Dilip Joshi Life Facts – जैसा की हम सभी जानते है, दिलीप जोशी टीवी सीरियल में एक जाना माना नाम है। दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल किसी पहचान या किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाकर फेमस हुए, जिसके बाद यह हर घर – परिवार के पसंदीदा बन गए। दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पिछले 13 वर्षो से जुड़े हुए है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की दिलीप जोशी ने फिल्मो में भी छोटे छोटे किरदार निभाए है, जैसे – मैंने प्यार किया, हम आपके है, कौन, वन टू का फॉर आदि बहुत सी फिल्मो में भी काम किया है।
दिलीप जोशी ने फिल्म इंडस्ट्री, टीवी इंडस्ट्री में महज 12 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। वो आज अपनी कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहुंचे है, जहाँ वो किसी परिचय के मोहताज नहीं है।
Dilip Joshi
दिलीप जोशी वर्तमान समय में 55 वर्ष के है, उनका जन्म 26 मई 1968 में पोरबंदर में हुआ था। वो खाने के बहुत शौकीन है। हालाँकि उनको जो भी खाने को मिलता है, वो उसको ख़ुशी से खा लेते है। उन्हें खाने में सबसे ज्यादा जलेबी और फाफड़ा पसंद है। दिलीप जोशी टीवी सीरियल, विज्ञापन, ब्रांड परमोशन और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से बहुत ही अच्छी कमाई करते है।
Dilip Joshi Life Facts तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले बेरोजगार थे –
दिलीप जोशी टीवी सीरियल और फिल्मों में छोटे छोटे रोल्स किया करते थे, परन्तु इसके बावजूद उनको वो सफलता हासिल नहीं हुई थी, जिसके वो हकदार थे। बताया जाता है, की तारक मेहता का उल्टा चश्मा रिलीज़ होने से पहले एक साल तक दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल बेरोजगार थे। क्योंकि जिस टीवी सीरियल में वो पहले काम करते थे, वो बंद हो गया था। जिसकी वजह से दिलीप जोशी को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इन सबके चलते दिलीप जोशी ने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था, क्यूंकि उनका अपने ऊपर से ही भरोसा उठ सा गया था। क्यूंकि वो एक साल से खाली बैठे थे, उसके बाद उनके तारक मेहता का ऑफर आया और फिर उनको तारक मेहता में जेठालाल का किरदार मिला जिसके बाद उनकी किस्मत बदल गयी।
Dilip Joshi Life Facts : क्या दिलीप जोशी के पास है, करोड़ो का घर और लक्ज़री कार –
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार दिलीप जोशी बैकस्टेज का किरदार निभाते थे, और मात्र 50 रूपये कमाते थे। परन्तु आज के समय में दिलीप हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक है। वो एक एपिसोड के लगभग 1.5 लाख रूपये चार्ज करते है, जिसमे वो महीने के 25 दिन शूट करते है। और 36 लाख रूपये तक कमा लेते है। इसके साथ ही में दिलीप जोशी लगभग 43 करोड़ रूपये सम्पति के मालिक भी है।
दिलीप जोशी कारो के भी बहुत शौक़ीन है, उनके पास टोयोटा इन्नोवा, किआ सॉनेट जैसी बहुत सी कारें है। परन्तु जब उनसे पूछा गया की आपके पास ऑडी Q7 भी है। इस बात पर उन्होंने पर हस कर प्रतिक्रिया दी और कहाँ बताओ कहाँ है, ऑडी मुझे बहुत शौक है। कार चलाने का बताओ कहाँ है, में भी चलाऊंगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहाँ यह सब बातें बे बुनियादी है।
लोग सोशल मिडिया और यूट्यूब पर कुछ भी कंटेंट डालते है, मेरा इनसे कोई लेना देना नहीं है। इतना ही नहीं यह बातें भी फैली है, की उन्होंने मुंबई में एक लक्ज़री बंग्ला भी ख़रीदा है, जोकि यह सब बातें बे बुनियादी है।