केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: जुलाई 2024 से DA में होगी इतनी बढ़ोतरी, जानिए कितना बढ़ेगा आपका वेतन

कर्मचारी और पेंशनभोगी महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। जनवरी 2024 से DA 50% हो चुका है, और अब जुलाई 2024 में 53% होने की संभावना है। मई 2024 का AICPI सूचकांक 139.9 पर पहुंच गया है, और जून का सूचकांक आना बाकी है, जिससे अंतिम वृद्धि तय होगी।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: जुलाई 2024 से DA में होगी इतनी बढ़ोतरी, जानिए कितना बढ़ेगा आपका वेतन
increase in DA from July 2024

कर्मचारी और पेंशनभोगी हमेशा महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का इंतजार करते हैं। यह भत्ता साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में, संशोधित किया जाता है। जनवरी 2024 से कुल महंगाई भत्ता 50% हो चुका है और इसका लाभ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिल रहा है। अब जुलाई 2024 में होने वाली वृद्धि का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

महंगाई भत्ते (DA) की गणना कैसे होती है?

महंगाई भत्ता (DA) अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर तय किया जाता है। श्रम ब्यूरो, शिमला द्वारा हर महीने AICPI के आंकड़े जारी किए जाते हैं। इन आंकड़ों को मिलाकर महंगाई भत्ता निर्धारित किया जाता है। जनवरी से जून तक के छह महीनों के AICPI आंकड़ों का उपयोग जुलाई में होने वाली बढ़ोतरी के लिए किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मई 2024 के AICPI आंकड़े

मई 2024 का AICPI सूचकांक जारी कर दिया गया है। पिछले कुछ महीनों में सूचकांक समय पर जारी नहीं हो रहा था, लेकिन अब मई के आंकड़े उपलब्ध हैं। मई में AICPI में 0.5 अंक की वृद्धि हुई है, जिससे कुल सूचकांक 139.9 हो गया है। इस आधार पर, जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता 53% हो जाएगा।

MonthCPI (IW) BY 2001 = 100DA %Monthly Increase
Jan 2024138.950.84
Feb 2024139.251.440.6
Mar 2024138.951.950.51
Apr 2024139.452.430.48
May 2024139.952.910.48
Jun 2024TBDTBDTBD

जून महीने का सूचकांक आना बाकी

जनवरी से मई तक के पांच महीनों के आंकड़े जारी हो चुके हैं, लेकिन जून का सूचकांक अभी आना बाकी है। यदि जून के सूचकांक में भी वृद्धि होती है, तो महंगाई भत्ता 53% से अधिक नहीं बढ़ेगा। सूचकांक में 8 अंक की बढ़ोतरी से ही महंगाई भत्ता 54% हो सकता है, जो अब तक संभव नहीं हुआ है।

संबंधित खबर स्त्री- पुरुष के जीवन में जहर के समान है ये चीज, भूलकर भी ना करें ऐसा कोई काम

Chanakya Niti: स्त्री- पुरुष के जीवन में जहर के समान है ये चीज, भूलकर भी ना करें ऐसा कोई काम

महंगाई भत्ते की वर्तमान स्थिति

जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50.84% था और मई 2024 तक यह 52.91% हो चुका है। जून 2024 का सूचकांक आने पर, यदि मामूली वृद्धि भी होती है, तो महंगाई भत्ता 53% तक पहुंच जाएगा। हालांकि, सूचकांक में अत्यधिक वृद्धि की उम्मीद नहीं की जा रही है।

कर्मचारी और पेंशनभोगी महंगाई भत्ते में इस वृद्धि से थोड़ी राहत महसूस कर सकते हैं। जनवरी 2024 से लेकर मई 2024 तक महंगाई भत्ते में 2.07% की वृद्धि हुई है। अब सभी की निगाहें जून 2024 के सूचकांक पर टिकी हैं, जिससे महंगाई भत्ते की अंतिम वृद्धि का निर्णय होगा।

संबंधित खबर IRCTC Tour Package, IRCTC is giving a chance to visit for just Rs 6355, check the list of temples

IRCTC Tour Package: सिर्फ 6355 रुपये में IRCTC दे रहा है घूमने का मौका, चेक करें मंदिरों की लिस्ट

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp