Vicky Kaushal- Katrina Kaif की जिंदगी में आई ‘सौतन’, एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

क्रोएशिया में किसी शूट के लिए एक साथ गए हैं फराह और विक्की कौशल। जहां पर दोनो ने एक साथ पोज दिया है। फराह ब्लैक शेड्स पहने हुए हैं और विक्की हमेश के जैसे डैशिंग लग रहे हैं।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और फराह खान(farah khan) क्रोएशिया में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। फराह खान ने विक्की कौशल के साथ एक फोटो क्लिक कराई है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.

फराह की इंस्टा स्टोरी

विक्की कौशल

फरहा खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सक्रिय रहती है। ये सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फराह ने हाल ही में विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर की है। फराह का फोटो के साथ कैप्शन देख कर आप शॉक्ड हो जाएंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कौन मिल गई विक्की को

क्रोएशिया में किसी शूट के लिए एक साथ गए हैं फराह और विक्की कौशल। जहां पर दोनो ने एक साथ पोज दिया है। फराह ब्लैक शेड्स पहने हुए हैं और विक्की हमेश के जैसे डैशिंग लग रहे हैं। विक्की कौशल के साथ वाली फोटो फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगी और फराह ने लिखा की ‘कटरीना कैफ आई एम सॉरी विक्की कौशल को कोई और लड़की मिल गई है’

संबंधित खबर biharbhumi Bihar gov in: बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट से देखें जमींन की सारी जानकारी ऑनलाइन

biharbhumi Bihar gov in: बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट से देखें जमींन की सारी जानकारी ऑनलाइन

विक्की कौशल
कैटरीना का रिएक्शन

फराह ने विक्की के साथ फोटो में कुछ तो हुआ है गाना लगा है आपको बता दे ये गाना कल हो ना हो फिल्म का है। फराह की कहानी को देखने के बाद कैटरीना ने इंस्टा स्टोरी को अपने अकाउंट पर फिर से शेयर किया और कैप्शन लिखा की ‘तुम्हें अनुमति है फराह’ इस्के साथ कैटरीना ने 2 दिल इमोजी भी लगे हैं।

संबंधित खबर using-phone-in-toilet-will-cause-serious-illness

Use of Mobile in Toilet: टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने से ये गंभीर बीमारी होगी

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp