काफी समय इंतज़ार करवाने के बाद टूव्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X को मार्केट में उतार दिया है। शानदार लुक और जानदार बैट्री बैकअप वाले इस ई-स्कूटर (TVS X Electric Scooter) का स्टार्टिंग प्राइस 2.5 लाख रुपए है। इस कारण से ये देश की सबसे महँगी ई-स्कूटर है। साथ ही इस स्कूटर में कुछ नए फीचर्स है जोकि इस सेगमेंट में लोगो को पहली बार ही मिल रहे है। स्कूटर की लॉन्चिंग दुबई में एक ग्लोबल इवेंट में हुई है।
कम्पनी ने 24 अगस्त से स्कूटर की बुकिंग शुरू करने की बात कही है। कम्पनी के मुताबिक भारत के 15 सिटी में स्टेपवाइज प्रोसेस में TVS X स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेंगे। कम्पनी ने स्कूटर को क्रॉसओवर मॉडल कहा है जिसके फीचर्स स्कूटर की तरह है और डिज़ाइन बाइक जैसा है। इसके एक विशेष बात यह भी है कि इसके डिस्प्ले में लाइव स्ट्रीमिंग वीडियों, वीडियो और गेमिंग का मजा ले सकते है।
TVS X स्कूटर की खास बातें
कंपनी ने स्कूटर को लेकर दावा किया है कि ये मात्र 2.6 सेकंड में ही 40 किमी की स्पीड पकड़ लेगी और इसकी अधिकतम स्पीड 105 किमी/ घंटा है। स्कूटर में 10.2 इंच का क्लस्टर डिस्प्ले भी है जोकि नेक्स्ट-जेन टीवीएस प्लेटफार्म पर चल रहा है। डिस्प्ले को इस प्रकार से सेट किया गया है कि इसमें हेल्थ से जुड़े गेम्स, लाइव वीडियों स्ट्रीमिंग एवं इंटरनेट ब्राउज़िंग जैसे काम हो सकते है। किन्तु ये सभी फीचर्स तभी चलेंगे जब स्कूटर की स्पीड 0 होगी।
TVS X : लुक और डिज़ाइन
टीवीएस का ये स्कूटर लुक और डिज़ाइन को लेकर प्रीमियम एवं स्पोर्टी दिखता है। स्कूटर को 2018 के ऑटो एक्सपो में शोकेस क्रेयॉन कॉन्सेप्ट के जैसा ही रखा है। इसका फ्रंट, रियर और साइड प्रोफाइल, सभी एंगल बहुत प्रीमियम दिखते है। स्कूटर में टीवीएस की सिग्नेचर LED हेडलाइट सहित डीआरएल और सिक्वेन्शियल साइड इंडिकेटर भी फिट है। टीवीएस डिज़ाइन को एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम पर विकसित किया है। जगह और फेसिलिटी का खास ध्यान दिया गया है।
TVS X : बैट्री और चार्जिंग का समय
टीसीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.44 kWh की बैट्री इंसटाल है और ये सेगमेंट पर आधरित है जोकि कम्पनी के ही बनाए हुए बैट्री मैनेजमेंट सिस्टम से युक्त है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट रैम एयर कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है जोकि 15 पीएस पावर एवं 40 एनएम पिक टॉर्क बनाता है।
3 kW के फ़ास्ट चार्जर के द्वारा स्कूटर की बैट्री सिर्फ 50 मिंटो में ही 50 फीसदी तक चार्ज होती है। और 950W के रेपिड पोर्टेबल चार्जर से ये बैट्री 4 घंटो में ही 80 फ़ीसदी तक चार्ज हो जाती है।
d Naukri Portal: अगर आप भी बेरोजगार हैं? तो घर बैठे सरकार के इस पोर्टल पर करें अपना रजिस्ट्रेशन
कनेक्टिविटी के फीचर्स जान लें
स्कूटर में कम्पनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा रखी है। इस प्रकार से स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते है। ब्लूटूथ का यूज गाने सुनने एवं नेविगेशन के काम में कर सकते है। इसके साथ ही रिवर्स असिस्ट, क्रूज कण्ट्रोल एवं हिल-होल्ड आदि फीचर्स मिल रहे है।
बुकिंग की जानकारी लें
जो लोग भी स्कूटर को बुक करने के इच्छुक है वो कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। बुकिंग करते समय 5,000 रुपए का अमाउंट भी डिपाजिट करना होगा। बुकिंग होने के बाद कम्पनी के द्वारा संपर्क करके आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
डिलीवरी और सब्सिडी
कम्पनी ने कहा है कि वो स्कूटर की डिलीवरी को नवंबर महीने से शुरू करने वाली है और इसकी शुरुआत बंगलुरु से होगी और उसके बाद मार्च महीने से देशभर में डिलीवरी होने लगेगी। पहले 2,000 ग्राहकों को ‘स्मार्टवॉच’ भी मिलेगी। स्कूटर पर फेम-II सब्सिडी का कोई लाभ नहीं मिल रहा है और इसके लिए 2,50,000 रुपए देने होंगे।