Travel Tips: फ्लाइट में क्या-क्या नहीं ले जा सकते हैं, ट्रैवल करने से पहले रखें इन बातों का रखें खास ध्यान

यदि आप खाने के शौकीन है और अपने साथ मीट या कोई सब्जी जैसी कोई चीज़ अपने साथ ले जा रहे है, तो एयरपोर्ट पर ये सभी चीज़ जब्त कर दी जाएगी।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Travel Tips: प्लेन में सफर करने का सपना हर व्यक्ति का होता है। यदि आप पहली बाद प्लेन में जा रहा है। तो कुछ खास नियमों और बातों को जान लेना बेहद जरुरी है। यदि आपने उन नियमों का पालन नहीं किया तो आपको भारी जुर्माना भी पड़ सकता है। अगर आप अपने सफर को सफल और आनंदमय बनाना चाहते है तो एयरपोर्ट जाने से पहले क्या -क्या नहीं ले जा सकते है इन बातों का ध्यान दीजिए।

इसे भी जानें : Affiliate Marketing: एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? क्यों इसके पीछे पड़े रहते हैं लोग, जानें

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Travel Tips: फ्लाइट में क्या-क्या नहीं ले जा सकते हैं

  • ऐसी वस्तुए जो दूसरों को नुकसान पंहुचा सकती है जैसे – पेपर स्प्रे, छड़ी, किसी भी प्रकार का औजार ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा आप रेज़र, ब्लेड, कैंची, नेल फाइलर और नेल कटर जैसे धारदार वस्तुओं को अपने पास नहीं रख सकते है।
  • कुछ ऐसे पेय पदार्थ जिन्हे आप नहीं ले जा सकते है जैसे सूखा नारियल और कच्चा साबुत नारियल नहीं ले जा सकते है। क्योकि ये ज्वलनशील पदार्थ होते है और इससे अन्य बैठे हुए व्यक्ति को परेशानी हो सकती है।
  • यदि आप खाने के शौकीन है और अपने साथ मीट या कोई सब्जी जैसी कोई चीज़ अपने साथ ले जा रहे है, तो एयरपोर्ट पर ये सभी चीज़ जब्त कर दी जाएगी।
  • कई खिलाड़ी प्लेन की यात्रा के दौरान अपने स्पोर्ट्स सामान को ले जाने का सोचते है। लेकिन प्लेन के नियमानुसार कोई भी व्यक्ति बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक, गोल्फ क्लब, स्की पोल्स, धनुष-तीर जैसे सामान को नहीं ले जा सकते है।
  • दूसरो को नुकसान पहुंचने वाली कोई भी वस्तु जैसे – लाइटर, माचिस, थिनर, पेंट जैसे जिन चीज़ों से आग लग सकती है, उन्हें आप अपने कैरी बैग या लगेज बैग में साथ में नहीं ले जा सकते।
  • किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ जैसे – दारू ,सिगरेट ,तंबाकू ,गांजा ,हीरोइन को ले जाने की अनुमति है।
  • कैरी बैग में आप अपने साथ  ड्राई फ्रूट्स ,फ्रूट्स ,सलाद ले जा सकते है। अधिक तरल वाले भोजन को आप कुछ ही मात्रा में अपने साथ ले जा सकते है।
  • कोई भी व्यक्ति अपने चेक इन बैग में शराब की बोतल (5 लीटर तक ) ले जा सकते है, लेकिन आप इन्हे अपने हैंड बैग में नहीं रख सकते है।

फ्लाइट में क्या-क्या ले जा सकते है

  1. बच्चे के लिए फ़ूड
  2. ओवरकोट
  3. एक कंबल
  4. छोटे बच्चे की दूध पिलाने की बोतल (अगर बच्चा भी साथ में है तो)
  5. दवाएं जैसे अस्थमा इनहेलर
  6. लैपटॉप
  7. (पर्श,हाथ का बैग )
  8. छोटे बच्चे को ले जाने के लिए carrying basket
  9. एक कैमरा ,दूरबीन
  10. पढ़ने की वस्तु
  11. बैसाखी ,व्हीलचेयर (दिव्यांगों के लिए )
  12. छाता (फोल्डिंग टाइप)
  13. सिख यात्रियों के लिए कृपाण 

Travel Tips: ट्रैवल करने से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान

प्लेन में यात्रा करने से पहले कई चीज़ों को ध्यान रखना बेहद जरुरी है नहीं तो आपको बहुत पछताना पड़ेगा।

संबंधित खबर nitin-gadkari-launches-first-ethanol-powered-innova

Ethnol Innova Launch : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दुनिया की पहली एथेनॉल से चलने वाले कार, जाने कार की खूबियाँ

  • कभी भी फ्लाइट में यात्रा करने के लिए अपने घर से जल्दी निकल जाएं क्योकि वहां जाने पर आपके डॉक्यूमेंट, आपके बैग और यात्री की चेकिंग की जाती है जिसमें अधिक समय लग जाता है। इसलिए आप कम से कम 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे।
  • कई लोग एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचने के चक्कर में अपनी टिकट घर पे ही भूल आते है। जिस वजह से उनकी फ्लाइट छूट जाती है। अपने टिकट का विशेष ध्यान रखें।
  • एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मी द्वारा आपके सामान को चेक किया जाएगा। एयरलाइन के अनुसार आप अधिक वजन वाले हैंड बैग और केरी बैग को नहीं ले जा सकते है। यदि आप ले जाना चाहते है तो आपको उसका अलग से पैसे देना होगा।
  • यदि आप बाहर का खाना पसंद नहीं करते है तो अपने साथ हल्का-फुल्का खाना ले जा सकते है।
  • फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठने के बाद सीट बेल्ट को लगा ले और एयरलाइन द्वारा बताएं गई आवश्यक सूचना को ध्यान पूर्वक सुनें ताकि कोई दुर्घटना होने पर आप अपना बचाव कर सके।

संबंधित खबर IRCTC Thailand Tour Package IRCTC brought the opportunity to visit Bangkok and Pattaya, stay and eat free, know how much it will cost

IRCTC Thailand Tour Package: IRCTC लेकर आया बैंकॉक और पटाया घूमने का मौका, रहना खाना होगा फ्री, जाने कितना आएगा खर्च

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp