॉल एवं SMS के फीचर मिलते है।

संबंधित खबर टीचर्स डे स्पीच हिंदी में

Teacher’s Day Speech in Hindi: टीचर्स डे स्पीच हिंदी में, शिक्षक दिवस भाषण यहां देखे

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp