न्यूज़

बिल लाओ इनाम पाओ उत्तराखंड सरकार की योजना- अब हर खरीदारी पर लें GST Bill और जीतें 10 करोड़ तक का इनाम

उत्तराखंड की आम जनता को जीएसटी बिल को लेकर जागरूक करने के लिए राज्य कर विभाग ने बिल लाओ इनाम पाओ इनामी योजना को शुरू किया है। 31 मार्च 2023 तक ये इनामी योजना मान्य होगी जिसमें लकी ड्रा के जरिये हजारो लोगों को इनाम मिलेंगे।

बुधवार को उत्तराखंड में राज्य कर विभाग की तरफ से GST बिल के लिए बिल लाओ इनाम पाओ स्कीम के तहत मोबाइल ऐप को जारी किया गया। अब लोग इस ऐप के माध्यम से अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके लाखों के पुरस्कार को जीत सकते है। 9 सितम्बर में मंत्रिमंडल की मीटिंग के बाद GST बिल के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कर विभाग ने ये योजना लागू की है।

इस मौके पर राज्य वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने इस योजना को जारी कर दिया। पिछले महीने त्यौहार के सीजन में लोगों के पास काफी बिल इकट्ठे हुए थे। किन्तु विभाग की ओर से इन बिलो को अपलोड करने के लिए कोई वेबसाइट पर कोई ऐप नहीं डाली गयी है।

इनामी योजना से जनता में जागरूकता आएगी

अब ग्राहक दुकानदारों से खरीदारी के बाद GST बिल लेंगे। इस बिल को दिखाने के बाद अपना नाम विभाग को देंगे। इस प्रकर से विभाग के पास पहुंचे नामों की लॉटरी निकाली जाएगी। इस स्कीम का लाने के पीछे मुख्य वजह GST bills के लिए आम जनता में जागरूकता लाना है। सरकार की तरफ से विनर को स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच एवं कार जैसे विभिन्न आकर्षक पुरस्कार मिलने वाले है। इस कांटेस्ट के मेगा ड्रा में 1888 पुरस्कारों को रखा गया है। दिसंबर के महीने के दूसरे हफ्ते में इस स्कीम के लकी ड्रा के आने की जानकारी दी गई है।

200 से अधिक की खरीद पर बिल भेजे

मीडिया से मिल रही ख़बरों के अनुसार वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के सभा कक्ष में ‘Bill Lao Inaam Pao’ स्कीम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। राज्य के कर विभाग ने जनता के लिए 200 रुपए से अधिक की खरीदारी करने पर इस इनामी योजना को शुरू किया है। इस प्रकार के ग्राहकों को अपने ख़रीदे सामान के बिल को भेजने पर इनाम प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही मिलने वाले बिलों की लॉटरी भी निकाली जाएगी और इसी के माध्यम से विनर का चुनाव होगा।

कार, ई-स्कूटर, बाइक एवं लैपटॉप इत्यादि मिलेगें

यह जीएसटी बिल पर इनामी योजना को 31 मार्च 2023 तक चलाया जाना है। इस इनामी स्कीम के आकर्षक लकी ड्रा एवं मेगा ड्रा को पाने के लिए लोगों को 200 रुपए से अधिक की खरीद के बिल को BLIP UK मोबाइल ऐप पर अपलोड कर देना है। इस लकी ड्रा के अंतर्गत हर महीने में 1,500 पुरस्कार दिए जायेगे। इनामी स्कीम के ख़त्म होने पर 1888 मेगा ड्रा घोषित होंगे। इनामी योजना के मेगा ड्रा में 18 कार, 50 इलेक्ट्रिक स्कूटर, 20 बाइक, 500 लैपटॉप, 200 मोबाइल फ़ोन, 1000 माइक्रोवेव बाँटे जाएगे।

यह भी पढ़ें :- Toll Tax News: हाइवे पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, इन लोगों को नहीं देना होगा टोल टेक्स, जाने सरकार ने क्या कहा

टैक्स चोरी पर लगेगी लगाम

खबर है कि इस इनामी स्कीम में रेस्टोरेंट, स्वीट शॉप, सूखे मेवे शॉप, रैंडमेड कपडे की दूकान (नॉन ब्राण्डेड), कपडे, सैलून, ब्यूटी पार्लर, फुटवियर (नॉन-ब्राण्डेड), गेमिंग पार्लर, लॉन्ड्री सर्विस एवं आर्टिफिशियल गहनों की दुकानों से खरीदारी के बिल मान्य होंगे। ऐसा दावा है कि इस सेक्टर में खरीदारी करने वाले गरहक बिल नहीं लेते है। इस कारण से दुकानदार कर देने से बच जाते है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!