IRCTC Thailand Tour Package: IRCTC लेकर आया बैंकॉक और पटाया घूमने का मौका, रहना खाना होगा फ्री, जाने कितना आएगा खर्च

आईआरसीटी नए साल के मौके पर 5 रात और 6 दिन का शानदार पैकेज लेकर आ रही है, इस पैकेज के जरिए आपको थाईलैंड घूमने का मौका मिलेगा।आईआरसीटीसी का यह हवाई टूर आपको जहाज में भारत से थाईलैंड ले जाएगा

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

IRCTC Thailand Tour Package: अगर आप भी विदेश घूमना चाहते हैं, तो नए साल में आपको थाईलैंड घूमने के बेहद ही बेहतर अवसर मिल रहा है। जी हाँ इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है। इस खास पैकेज में आप बहुत ही कम पैसों में विदेश की यात्रा कर सकेंगे। दरसल आईआरसीटी नए साल के मौके पर 5 रात और 6 दिन का शानदार पैकेज लेकर आ रही है, इस पैकेज के जरिए आपको थाईलैंड घूमने का मौका मिलेगा।आईआरसीटीसी का यह हवाई टूर आपको जहाज में भारत से थाईलैंड ले जाएगा, तो चलिए जानते हैं थाईलैंड टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी।

जानिए टूर पैकेज के बारे में

आईआरटीसी की और से शुरू किए जाने वाला टूर पैकेज ‘थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर’ के नाम से पेश किया जा रहा है। इस टूर पैकेज के खर्च में ही सभी जरुरी चीजें शामिल की गई है। आईआरसीटीसी के इस थाईलैंड टूर पैकेज की शुरुआत 21 जनवरी से शुरू होगी जो 26 जनवरी तक चलेगी। इस टूर के तहत यात्रियों को कोलकाता से थाईलैंड का सफर करवाया जाएगा, यानी यह टूर कोलकाता से शुरू होगी, जिसमे यात्री कोलकता से बैंकॉक जाएंगे फिर वहां से उन्हें पटाया ले जाया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Benefits of Curry Leaves for Hair: बालों की सभी समस्या करी के पत्तों से होगी दूर, जाने कैसे करें इस्तेमाल?

संबंधित खबर CG e District : छत्तीसगढ़ आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सब एक ही पोर्टल से बनाये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

CG e District : छत्तीसगढ़ आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सब एक ही पोर्टल से बनाये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

पैकेज में मिलेंगी ये जरूयर सुविधाएं

आपको बता दें आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्रियों को रहने-खाने के साथ सभी जरुरी सुविधाएं दी जाएगी। इस पैकेज में आपको आईआरसीटीसी रहने की अच्छी व्यवस्था के साथ होटल में आगे घूमने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था के साथ खाने और ब्रेकफास्ट की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा घूमने के लिए एक गाइड की भी सुविधा यात्रियों को दी जाएगी।

इतना होगा खर्च

थाईलैंड में घूमने के लिए होने वाले खर्चे की बात करें तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस पैकेज के अंतर्गत सिंगल यात्री को 54,350 रूपये और डबल यात्री के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 46,100 रूपये लगेंगे वहीं इस पैकेज के तहत तीन लोग सफर कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति को भी 46,100 रूपये देने होंगे। इसके अतिरिक्त थाईलैंड घूमने जाने के लिए अधिक जानकारी आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

संबंधित खबर Haryana Ration Card List: हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम घर बैठे ऑनलाइन

Haryana Ration Card List: हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम घर बैठे ऑनलाइन

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp