हिंदू कैलेंडर 2024: अगस्त में आने वाले व्रत और त्यौहार कौन कौन से हैं देखें

अगस्त माह में बहुत से व्रत और पावन त्यौहार है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस माह में 16 तारिख तक अधिक मास रहेगा और इसके बाद 31 अगस्त तक सावन रहेगा। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार अगस्त में बहुत सारे तीज त्यौहार रहेंगे जिनकी लिस्ट आपको यहाँ मिलेगी। भगवान शिव की उपासना का पुण्यफल दिलाने वाला ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

अगस्त माह में बहुत से व्रत और पावन त्यौहार है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस माह में 16 तारिख तक अधिक मास रहेगा और इसके बाद 31 अगस्त तक सावन रहेगा। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार अगस्त में बहुत सारे तीज त्यौहार रहेंगे जिनकी लिस्ट आपको यहाँ मिलेगी। भगवान शिव की उपासना का पुण्यफल दिलाने वाला सोमवार व्रत, नागदेवता की पूजा का दिन, विवाहित महिलाओ का तीज का शुभ पर्व, भाई बहन का अटूट बंधन को जोड़ने वाला रक्षा बंधन का त्यौहार जाने हिंदू कैलेंडर 2024 के अनुसार अगस्त में व्रत और त्यौहार कब मनाये जायेगे।

हिंदू कैलेंडर 2023: अगस्त में आने वाले व्रत और त्यौहार कौन कौन से हैं देखें
Hindu Calender

अगस्त में आने वाले व्रत और त्यौहार कौन कौन से हैं

तिथिदिनव्रत/त्यौहार
1 अगस्तबुधवारप्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
2 अगस्तगुरुवारश्रावण मासिक शिवरात्रि
4 अगस्तशनिवारहरियाली अमावस्या, दर्श अमावस्या
5 अगस्तरविवारतृतीय श्रावण सोमवार व्रत
7 अगस्तमंगलवारहरियाली तीज
11 अगस्तशुक्रवारनाग पंचमी
12 अगस्तशनिवारप्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
13 अगस्तरविवाररक्षा बंधन
14 अगस्तसोमवारस्वतंत्रता दिवस
15 अगस्तमंगलवारकृष्ण जन्माष्टमी
16 अगस्तबुधवारराधाष्टमी
20 अगस्तरविवारगणेश चतुर्थी
21 अगस्तसोमवारअनंत चतुर्दशी
22 अगस्तमंगलवारगणेश विसर्जन
23 अगस्तबुधवारऋषि पंचमी
24 अगस्तगुरुवारओणम (केरल)
25 अगस्तशुक्रवारपितृ पक्ष प्रारंभ
26 अगस्तशनिवारभाद्रपद अमावस्या
27 अगस्तरविवारमहालया अमावस्या

अगस्त में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण त्यौहार

हरियाली तीज

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। इस पर्व की मान्यता और महत्व हिन्दू धर्म में काफी मायने रखते है। इस दिन विवाहित महिलाओ को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है जिसके लिए वे व्रत एवं पूजा करती है।

नाग पंचमी

संबंधित खबर

Vicky Kaushal- Katrina Kaif की जिंदगी में आई 'सौतन', एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाने वाला नाग पंचमी का त्यौहार 9 अगस्त को है।

रक्षा बंधन

हिन्दू धर्म में भाई बहन के पवित्र रिश्ते का साक्षी त्यौहार रक्षा बंधन है जिसका इंतज़ार हर बहन को रहता है। पंचांग के अनुसार यह पवित्र पर्व प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा.

संबंधित खबर Garuda Purana Niti: अगर आप में हैं ये 5 आदतें, तो बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता, देखें

Garuda Purana Niti: अगर आप में हैं ये 5 बुरी आदतें, तो बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता, देखें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp