SMS Bombing का इस्तेमाल काफी बढ़ता जा रहा है। इसका उपयोग आमतौर पर किसी व्यक्ति का फ़ोन हैंग करने या उसको परेशान करने के लिए किया जाता है। इसके जरिये लोग एक दूसरे के साथ प्रैंक करते है या कभी कभी इसका इस्तेमाल गलत इरादों के साथ भी किया जाता है। SMS Bombing की वजह से फ़ोन बहुत स्लो हो जाता है जिस कारण टारगेट यूजर को परेशानी होती है। अगर आपके पास भी OTP वाले मैसेज लगातार आ रहे है तो आज हम आपको इनसे बचने के उपाय बतायेगे। तो चलिए जानते है आखिर SMS Bombing क्या है ? क्या इससे फ़ोन हैक हो सकते है और इससे कैसे बचा जाये :-
यह भी पढ़िए :- Money Laundering: मनी लॉन्ड्रिंग किसे कहते हैं? क्या है भारत में मनी-लॉन्ड्रिंग के लिए कानून
SMS Bombing क्या है ?
एसएमएस बॉम्बिंग का इस्तेमाल काफी सालो से होता आ रहा है लेकिन बहुत कम लोगो को इसके बारे में पता होता है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर किसी व्यक्ति के साथ प्रैंक करने के लिए किया जाता है। जैसा की इसके नाम से ही स्पष्ट है SMS की बमबारी होना इसमें ऐसा ही होता है टारगेट व्यक्ति के नंबर पर एक साथ कई सारे मैसेज आने लगते है। SMS Bombing में आपको एक साथ OTP वाले कई मैसेज आने लगते है ये SMS Flipkart, Apollo, Snapdeal, Zepto, Licious, Zomato आदि वेबसाइट के होते है। इतने सारे मैसेज एक साथ देख कर यूजर भी परेशान हो जाता है
क्या इससे फ़ोन हैक हो जाता है?
जब फ़ोन में SMS Bombing द्वारा मैसेज भेजे जाते है तो नॉर्मल डिवाइस हैंग होने लगता है इतने सारे ओटीपी वाले मैसेज एक साथ देख कर यूजर को लगता है की इसका डिवाइस हैक हो गया है लेकिन इससे डिवाइस हैक नहीं होता है। SMS Bombing निशुल्क होती है। कई वेबसाइट और ऐप ऐसी है जो आपके ये सर्विस मुफ्त उपलब्ध कराती है जिसके लिए आपको अपने फ्रेंड या फैमली का मोबाइल नंबर चाहिए होता है।
एसएमएस बॉम्बिंग से कैसे बचे
यदि आप भी SMS Bombing से बचना चाहते है तो आप एंटी एसएमएस बॉम्बर्स का इस्तेमाल कर सकते है। यह किसी सेन्डर से आने वाले ऐसे मैसेज जो तीन बार से ज्यादा आये उनको ब्लॉक कर देता है। या फिर इससे बचने के लिए यूजर को जिस कंपनी के मैसेज आ रहे है उनकी सुरक्षा टीम को भी इसकी रिपोर्ट की जा सकती है। आप चाहे तो कुछ वेबसाइट पर जा कर भी अपना नंबर प्रोटेक्ट कर सकते है। जो वेबसाइट SMS Bombing के फीचर देती है साथ ही वे नंबर प्रोटेक्शन की भी सुविधा देती है आप उस वेबसाइट की प्रोटेक्शन लिस्ट में जाकर अपना नंबर रजिस्टर कर सकते है जिसके बाद उस वेबसाइट से आपके नंबर पर बॉम्बिंग नहीं की जा सकती।
कैसे पहुंचते है हजारो की संख्या में मैसेज
SMS Bombing टूल्स कंपनियों द्वारा भेजे जाने वाले API पॉइंट्स का इस्तेमाल करते है। जिससे यूजर को लॉगिन और पासवर्ड रिसेट के सम्बंधित OTP भेजे जाते है। अटैकर इन एपीआई का फायदा उठा कर इनकी सहायता से GET/POST रिक्वेस्ट करते है। जिसके पश्चात आटोमेटिक तरीके से OTP मैसेज भेजे जाते है।