केंद्र सरकार ने पेंशनधारकों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण आदेश, जानें DIRGHAYU App की विशेषता

केंद्र सरकार ने केंद्रिय पेंशनधारकों के लिए Dirghayu App जारी किया है, जिससे पेंशनधारकों की परेशानियां दूर हो गई हैं। इस ऐप के माध्यम से पेंशनधारक अपने सभी काम घर बैठे ही कर सकते हैं। ऐप की विशेषताएं और डाउनलोड करने की विधि जानें इस लेख में।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

केंद्र सरकार ने पेंशनधारकों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण आदेश, जानें DIRGHAYU App की विशेषता
FEATURE OF DIRGHAYU APP

केंद्र सरकार ने केंद्रिय पेंशनधारकों के लिए एक बड़ा और राहतकारी आदेश जारी किया है। अब पेंशनधारक “Dirghayu App” के माध्यम से अपने सभी काम घर बैठे ही कर सकते हैं। यह आदेश केंद्रिय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) द्वारा जारी किया गया है, जिससे पेंशनधारकों की परेशानियां दूर हो गई हैं।

DIRGHAYU App का महत्त्वपूर्ण आदेश

केंद्रिय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) ने पेंशनधारकों और फॅमिली पेंशनधारकों के जीवन को सरल बनाने के लिए यह आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि अब पेंशनधारकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। वे अपने मोबाइल की सहायता से Dirghayu App के द्वारा सभी काम कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अब होगा पेंशनधारकों की परेशानी का समाधान

CPAO के इस आदेश में बताया गया है कि पेंशनधारकों और फॅमिली पेंशनधारकों को पेंशन या फैमिली पेंशन से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस उद्देश्य से CPAO ने “DIRGHAYU” नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया है। इस ऐप के माध्यम से पेंशनभोगी केवल एक क्लिक पर किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं। अपनी पेंशन स्लीप डाउनलोड करनी हो, पिछले 24 महीनों के ट्रांसेक्शन देखने हों, या अपनी पेंशन रिवीजन का स्टेटस देखना हो, सभी जानकारी इस ऐप के द्वारा मिल जाएगी।

केंद्र सरकार ने पेंशनधारकों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण आदेश, जानें DIRGHAYU App की विशेषता
DIRGHAYU APP

DIRGHAYU App की विशेषताएं

केंद्र सरकार ने इस ऐप के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं ताकि पेंशनभोगी इसे आसानी से डाउनलोड कर इसका फायदा उठा सकें। आइए जानते हैं इस ऐप की प्रमुख विशेषताएं:

संबंधित खबर Great news for central goverment employees! HRA increased with DA

7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! DA के साथ बढ़ा HRA, मिलेगा एक्स्ट्रा पैसा

  1. रेजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान: Dirghayu App को आप आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल के प्लेस्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद PPO नंबर, जन्मतिथि या रिटायरमेंट की तारीख डाल कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
  2. PPO और रिटायरमेंट बेनिफिट की जानकारी एक क्लिक पर: आपके PPO से जुड़ी सभी जानकारी इस ऐप के माध्यम से मिल जाएगी। व्यक्तिगत जानकारी और रिटायरमेंट बेनिफिट की सभी डिटेल्स भी आप इसमें देख सकते हैं।
  3. ग्रीवेंस का स्टेटस चेक कर सकते हैं: इस ऐप के माध्यम से आप अपने ग्रीवेंस का स्टेटस चेक कर सकते हैं और अन्य संबंधित जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं।
  4. 24 महीनों का पेंशन स्लिप और मंथली बैंक स्टेटमेंट: Dirghayu App के माध्यम से आप पिछले 24 महीनों की पेंशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और मंथली बैंक एकाउंट स्टेटमेंट भी देख सकते हैं।
  5. हिंदी में भी उपलब्ध: यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। रजिस्ट्रेशन के समय OTP के द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है। यह ऐप हिंदी में भी उपलब्ध है जिससे पेंशनभोगियों को कोई समस्या नहीं होगी।

सभी विभागों और बैंकों को निर्देश

केंद्र सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे पेंशनधारकों को इस ऐप के बारे में सूचित करें। सभी बैंकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने दर्शनीय पटल पर इस ऐप का प्रचार करें और पेंशनभोगियों को इसके बारे में अवगत कराएं। Dirghayu App का आदेश डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Dirghayu App डाउनलोड करें

संबंधित खबर New CDS of India Anil Chauhan

New CDS of India Anil Chauhan: जानिए कौन हैं अनिल चौहान, जिन्हें मोदी सरकार ने सौंपी CDS की बड़ी जिम्मेदारी

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp