Best Captain : IPL 2024 में कौन है सबसे बेहतरीन कप्तान? पूर्व क्रिकेटर ने संजू सैमसन से भी आगे बताया इस खिलाड़ी को!

IPL 2024 में सबसे बेहतर कप्तान के रूप में एक नया चेहरा उभरा है। यह कप्तान ने अपनी अद्वितीय कप्तानी के साथ टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सफलता प्राप्त की है

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Best Captain : आईपीएल 2024 के इस सीजन में वर्तमान समय में पॉइंट्स टेबल में सब आगे राजस्थान रॉयल्स की टीम है. जिन्होंने अभी तक 7 मैच में से 6 मैच में जीत हासिल की है. इस टीम का नेतृत्व संजू सैमसन कर रहे है. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर इयान बिशप से यह पूछा गया था की वर्तमान वर्ष में यानी के IPL 2024 का सबसे बेस्ट कप्तान कौन?

बिशप की पसंद:

जब इयान बिशप से यह पूछा गया की आईपीएल 2024 का सबसे बेस्ट कप्तान कौन है? तो बिशप को सभी कप्तानों में से एक का चयन करना पढ़ा. तो उन्होंने पहले ऋषभ पंत की जगह पर शुभमन गिल का नाम चुना. केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़ और पैट कमिंस जैसे अन्य नामों के बावजूद, बिशप सैमसन पर टिके रहे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

लेकिन, जब श्रेयस अय्यर का नाम सैमसन के सामने आया, तो बिशप ने सैमसन के बदले अय्यर को प्राथमिकता दी। शिखर धवन और हार्दिक पंड्या जैसे बाद के नामों के बावजूद, इयान बिशप ने अय्यर के लिए अपनी पसंद बरकरार रखी।

संबंधित खबर हिंदू कैलेंडर 2023: अगस्त में आने वाले व्रत और त्यौहार कौन कौन से हैं देखें

हिंदू कैलेंडर 2024: अगस्त में आने वाले व्रत और त्यौहार कौन कौन से हैं देखें

हंसी का क्षण:

मजे की बात यह है की कब बिशप को फाफ डुप्लेसिस और संजू सैमसन के नामों में से एक का चयन करना पढ़ा तो वह इसका उत्तर न पाए और बार बार हसने लगे. जो की विरोधाभास बताती है. फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी के अंतर्गत अभी तक आरसीबी 7 में से केवल 1 ही मैच जीत पाई है. जिससे कारण अभी तक टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. 

यह भी पढ़े :- T20 World Cup : भारत का दमदार प्रदर्शन! T20 World Cup में चौथा सबसे बड़ा स्कोर, जानिए बाकी मैचों का रोमांच!

संबंधित खबर IPS Amit Lodha Know who is IPS Amit Lodha caught in controversies regarding Netflix's web series 'Khakee the Bihar Chapter'

IPS Amit Lodha: जाने कौन है नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'खाकी द बिहार चैप्टर' को लेकर विवादों में फंसे आईपीएस अमित लोढ़ा

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp