UP Kisan Karj Rahat Yojana: यूपी के किसानों का 1 लाख रूपये तक का कर्ज हो सकता है माफ, ऐसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक

यूपी किसान कर्ज राहत योजना की लिस्ट तैयारी की गई है, जिसके तहत राज्य के 86 लाख छोटे और सीमांत किसानों का एक लाख रूपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा।

Photo of author

Reported by Shivam Nanda

Published on

UP Kisan Karj Rahat Yojana Loans of up to Rs 1 lakh can be waived off for farmers of UP, check your name like this

UP Kisan Karj Rahat Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को लिए गए ऋण से राहत प्रदान करने के लिए किसान कर्ज राहत योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के तहत सरकार ने किसानों को एक लाख रूपये तक का कृषि ऋण माफ करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने यूपी किसान कर्ज राहत योजना की लिस्ट भी ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दी है, योजना के तहत कर्ज माफी के लिए जिन किसानों ने आवेदन फॉर्म भरा था वह सभी अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकेंगे। योजना के अंतर्गत वह किसान जिन्होंने 25 मार्च वर्ष 2016 से पहले कृषि ऋण लिया है, उन्हें इस योजना के तहत पात्र माना जाएगा, ऐसे सभी किसान जिनका नाम लिस्ट में शामिल होगा उन सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

यूपी किसान कर्ज राहत लिस्ट

सरकार द्वारा यूपी किसान कर्ज राहत योजना के अंतर्गत कर्ज राहत के लिए आवेदन करने वाले किसानों की हर साल लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में उन सभी किसानों का नाम दर्ज किया गया होता है, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब होने की वजह से वह कर्ज चुकाने में असमर्थ होते हैं, यानी योजना के अंतर्गत प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों को शामिल किया जाता है। इस बार भी यूपी किसान कर्ज राहत योजना की लिस्ट तैयारी की गई है, जिसके तहत राज्य के 86 लाख छोटे और सीमांत किसानों का एक लाख रूपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Healthy Warm Winter Drinks: सर्दी के मौसम में जरूर पिएं ये ड्रिंक्स, बॉडी रहेगी अंदर से गर्म

UP Kisan Karj Rahat Yojana की योग्यता शर्तें

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को इसकी निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही उनका ऋण माफी किया जाएगा, जो निम्नानुसार है।

  • किसान कर्ज राहत योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान उत्तर प्रदेश के नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक किसान कृषि कार्य में लगा हो और आय का कोई स्रोत न हो।
  • 31 मार्च, 2016 में जिन किसानों द्वारा राज्य के सहकारी बैंकों से ऋण प्राप्त किया गया है, वह योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदन करने वाले किसने के पास योजना से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।

आवश्यक दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • भूमि से संबंधित दस्तावेज
  • आईकार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर

किसान कर्ज राहत लिस्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले किसान उत्तर प्रदेश कर्ज राहत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको ऋण मोचन की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे अपने खाते का प्रकार, बैंक, जिला, ब्रांच, किसान क्रेडिट संख्या और मोबाइल नंबर आदि जानकारी भर दें।
  • जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर यूपी किसान कर्ज राहत लिस्ट खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप अपना नाम चेक कर लें।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp