जहाँ अधिकतर बैंक Savings Account पर 2-3 % का ब्याज ऑफर करते है, वही स्माल फाइनेंस बैंक 7.5% तक का ब्याज देने की पेशकश की है। आज के समय में हर किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट होता है जो जरुरी भी है। जिसमे वे अपने पैसो को सेव रखता है। इस खाते को Savings Account कहते है, जिस पर उनको 2-3% का ब्याज मिलता है और अगर बात की जाये एफडी की तो आपको आपके पैसो पर 7-8% का ब्याज मिल जाता है। लेकिन 5 बैंक ऐसे है जो 7.5% का ब्याज दे रहा है यानि सेविंग्स अकाउंट पर एफडी जैसा ब्याज आपको अब मिलेगा। तो चलिए जानते है 5 बैंको के बारे में जो Savings Account पर 7.5% तक ब्याज दे रहे है और इसके लिए क्या करना होगा
Savings Account पर इन 5 बैंकों में मिल रहा है 7.5% तक ब्याज, बस करना होगा ये काम
यदि आप भी अपने सेविंग अकाउंट पर 7.5% का ब्याज प्राप्त करना चाहते हो तो आपको इन 5 बैंको के ऑफर और नियम, शर्ते जान लेनी चाहिए। यहाँ बताये गए 5 स्माल फाइनेंस बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट खुलवाकर उसमे ब्याज प्राप्त करने के लिए निर्धारित अमाउंट जमा करवाकर ब्याज पा सकते हो, जिससे सम्बंधित सभी जानकारी आपको निचे दी गयी है।
Ujjivan Small Finance Bank
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक 3.5% से 7.5% तक का ब्याज ऑफर करता है। सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज अलग अलग ब्याज डिपोजिट करने अलग अलग होता है। यदि इस बैंक में आपके सेविंग अकाउंट में 25 करोड़ रूपए जमा है तो तभी आपको 7.5% का ब्याज मिलेगा। यह ब्याज दरें 1 जून 2023 से लागू की गयी है।
Jana Small Finance Bank
जान स्माल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट पर 3.5% से 7.5% तक का ब्याज ऑफर करता है। इस बैंक से 7.5% का ब्याज सेविंग्स अकाउंट पर पाने के लिए आपको 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपये के बीच की राशि अपने खाते में जमा करनी होगी।
Unity Small Finance Bank
यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक 6-7% तक का ब्याज ऑफर करता है। सेविंग्स अकाउंट पर इतना तगड़ा ब्याज पाने के लिए आपको इस बैंक में 1 लाख रुपये से अधिक डिपॉजिट करने होंगे। वहीं अगर आप 1 लाख रुपये तक का अमाउंड डिपॉजिट करते हैं तो आपको 6% ब्याज मिलेगा।
Equitas Small Finance Banks
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.5% से 7.5% तक का ब्याज ऑफर करता है। यह बैंक 1 लाख रुपये तक के अमाउंट पर 3.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं 1-5 लाख रुपये तक के अमाउंट पर यह बैंक 5.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। 5 लाख रुपये से अधिक के अमाउंट पर आपको 7 फीसदी ब्याज मिलेगा। 50 करोड़ से अधिक का अमाउंट जमा करने होंगे तभी आपको 7.5% का ब्याज मिलेगा। ये ब्याज दरे 12 जुलाई 2023 से लागू की गयी है।
Suryoday Small Finance Bank
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.5% से लेकर 7% तक का ब्याज ऑफर करता है। इस बैंक में Savings Account पर मिलने वाले ब्याज का प्रतिशत आपके द्वारा जमा किये गए अमाउंट के आधार पर तय किया जाता है। 5 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक का अमाउंट सेविंग्स अकाउंट में डिपॉजिट करने पर आपको 7% का ब्याज मिलेगा। ये ब्याज दरे 1 मार्च 2023 से लागू की गयी है।