न्यूज़फाइनेंस

SBI ने बढ़ाये FD पर ब्याज, अब आपको कितना मिलेगा रिटर्न जानें

हाल ही है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा (SBI) fixed deposit पर ब्याज दरों में अतिशय (बढ़ावा) किया है। आपको बता दे ब्याज दर में करीबन 65 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया गया है। एसबीआई ने अचानक FD पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है इसका कारण SBI द्वारा रेपो रेट में लगभग 35 बेसिस अंकों बढ़ोतरी की गई है।

एसबीआई बैंक ने 25 से लेकर 65 बेसिस पॉइंट्स पर एफडी ब्याज को बढ़ाया है। इसमें जो ये बढ़ावा हुआ है वह 2 करोड़ रूपए तक का फिक्स्ड डिपोसिट पर किया गया है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 में इम्पीरियल बैंक के उत्तराधिकारी के रूप में संसद के अधिनियम के तहत की गई थी।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को हिंदी में भारतीय रिजर्व बैंक कहा जाता है जिसे शॉर्ट फॉर्म में SBI कहते है। यह एक बहुत प्रसिद्ध बैंक है यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय government बैंक है इसकी बहुत सारी शाखाएं है जो कई देशो में भी पाई जाती है। SBI बैंक में आपको कई वित्तीय सेवाएं प्रदान की जाती है।

SBI ने बढ़ाये FD पर ब्याज

SBI बैंक द्वारा फिक्स्ड डिपॉज़िट की ब्याज दर को 5.50 फीसदी से 5.75 फीसदी बढ़ा दी गई है और यह 211 दिन के एक वर्ष काल का फिक्स्ड डिपॉज़िट है। बैंक ने इनमे भी 25 बेसिस नम्बरों को बढ़ाया है।

इससे पहले 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष के निम्न अवधि वाले में जो जमा राशि है उस पर जो ब्याज दर मिलता था जैसे-6.10 फीसदी उसे भी 6.75 फीसदी बढ़ा दिया गया है, बैंक ने इनमे भी 75 बेसिस नम्बरों को बढ़ाया है।

Fixed Deposit इंटरेस्ट रेट्स

Fixed Deposit इंटरेस्ट रेट्स में दो या तीन साल की duration राशि पर 50 बेसिस नम्बरों में इंटरेस्ट रेट का बढ़ावा किया गया है। पहले यह 6.25 फीसदी हुआ करता था जिसे 6.75 फीसदी बढ़ा दिया गया है। अब 6.10 फीसदी की जगह 6.25 फीसदी का ब्याज तीन वर्ष से लेकर पांच वर्ष की मीयाद में जब मैच्योरिटी पूरी हो जाएगी तब प्रदान किया जाएगा। इस तरह 6.10 फीसदी की जगह 6.25 फीसदी का ब्याज 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष मैच्योरिटी समय पूरा होने पर दिया गया है। अभी आपको हमने जितने भी इंटरेस्ट रेट्स दिखाए है यह FD तथा मैच्योरिटी अकाउंट पर जो भी रिन्यूवल होगा इन पर प्रयोगिक किया जाएगा।

सीनियर सिटीजन इंटरेस्ट रेट्स

आपको बता दे बैंक द्वारा 10 वर्ष की अवधि के लिए senior सिटीजन के लिए एफडी पर 3.5 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी Fixed Deposit इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को SBI इंटरेस्ट रेट रिलेट टीडी सेगमेंट रेट में शामिल जितना भी रेट है उससे 50 बीपीएस अधिक ब्याज दर दी जाएगी। इससे पहले भी ब्याज दर सामान्य नागरिकों की तुलना में अधिक दी जा रही थी। Fixed Deposit में बैंक द्वारा सीनियर सिटीजन को 100 BPS तक का ब्याज सामान्य नागरिकों की तुलना में अधिक दिया जा रहा है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते