वृद्धावस्था में अपनी नियमित आय को जारी रखने में PF काफी अच्छा रहता है। PF के माध्यम से हम सभी अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते है। जिन लोगों ने भी PF फण्ड में पैसे निवेश किये है उनको कुछ टाइमपीरियड में अपने बैलेंस की चेकिंग करनी चाहिए।
अब जिन लोग के पास अपना UAN नम्बर भी न हो तो वे इसके बगैर भी अपना पीएफ बैलेंस जाँच सकते है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सभी मेंबर को एक UAN नम्बर जारी करता है। इस नम्बर के द्वारा ही खाता धारक अपने PF फण्ड बैलेंस की चेकिंग कर पाता है और फंड के पैसे की निकासी भी कर सकता है।
कई प्रकार के पीएफ खाते होते है
PF एक निवेश निधि है जिसमें कर्मचारी और कम्पनी दोनों ही अंशदान करते है। इस प्रकार से जमा राशि पर सरकार की तरफ से ब्याज भी मिलता है। PF फण्ड भी बहुत से प्रकार के है जैसे कि रिकॉग्नाइज्ड पीएफ (RPF), अनरिकॉग्नाइज्ड पीएफ (UPF), पब्लिक पीएफ (PPF) और इम्प्लोई पीएफ (EPF)।
जिन लोगों ने भी इन PF में से किसी एक में निवेश किया है तो उनको इसके बैलेंस की चेकिंग करनी चाहिए। PF खाते के बैलेंस की चेकिंग के लिए UAN नम्बर होना आवश्यक है। किन्तु जिनके पास अपना UAN नम्बर नहीं होगा या फिर उनको याद नहीं है तो भी वे PF बैलेंस देख सकते है।
ऑनलाइन PF बैलेंस चेक कैसे करें देखें
- सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट epfindia.gov.in को ओपन करना है।
- वेबसाइट में “टू ईपीएफ बैलेंस” विकल्प को चुने।
- इसके बाद epfoservices.in/epfo/ पेज खुलेगा जिसमे “Member Balance Information” विकल्प को चुने।
- नए पेज में अपने स्टेट सहित अन्य माँगी जाने वाली डिटेल्स को दर्ज़ करें।
- इसके बाद अपने आधार से जुड़े मोबाइल नम्बर को दर्ज़ करें।
- इस मोबाइल नम्बर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसको सत्यापित करना है।
- सत्यापन के बाद आप अपना पीएफ खाते की शेष राशि चेक कर सकेंगे।
इंटरनेट की बगैर PF बैलेंस देखना
जिनका UAN नम्बर EPFO में रजिस्टर्ड है वो अपने नवीनतम अंशदान एवं PF बैलेंस की डिटेल्स को एक मैसेज से प्राप्त कर सकते है। इस काम के लिए EPFOHO UAN ENG मैसेज को टाइप करके 7738299899 नम्बर पर भेजना है। लास्ट के तीन लेटर अपनी भाषा के लिए होंगे यहाँ पर आप EPFOHO UAN HIN को भेजकर हिंदी में मैसेज पा सकते है।
इसके साथ ही बहुत सी दूसरी स्थानीय भाषाओ में भी मैसेज पा सकते है जैसे – अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली। ध्यान रहे यह मैसेज खाताधारक अपने ईपीएफओ में रजिस्टर्ड नम्बर से ही भेजेगा।
मिस कॉल देकर पीएफ बैलेंस जानना
खाता धारक चाहे तो EPF में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मिस कॉल देकर भी अपने PF खाते के बैलेंस को जान सकता है। इसके लिए उस मोबाइल नम्बर से 011-22901406 पर एक मिस कॉल देनी है। इसके बाद EPFO से एक मैसेज आएगा और इसमें खाता धारक के PF अकाउंट की जानकारी होगी। इसमें यह नियम है कि UAN से बैंक खाता, पैनकार्ड एवं आधार जुड़ा हो।
UMANG ऐप से बैलेंस जानना
- सबसे पहले उमंग ऐप को ओपन करें और EPFO को चुन लें।
- दूसरे पेज में “Employee Centric Services” विकल्प को चुन लें।
- इसके बाद “View Passbook” विकल्प को चुने।
- PF खाता संख्या एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज़ करके “OTP प्राप्त करें” बटन को दबा दें।
- मिला ओटीपी दर्ज़ करके “लॉगिन करें” विकल्प चुने।
- इसके बाद स्क्रीन पर PF बैलेंस प्रदर्शित होगा।
यह भी पढ़ें :- पीएफ अकाउंट में एक्जिट डेट कैसे डालें?
UAN नम्बर को जाने
UAN नम्बर एक 12 अंकिय विशिष्ट लम्बे होता है जिसकी सहायता से खाता धारक बहुत सरलता से PF खाते की स्टेटमेंट को देख सकता है। खाता धारक को अपने EPF खाते को सक्रिय रखने में यह नम्बर चाहिए होता है।
- गंजे हैं Ranbir Kapoor, पहनते हैं विग? वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स ने किया दावा
- Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश सरकार पेंशनरों पर मेहरबान, बढ़ेगी अविवाहित, विधवा व तलाकशुदा पुत्रियों की पेंशन
- New CDS of India Anil Chauhan: जानिए कौन हैं अनिल चौहान, जिन्हें मोदी सरकार ने सौंपी CDS की बड़ी जिम्मेदारी
- Share Market Today: सपाट बंद हुए शेयर बाजार, PSU बैंक के शेयर लुढ़के
- Wine Beer: एक महीना शराब नहीं पीने से शरीर में क्या होगा, यह जानकर जल्द छोड़ देंगे आप शराब