भारतीय स्टेट बैंक फिक्स डिपॉजिट ब्याज दर- SBI FD ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट खाते के साथ साथ देश के लाखों लोग बचत खाता भी खुलवाते है। वर्तमान समय में एसबीआई के देश भर से 42 करोड़ से अधिक ग्राहक है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

भारतीय स्टेट बैंक फिक्स डिपॉजिट ब्याज दर- भारतीय स्टेट बैंक एक बहुराष्ट्रीय सार्वजानिक बैंक है। एसबीआई बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 में इंपीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया के नाम से हुई थी। वर्तमान समय में स्टेट बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र स्थित है, तथा एसबीआई कुल सम्पति एवं पूंजीकरण में भारत का सबसे बड़ा परिचालन बैंक बन गया है। वर्तमान समय में State Bank of India Fixed Deposit Interest Rate की पुरे देश में 2400 से अधिक ब्रांच (शाखाएं) है।

इसके साथ ही इन ब्रांच में हर रोज अलग अलग आउटलेट ओपन किये जाते है, भारतीय स्टेट बैंक भारत देश के बाहर 36 विदेशो में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट खाते के साथ साथ देश के लाखों लोग बचत खाता भी खुलवाते है। वर्तमान समय में एसबीआई के देश भर से 42 करोड़ से अधिक ग्राहक है।

यह अपने समान्य ग्राहकों को वरिष्ठ ग्राहकों की तुलना में कम एफडी ब्याज दर प्रदान करते है, इसका मुख्यालय मुंबई में है। एसबीआई अपने ग्राहकों को बचत खाता, सावधि जमा, क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि सेवाएं प्रदान करता है।

एसबीआई के ग्राहक अपनी बची हुई अतिरिक्त राशि को सावधि जमा खातों में जमा कर सकते है, और एक निश्चित अवधि के बाद उस ब्याज का आनंद प्राप्त कर सकते है। जमाकर्ता को खाता खोलते समय एक निश्चित राशि जमा करनी होती है, और उसके बाद एक कार्यकाल को चुनना होता है। कार्यकाल के दौरान ग्राहक अपने जमा निवेश को निकाल नहीं सकता है।

संबंधित खबर 'वन नेशन वन इलेक्शन' पॉलसी क्या है, क्या हैं फायदे नुकसान जानें

'वन नेशन वन इलेक्शन' पॉलसी क्या है, क्या हैं फायदे नुकसान जानें

एसबीआई बैंक के द्वारा ग्राहकों को दी गयी एफडी को क्रिसिल के द्वारा एफएएए / स्टेबल का दर्जा प्राप्त हुआ है। अर्थात एसबीआई बैंक के द्वारा कस्टमर्स को दी जाने वाली एफडी स्थिर और भरोसेमंद होती है, तथा यह गारंटी देते है, समय पर एफडी रिटर्न कर दी जाती है।

भारतीय स्टेट बैंक फिक्स डिपॉजिट ब्याज दर

यदि ग्राहक अपने निवेश को दीर्घ समय के लिए जमा करता है, तो उसको ब्याज दर 7.10% से 7.50% का ब्याज मिलता है। और यह ब्याज वरिष्ठ एवं गैर वरिष्ठ नागरिक दोनों के लिए एक जैसा होता है।

SBI FD RATES BELOW 2 Crore –

कार्यकाल का समय गैर वरिष्ठ नागरिक एफडी ब्याज दर वरिष्ठ नागरिक एफडी ब्याज दर
7 – 45 Day3.00%3.50%
46 – 179 Day4.50%5.00%
6 – 12 Month5.25%5.75%
211 Days – 364 Days5.75%6.25%
1 Year – 364 Days6.80%7.30%
2 Year – 364 Days Year7.00%7.50%
3 to 4 years6.50%7.00%
5 to 10 Years6.50%7.50%
400 day ( Amrit Kalash Scheme )7.10%7.60%

Term Wise SBI Fixed Deposit Rate

  • शार्ट टर्म डिपाजिट
  • मीडियम टर्म डिपाजिट
  • लॉन्ग टर्म डिपाजिट

State Bank of India Fixed Deposit के लाभ

  • एसबीआई एफडी की अवधि 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक होती है।
  • एसबीआई बैंक में एफडी खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रूपये निर्धारित की गयी है, और अधिकतम सीमा कुछ नहीं है।
  • एसबीआई बैंक में जमा राशि की नवीनीकरण की सुविधा स्वतः उपलब्ध है।
  • एफडी पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट

  • एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपाजिट ( SBI Multi Option Deposit ) – यह एफडी और बचत खाते का एक संयोजन होता है, इस विकल्प में ग्राहक अपनी निवेश राशि को निकाल सकता है।
    और जो बची हुई शेष राशि होती है, वो बैंक की तरफ से ब्याज अर्जित करती रहती है। इस विकल्प में न्यूनतम निवेश की राशि का कार्यकाल 1 साल से 5 साल के मध्य होता है, इस पॉलिसी में न्यूनतम जमा राशि 10 हज़ार रूपये है।
  • एसबीआई वार्षिक जमा ( SBI Annuity Deposit ) – यह एकमुश्त निवेश होता है, इसमें ग्राहक को एक बार में ही पैसा जमा करना होता है। और उसके बाद किश्तों का भुगतान हर महीने मासिक किस्तों में होता है।
    इस डिपाजिट में कार्यकाल का समय 36, 60, 84 और 120 महीने को शामिल किया जाता है। इस पॉलिसी में न्यूनतम जमा निवेश राशि 25 हज़ार रूपये से शुरू होती है।

संबंधित खबर pm-modi-speech-in-brics-summit-expand-brics-members

BRICS Summit: ब्रिस्क सम्मेलन में पीएम मोदी ने सम्बोधन में इन देशों को सदस्यता देने का समर्थन किया

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp