Post Office की ये स्कीम बनाएगी आपको लखपति, केवल तीन साल में मिलेंगे आपको 10 लाख रूपये

टाइम डिपॉजिट स्कीम कम समय के निवेश से मुनाफा कमाने वाली स्कीम है। जिसका लाभ लेने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट खुलवाना होगा। इस अकाउंट में आपको एक मुश्त 8 लाख 50 हजार रूपये का निवेश करना होगा।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

High Investment Return Plan: जैसा की हम सभी जानते हैं की अपनी सेविंग्स को सुरक्षित करने के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक में एफडी को बेहतर विकल्प मानते हैं क्योंकि इसमें आपकी सेविंग्स सुरक्षित रहने के साथ-साथ आपको बेहतर ब्याज दर भी प्राप्त होता है, आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जो पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें निवेश से आप तीन साल में 10 लाख रूपये का बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं, चलिए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम की पूरी जानकारी।

जाने क्या है टाइम डिपॉजिट स्कीम

टाइम डिपॉजिट स्कीम कम समय के निवेश से मुनाफा कमाने वाली स्कीम है। जिसका लाभ लेने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट खुलवाना होगा। इस अकाउंट में आपको एक मुश्त 8 लाख 50 हजार रूपये का निवेश करना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाने और उसमे एक मुश्त रकम जमा करवाने पर आपको पोस्ट ऑफिस सालाना 5.5% की दर से ब्याज देगा। जिसके अनुसार सिर्फ तीन साल बाद ही आपको स्कीम की मैच्योरिटी पर 10 लाख रूपये से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा, यानी की आपको तीन साल में 1 लाख 51 हजार रूपये का ब्याज मिलेगा। इस स्कीम में आप पैसे एक साल, दो साल, तीन साल और पाँच साल के लिए निवेश कर सकते हैं।

1000 रूपये से खुलवा सकेंगे अकाउंट

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम का लाभ लेने के लिए कोई भी 10 साल या इसे अधिक आयु का व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। जिसके लिए आपको सबसे पहले अपना खाता खुलवाने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवाना होगा।

इस स्कीम में अकाउंट खुलवाने के लिए आप 1,000 रूपये निवेश कर सकते हैं इसके लिए अधिकतम निवेश की कोई राशि तय नहीं की गई है। इस स्कीम में नाबलिक बच्चे का खाता माता-पिता की देखरेख में खुलता है।

संबंधित खबर bank-locker-rules-rbi-new-rules-for-bank-locker

लॉकर में रखे 18 लाख रुपए दीमक ने खाए, ऐसे मामले में RBI के नए नियम जाने

Personal Loan लेते समय भूल कर भी न करें ये गलती, बाद में हो सकता है पछतावा, इन सावधानियों को बरतना जरुरी

मिलेगी प्री मेच्योर विड्रॉल की सुविधा

इस स्कीम में निवेश करने पर आपको प्री मच्योर विड्रॉल की फैसिलिटी मिल जाएगी, यानी अगर आपको अचानक किसी समस्या या काम के लिए पैसे की जरूरत पड़ जाती है, तो आप मेच्योरिटी में पहले भी अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे।

लेकिन पोस्ट ऑफिस ने प्री मेच्योर विड्रॉल के लिए कुछ नियम बना रखें हैं जिसके तहत निवेश के 6 महीने के भीतर आपको निकासी की इजाजत नहीं मिलती, वहीं 6 महीने से एक साल के बीच रकम की निकासी पर आपको सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज दिया जाएगा, इसके अलावा यदि आप 2,3 और 5 से पहले खाते में पैसों की निकासी करते हैं, तो आपको कुल ब्याज में से 2% राशि काट ली जाती है।

संबंधित खबर indian-economy-will-be-in-top-3-pm

भविष्य के 4 सालो में देश विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था बनेगा, पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम गोल पूरे होंगे

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp