बिना UAN नंबर के PF बैलेंस चेक कैसे करें?

वृद्धावस्था में अपनी नियमित आय को जारी रखने में PF काफी अच्छा रहता है। पीएफ के माध्यम से हम सभी अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते है। जिन लोगो ने भी पीएफ फण्ड में पैसे निवेश किये है उनको कुछ टाइमपीरियड में अपने बैलेंस की चेकिंग करनी चाहिए।

अब जिन लोग के पास अपना UAN नम्बर भी न हो तो वे इसके बैगेर भी अपना पीएफ बैलेंस जाँच सकते है। कर्मचारी भविष्य निधि संघठन (EPFO) अपने सभी मेंबर को एक UAN नम्बर जारी करता है। इस नम्बर के द्वारा ही खाताधारक अपने PF फण्ड बैलेंस की चेकिंग कर पाता है और फंड के पैसे की निकासी भी कर सकता है।

कई प्रकार के पीएफ खाते होते है

PF एक निवेश निधि है जिसमे कर्मचारी और कम्पनी दोनों ही अंशदान करते है। इस प्रकार से जमा राशि पर सरकार की तरफ से ब्याज भी मिलता है। PF फण्ड भी बहुत से प्रकार के है जैसे कि रिकॉग्नाइज्ड पीएफ (RPF), अनरिकॉग्नाइज्ड पीएफ (UPF), पब्लिक पीएफ (PPF) और इम्प्लोई पीएफ (EPF)।

जिन लोगो ने भी इन पीएफ में से किसी एक में निवेश किया है तो उनको इसके बैलेंस की चेकिंग करनी चाहिए। पीएफ कहते के बैलेंस की चेकिंग के लिए UAN नम्बर होना आवश्यक है। किन्तु जिनके पास अपना UAN नम्बर नहीं होगा या फिर उनको याद नहीं है तो भी वे पीएफ बैलेंस देख सकते है।

ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करना

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php को ओपन करना है।
  • वेबसाइट में “टू ईपीएफ बैलेंस” विकल्प को चुने।
  • इसके बाद epfoservices.in/epfo/ पेज खुलेगा जिसमे “Member Balance Information” विकल्प को चुने।
  • नए पेज में अपने स्टेट सहित अन्य माँगी जाने वाली डिटेल्स को दर्ज़ करें।
  • इसके बाद अपने आधार से जुड़े मोबाइल नम्बर को दर्ज़ करें।
  • इस मोबाइल नम्बर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसको सत्यापित करना है।
  • सत्यापन के बाद आप अपना पीएफ खाते की शेष राशि चेक कर सकेंगे।

इंटरनेट की बगैर पीएफ बैलेंस देखना

जिनका UAN नम्बर ईपीएफओ में रजिस्टर्ड है वो अपने नवीनतम अंशदान एवं पीएफ बैलेंस की डिटेल्स को एक मैसेज से प्राप्त कर सकते है। इस काम के लिए EPFOHO UAN ENG मैसेज को टाइप करके 7738299899 नम्बर पर भेजना है। लास्ट के तीन लेटर अपनी भाषा के लिए होंगे यहाँ पर आप EPFOHO UAN HIN को भेजकर हिंदी में मैसेज पा सकते है।

इसके साथ ही बहुत सी दूसरी स्थानीय भाषाओ में भी मैसेज पा सकते है जैसे – अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली। ध्यान रहे यह मैसेज खाताधारक अपने ईपीएफओ में रजिस्टर्ड नम्बर से ही भेजेगा।

मिस कॉल देकर पीएफ बैलेंस जानना

खाताधारक चाहे तो ईपीएफ में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मिस कॉल देकर भी अपने पीएफ खाते के बैलेंस को जान सकता है। इसके लिए उस मोबाइल नम्बर से 011-22901406 पर एक मिस कॉल देनी है। इसके बाद EPFO से एक मैसेज आएगा और इसमें खाताधारक के PF अकाउंट की जानकारी होगी। इसमें यह नियम है कि UAN से बैंक खाता, पैनकार्ड एवं आधार जुड़ा हो।

UMANG ऐप से बैलेंस जानना

  • सबसे पहले उमंग ऐप को ओपन करें और EPFO को चुन लें।
  • दूसरे पेज में “Employee Centric Services” विकल्प को चुन लें।
  • इसके बाद “View Passbook” विकल्प को चुने।
  • PF खाता संख्या एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज़ करके “OTP प्राप्त करें” बटन को दबा दें।
  • मिला ओटीपी दर्ज़ करके “लॉगिन करें” विकल्प चुने।
  • इसके बाद स्क्रीन पर PF बैलेंस प्रदर्शित होगा।

यह भी पढ़ें :- पीएफ अकाउंट में एक्जिट डेट कैसे डालें ? How to Register Date of Exit in Your EPF account

UAN नम्बर को जाने

UAN नम्बर एक 12 अंकिय विशिष्ठ लम्बे होता है जिसकी सहायता से खाताधारक बहुत सरलता से PF खाते की स्टेटमेंट को देख सकता है। खाताधारक को अपने EPF खाते को सक्रिय रखने में यह नम्बर चाहिए होता है।

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।