Doorstep Banking Service: वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे ही मिलेगी बैंकिंग सुविधा, अब नहीं लगना होगा लंबी कतार में

देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ दिव्यांग नागरिकों को भी बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का फायदा मिलेगा, यह लाभ देशभर में 70 साल से ज्यादा उम्र के 5 करोड़ सीनियर सिटीजन को सरकार की तरफ से दिया जाएगा

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Doorstep Banking Service: देश में बढ़ते डिजिटल जमाने में कई बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से घर बैठे ही बैंकिंग की सुविधाएँ दे रहे हैं, जिससे लोगों को बार-बार बैंक से संबंधित कार्यों को करने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहने की समस्या से राहत मिल सके।

हालाकिं बैंक की तरफ से केवल कुछ ख़ास ग्राहकों को ही इसका फायदा मिल पाता है। आम ग्राहकों को हमेशा बैंक की लंबी लाइन में लगना होता है, ऐसे में सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांगों के लिए वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) घर बैठे ही बैंकिंग सुविधा का लाभ देने वाला है, जिसके लिए मंत्रालय जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

यह भी जाने :- PM Kisan Yojana: ऐसे करें प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन, साल में मिलेंगे 6000 रुपये

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे ही मिलेगी बैंकिंग सुविधा

देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ दिव्यांग नागरिकों को भी बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का फायदा मिलेगा, यह लाभ देशभर में 70 साल से ज्यादा उम्र के 5 करोड़ सीनियर सिटीजन को सरकार की तरफ से दिया जाएगा, जिससे इनके लिए अब जल्द ही घर पर ही बेसिक बैंकिंग सर्विस उपलब्ध रहेगी।

इस सर्विस के लिए बैंक की और से बेहद ही कम सेवा शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा बैंक की और डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए एक यूनिवर्सल फोन नंबर भी लॉन्च किया जाएगा जिस पर फोन करके सेवा ली जा सकती है या बैंकिंग कर्मी को घर बुलाया जा सकेगा।

संबंधित खबर PPF Deposit Limit News: PPF में कर पाएंगे अब ज्यादा निवेश, जानें इंक्रीमेंट लिमिट

PPF Deposit Limit News: PPF में कर पाएंगे अब ज्यादा निवेश, जानें इंक्रीमेंट लिमिट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पहले भी डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के लिए बैंकों को मैनडेट जारी कर चुका है, जिसमे बैंकों को पहली डेडलाइन 31 दिसंबर 2017 और दूसरी डेडलाइन 30 अप्रैल 2020 को दी गई थी, जिसके बाद अब इस सर्विस को शुरू करने के लिए मंत्रालय जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा, इसके अलावा बीमा और करेंसी सर्विसेज भी देने की बात कही जा रही है।

वित्त मंत्रालय जारी करेगा नोटिफिकेशन

वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) बैंकों के लिए नए नियम जारी कर सकता है, जिसमें कुछ ब्रांच सीनियर सिटीजन्स को उनके घर पर भी डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराएंगी, जिससे सीनियर सिटीजन्स को बिना किसी समस्या के डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा मिल सकेगी।

इसके अल्वा यह सुविधा न केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी बल्कि इसका फायदा दिव्यांग नागरिकों को भी मिल सकेगा। इस यूनिवर्सल डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए एक यूनिवर्सल फोन नंबर लॉन्च किया जाएगा। इस सेवा के लिए आरबीआई की और से दो बार मैनडेट जारी करने के बाद भी देश में यह सेवा शुरू नहीं हो पाई है, लेकिन अब सरकार नोटिफिकेशन जारी करके इस सेवा को जल्द ही शुरू करना चाहती है।

डोरस्टेप बैंकिंग में ये मिलेंगी सुविधाएं

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस को केंद्र सरकार नोटिफिकेशन जारी करके तय समय सीमा के भीतर जल्द ही शुरू करना चाहती है। इस सर्विस के लिए अकाउंट खोलने, फिक्स्ड डिपॉजिट, पेंशन सर्विसेज, इंश्योरेंस, निवेश और लोन जैसी सुविधा मिलेगी। जो भी बैंक सीनियर सिटीजन्स को डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा देगा उन्हें सेवा शुल्क देना जरुरी है, फिर विस्तार योजना के तहत भविष्य में इसे दूसरी शाखाओं के साथ भी जोड़ा जाएगा।

संबंधित खबर Invest in this scheme you will get Rs 1 crore in 4 years

LIC Jeevan Shiromani Policy: इस स्कीम में करें इन्वेस्ट, आपको 4 साल में मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp