Fixed Deposit को सबसे सुलभ और सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जाता है। इसका मुख्य कारण इसकी रिस्क फ्री प्रवृति है। पिछले दिनों RBI के रेपो रेट को बढ़ाने के बाद से ही अधिकतर बैंकों ने अपने यहाँ FD की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करने की घोषणाएँ की है। बैंकों की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे अधिक 8 प्रतिशत ब्याज दरों को रखा गया है।
सार्वजानिक एवं निजी क्षेत्र के बैंक लोगों को अपने यहाँ FD में निवेश करने लिए आकर्षित करने की कोशिश करते रहते है। इसी काम को करने के लिए बहुत से बैंकों ने FD की ब्याज दरों में संसोधन करने का निश्चय किया है। स्माल फाइनेंस केटेगरी के बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ से कम की एफडी में 8 प्रतिशत से अधिक का इंटरेस्ट दे रहे है।
8 प्रतिशत की ब्याज दर ही क्यों
बैंक के फिक्स्ड डिपोसिट को 8 प्रतिशत रखने के पीछे मनोवैज्ञानिक वजह बताई जा रही है। चूँकि फिक्स्ड डिपोसिट के लिए 8 प्रतिशत की ब्याज दर को अच्छे रेतुर्न देने वाला समझा जाता है। इस कारण से बूढ़े व्यक्ति अपने लिए इस रिटर्न की एफडी को वरीयता देते है। इसका फायदा बैंकों को निवेश के अच्छे अमाउंट के रूप में प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें :- Upcoming IPOs: इन 4 कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने का मौका, जल्द आने वाले हैं आईपीओ, देखें लिस्ट
जन स्माल फाइनेंस बैंक
जन स्माल फाइनेंस बैंक में 7 दिन से 10 सालों की FD में 3.30 से 8.15 की दर से ब्याज दे रहा है। 3 से 5 सालों की समयसीमा के लिए बैंक की ब्याज दर 8.15 प्रतिशत है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एक से तीन साल के लिए 8.05 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ से कम की धनराशि वाली एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। नयी ब्याज दरों को 21 अगस्त 2022 से लागु किया जायेगा। इस परिवर्तन के बाद बैंक लोगो को 8 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। इन फिक्स्ड डिपोसिट पर 1000 दिनों के मेचूरिटी टाइम पीरियड के बाद यह ब्याज दिया जा रहा है।
नार्थ ईस्ट स्माल फाइनेंस बैंक
यह बैंक जनकर्ताओं को एफडी पर अधिकतम 7.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इस बैंक की एफडी 181 दिन से 365 दिनों तक के मैच्योर टाइम पीरियड में लोगों को 5.50 प्रतिशत की ब्याज दर दे रही है। नार्थ ईस्ट स्माल फाइनेंस बैंक में 777 दिनों के लिए मैच्योर होने वाली FD पर सबसे ज्यादा 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है।
बैंक की 1096 दिनों से 1825 दिनों की मैच्योर पीरियड की एफडी पर पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिल रहा है। इसके साथ ही 1826 दिनों से 3650 दिनों के मैच्योर टाइम की एफडी पर 6.75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिको को FD पर 999 दिनों के मैच्योर टाइम पीरियड के बाद 8 प्रतिशत से थोड़ा सा ही कम यानी 7.99 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।