Bhu Naksha CG : छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन करें डाउनलोड bhunaksha.cg.nic.in से घर बैठे

छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के द्वारा Bhu Naksha CG पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल को दो श्रेणी भुइँया और भू मानचित्र में बाँटा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के लोग अपने गाँव, तहसील, ग्राम आदि की जानकारी पोर्टल से प्राप्त कर सकते है

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Bhu Naksha CG – छत्तीसगढ़ राज्य के लोग अपनी भूमि, खेत आदि का भू – नक्शा / मानचित्र आदि ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। भू नक्शा पोर्टल राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया गया है।

इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोगों को घर से इधर-उधर कही भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, राज्य के लोग अपनी भूमि दस्तावेज घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। ऑनलाइन पोर्टल से खसरा भूमि, भूमि के मालिक का विवरण, जमीन का क्षेत्रफल, भूमि का आकार-प्रकार आदि जानकारी प्राप्त होती है।

Bhu Naksha CG : छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन करें डाउनलोड bhunaksha.cg.nic.in से घर बैठे
Bhu Naksha CG

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Bhu Naksha CG क्या है ?

छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के द्वारा Bhu Naksha CG पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल को दो श्रेणी भुइँया और भू मानचित्र में बाँटा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के लोग अपने गाँव, तहसील, ग्राम आदि की जानकारी पोर्टल से प्राप्त कर सकते है तथा भू – नक्शा एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसमे भूमि का सम्पूर्ण विवरण दर्ज होता है। किसी भी व्यक्ति को भूमि खरीदते और बेचते समय भू – नक़्शे की आवश्यकता पड़ती है।

संबंधित खबर Fact Check Under the PM Kanya Aashirwad Yojana, daughters will get Rs 5000 assistance, know the whole truth

Fact Check: प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे 5000 रुपये सहायता राशि, जाने क्या है पूरा सच

भूमि से सम्बंधित सभी कार्य ऑनलाइन होने के बाद सरकारी कार्य में पारदर्शिता आएगी और धोखाधड़ी पर रोकथाम लगेगी। भू – नक्शा डाउनलोड करने से अपनी भूमि के आकार, प्रकार और क्षेत्रफल आदि की जानकारी मिलती है।

छत्तीसगढ़ भू – नक्शा जिलावार

छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ जिलों में भू – नक्शा ऑनलाइन जारी किया गया है उन जिलों की सूची यहाँ पर नीचे दी गयी है।

बस्तरराजनांदगांव
बिलासपुररायगढ़
बीजापुरसुकमा
मुंगेलीसुरगुजा
बेमेतरारायपुर
महासमुन्दकबीरधाम
नारायणपुरकोरबा
कोरियाजांजगीर-चाम्पा
कोण्डागांवजशपुर
धमतरीगरियाबंद
बलोदा बाजारदन्तेवाड़ा
बालोददुर्ग

Bhu Naksha CG ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • छत्तीसगढ़ भू – नक्शा डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज में अपने जिले, तहसील, गाँव और RI को सेलेक्ट करें।
  • आपके सामने आपके गांव, क्षेत्र का नक्शा ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज अपना “खसरा नंबर” को सेलेक्ट करें।
  • आपके सामने आपकी भूमि की सभी जानकारी जैसे – भूमि के मालिक का विवरण, भूमि का क्षेत्रफल, खसरा संख्या आदि ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको “खसरा विवरण” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर भू – मानचित्र ओपन होगा।
  • इस पेज में “Show Report” पर क्लिक करें और भू – नक्शा डाउनलोड करें।

Bhu Naksha CG : खसरा विवरण देखना

  • खसरा विवरण देखने के लिए भुइँया छत्तीसगढ़ भू – अभिलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर भूमि सम्बंधित जानकारी में “खसरा विवरण” पर क्लिक करें।
  • नए पेज में अपने जिले, तहसील और गाँव का चयन करें।
  • उसके बाद कैप्चा वेरिफाई करके अपना खसरा नंबर दर्ज करें और “देखें” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने खसरा भूमि आदि से सम्बंधित सभी जानकारी खुल जाएगी।
  • भू – नक़्शे की आवश्यकता निम्न जगह पर पड़ती है।
  • बैंक ऋण लेने में
  • भूमि विवरण दर्ज करने में
  • सरकारी कार्यों में
  • भूमि विभाजन हेतु
  • म्यूटेशन की स्थिति जाँच के लिए
  • निजी कारण
  • भूमि खरीद / भूमि बिक्री
  • भूमि के मालिक का विवरण

Bhu Naksha CG : भुइँया पर उपलब्ध सुविधाएँ

  • भू – नक्शा
  • नजूल भूमि साधारण खसरा
  • राजस्व न्यायालय
  • परिवर्तित भूमि संधारण खसरा
  • वर्षा की जानकारी
  • फसल कटाई प्रयोग
  • रैंडम नंबर फसल कटाई
  • मासिक प्रगति रिपोर्ट
  • राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना

संबंधित खबर This player hit 16 sixes and saved the world record from being broken

इस खिलाड़ी ने अकेले ही जड़े 16 छक्के, टूटते-टूटते बचा वर्ल्ड रिकॉर्ड... पाकिस्तानी टीम के होश उड़े, कोहली से है ये कनेक्शन

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp