Aadhaar Card Update: आधार कार्ड नंबर से चेक कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, यहाँ देखें कैसे

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई) द्वारा जारी किये जाने वाला आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आज के समय में आधार कार्ड की आवश्यकता इतनी अधिक बढ़ गई है कि बिना आधार कार्ड के कोई कागजी कार्य संभव नहीं है।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड नंबर से चेक कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, यहाँ देखें कैसे

आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें ऐसे: – भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई) द्वारा जारी किये जाने वाला आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आज के समय में आधार कार्ड की आवश्यकता इतनी अधिक बढ़ गई है कि बिना आधार कार्ड के कोई कागजी कार्य संभव नहीं है। अधिकांश कार्यों में आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। यहाँ तक की अब आप आधार नंबर की मदद से अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी डिटेल में –

यहाँ जानें विभिन्न बैंकों के नाम और USSD Code

यहाँ पर आप अलग-अलग बैंको के नाम से साथ-साथ उनके यूएसएसडी कोड के विषय में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जानने के लिए नीचे दी गई सारणी देखें –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
बैंकों के नामUSSD Code
Apna Sahakari Bank*99*85#
AXIS Bank*99*44#
Abhyudaya Co-Operative Bank*99*87#
Bhartiya Mahila Bank*99*86#
Hasti Co-Operative Bank*99*89#
Punjab & Maharashtra Co-operative Bank*99*88#
Gujarat State Co-Operative Bank*99*90#
HDFC Bank*99*42#
Bank Of India*99*46#
Kalupur Commercial Co-Operative Bank*99*91#
Mehsana Urban Co-Operative Bank*99*82#
Canara Bank*99*45#
NKGSB Bank*99*83#
Bank of Baroda*99*47#
Janata Sahakari Bank*99*81#
Punjab National Bank*99*41#
Saraswat Bank*99*84#
ICICI Bank*99*43#
Allahabad Bank*99*52#
IDBI Bank*99*48#
Union Bank of India*99*49#
Central Bank of India*99*50#
India Overseas Bank*99*51#
Oriental Bank of Commerce*99*51#
Andhra Bank*99*57#
Syndicate Bank*99*53#
UCO Bank*99*54#
Corporation Bank*99*55#
Indian Bank*99*56#
Dena Bank*99*63#
State Bank Of Hyderabad*99*58#
Bank of Maharashtra*99*59#
State Bank of Patiala*99*60#
United Bank of India*99*61#
Vijaya Bank*99*62#
Tamilnad Mercantile Bank*99*75#
Yes Bank*99*64#
State Bank of Travancore*99*65#
Kotak Mahindra Bank*99*66#
IndusInd Bank*99*67#
Punjab and Sind Bank*99*69#
State Bank of Bikaner and Jaipur*99*68#
State Bank of Mysore*99*71#
South Indian Bank*99*72#
Karur Vysya Bank*99*73#
Ratnakar Bank*99*77#
Karnataka Bank*99*74#
Federal Bank*99*70#
DCB Bank*99*76#

आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस ऐसे चेक करें

डिजिटलीकरण के फलस्वरूप अब आप घर बैठे अपने आधार नंबर की मदद से अपना बैंक बैलेंस कुछ ही सेकण्डों में चेक कर सकते हैं। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • उम्मीदवार सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का डायल पेड ओपन करें।
  • यहाँ *99*99*1# डायल करें।
  • उसके बाद आधार नंबर डायल करें।
  • एक बार पुनः आधार नंबर डायल करके वेरीफाई करें।
  • आपकी बैंक बैलेंस डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।

उपर्युक्त जानकारी में हमने आपसे आधार कार्ड नंबर से चेक कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस के विषय में सूचना प्रदान की है। इस टॉपिक से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को बुकमार्क कर सकते हैं। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp